ShortNews in English
Acharya Mahashraman told complete development is possible by morality and spirituality. He was addressing to public of Jodhpur. Earlier he reached Jodhpur and grand welcome was given to him.
News in Hindi
अहिंसा यात्रा में 'जय जय ज्योति चरण' के नारे गूंजे, श्रद्धालु उमड़े
नैतिकता और आध्यात्म से संपूर्ण विकास संभव: आचार्य महाश्रमण
अमर नगर में आचार्य ने साधकों को 'विकास की दिशा' पर दिया उद्बोधन
जोधपुर 19 जून 2013 जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो ज्योति नाहाटा (JTN)
तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण ने बुधवार की सुबह लहरिया से विहार कर अमरनगर तक यात्रा की। जय जय ज्योति चरण और जय जय महाश्रमण की गंूज के बीच यात्रा पाल रोड स्थित भंसाली भवन से रैली के रूप में रवाना हुई, इसमें सैकड़ों लोग शामिल थे। यात्रा में सबसे आगे हाथों में पंचरंगी ध्वज व साफे के साथ सफेद परिधान पहने पुरुष और केसरिया परिधान में महिलाओं का जत्था था। रैली में कन्या मंडल की बालिकाएं पंक्तिबद्ध व उद्घोष करते चल रही थीं। महाश्रमण की पद यात्रा में अनेक साधु और साध्वियां भी शामिल थीं। यात्रा के दौरान आचार्य के नन्हे शिष्य उनकी सेवा करते नजर आए।
पद यात्रा का कई जगह स्वागत
जोधपुर 19 जून 2013 जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो
आचार्य के स्वागत में महापौर रामेश्वर दाधीच,विधायक कैलाश भंसाली, नगर निगम आयुक्त ओपी जैन, पार्षद रामसिंह सांजू, ओकार वर्मा, रोशन सांखला, मारवाड़ मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी क अध्यक्ष मोहम्मद अतीक, पार्षद शहाबुद्दीन ने स्वागत किया। अमर नगर में महाश्रमण के कार्यक्रम में आईआईटी जोधपुर के निदेशक पीके कालरा ने उनके दर्शन से प्रसन्नता महसूस की। कार्यक्रम में महाश्रमण प्रवास समिति के संयोजक बाबूलाल सिंघवी, उम्मेद मल सिंघवी, गौतम जीरावल, प्रकाश जीरावल, मुकनचंद मेहता, कैलाश राज सिंघवी, जयंतीलाल श्रीश्रीमाल, गौतम सुराणा, राजेश मोहनोत व महिला मंडल की मंजू जैन, संतोष मेहता, मंजू सुराणा, आशा सिंघवी, कन्या मंडल की रवीना चौपड़ा, सोनल सिंघवी सहित अनेक लोग शामिल हुए।
अणुव्रत पर कार्यशाला आज
जोधपुर 19 जून 2013 जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो
मुनि अक्षय प्रकाश एवं मुनि अशोक कुमार ने बताया कि अणुव्रत पर कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को होगा। इसमें 'नैतिकता,नारी उत्पीडऩ एवं निराकरण तथा नए समाज की संरचना' विषय पर चर्चा होगी। अणुव्रत समिति जोधपुर के अध्यक्ष गोविंद राज पुरोहित ने समिति के कार्यक्रमों की जानकारी दी।