ShortNews in English
Jodhpur: 22.06.2013
Mumukshu Rina Baid Welcomed People of Jodhpur. She will take Diksha on 23rd June by Acharya Mahashraman.
News in Hindi
मुमुक्षु रीना बैद का अभिनंदन
जोधपुर 22 जून 2013 जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो
आचार्य महाश्रमण द्वारा 23 जून को मुमुक्षु रीना बैद को दीक्षा दी जाएगी। शुक्रवार को समारोह में मुमुक्षु रीना बैद का बैद मेहता परिवार संगठन की ओर से अभिनंदन किया गया। अध्यक्ष मनोज मेहता ने कहा कि आध्यात्मिक संस्कार से स्वयं के आत्मकल्याण का मार्ग दीक्षा है। दीक्षा आत्मानुसंधान का भी मार्ग है। दीक्षा मार्ग है जीवन निर्माण, स्वयं पर स्वयं के अनुशासन का। मुमुक्षु रीना बैद को अभिनंदन पत्र भेंट किया गया। पूर्व अध्यक्ष निरख मेहता ने परिवार की स्वीकृति के लिए साधुवाद दिया। कार्यक्रम के दौरान मनमोहन सिंह मेहता, भीकमचंद मेहता, सचिन मेहता, मदन बैद, सुरेश बैद, नरपत मेहता, रमेश मेहता, शरद मेहता, महिमा मेहता सहित कई लोग उपस्थित थे। भीकमचंद बैद ने आभार जताया।
बैद मेहता परिवार संगठन की ओर से मुमुक्षु रीना बैद का अभिनंदन किया गया।