News in Hindi:
पूज्य गुरुदेव आचार्य भगवन्त प्रज्ञापुरुष श्री जिनकान्तिकासागरसूरीश्वरजी मसा. के शिष्य-प्रशिष्य एवं खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवन्त श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. के शिष्य पूज्य मुनिराज श्री मुक्तिसागरजी म.सा. एवं मुनिराज श्री मनीषप्रभसागरजी म.सा. की पावन निश्रा में उदयपुर स्थित श्री जिनकुशलसूरि आराधना भवन, श्री जिनदत्तसूरि दादावाड़ी में चातुर्मास महोत्सव का जबरदस्त ठाट लगा है।
इसी क्रम में दिनांक 29-8-2016 से 5 सितम्बर तक पर्युषण पर्व की आराधना उल्लास पूर्वक सम्पन्न हुई जिसमें कल्पसूत्र घर ले जाना एवं बोहराने का लाभ श्रीमती कमलाबेन - दलपतसिंहजी, गोरधनसिंहजी दोशी परिवार द्वारा लिया गया।
बारासौ सूत्र बोहराना एवं दर्शन कराने का लाभ श्रीमती रोशनदेवी भोपालसिंहजी दलाल परिवार ने लिया। श्री भगवान महावीर जन्मोत्सव पर पारणा घर ले जाना एवं रात्रि को भक्ति भावना का लाभ श्रीमती रम्भाबेन पुत्र राजकुमारजी शैलेन्द्रजी विपिनजी लोढा परिवार ने लिया । जन्मोत्सव पश्चात गोला-मिश्री की प्रभावना एवं साधर्मिक वात्सल्य का आयोजन रखा गया।
पूज्य मुनिराज श्री मुक्तिप्रभसागरजी म.सा. श्री मनीषप्रभसागरजी म.सा. की निश्रा में अठाई-तेला आदि विविध तपस्याओं में, नेमीनाथ भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव, खरतरदिवस पर सामुहिक प्रवचन में आराधकों ने उल्लास पूर्वक भाग लिया।
दिनांक 14.9.2016 से 18.9.2016 तक जिनेन्द्र भक्ति पंचाह्निका महोत्सव प्रारंभ हुआ जिसमें श्री गुरु गौतमस्वामी पूजन का लाभ श्रीमती सरोजबेन - भगवतसिंहजी सुराणा परिवार ने, पद्मावती देवी पूजन का लाभ श्रीमती सुशीला बेन - किरणमलजी सावनसुखा परिवार ने, दादागुरूदेव पूजन श्रीमती सुशीला बेन - गजेन्द्रजी भंसाली परिवार ने, मन्दिरजी में सभी प्रतिमाओं, दादागुरूदेव, सभी अधिष्ठायक देवी देवताओ के अठारह अभिषेक का लाभ श्री जैन श्वेताम्बर वासुपूज्य महाराज का मन्दिर ट्रस्ट उदयपुर ने लिया एवं अंतिम दिन सरस्वती पूजन का लाभ श्रीमती निर्मला बेन - रोशनलालजी कोठारी परिवार ने लिया। जिसमें 51 बालक बालिकाओं पूजन का लाभ लिया।
विधिविधान कराने श्री संजयभाई ककरेचा, मनासा वाले एवं संगीतकार श्री विनीत जैन द्वारा पंचाह्निका महोत्सव में पूजन कराया गया।
प्रेषक- प्रताप चेलावत, उदयपुर