Muni Jayant Kumar ji & Muni Anushasan Kumar ji met with President of India Ramnath Kovind on 1st January 2018.
नववर्ष पर भारत के राष्ट्रपति महामहिम श्री रामनाथ कोविंद जी से मुनि श्री की चर्चा-वार्ता
दिल्ली-01 जनवरी 2018
नववर्ष 2018 के प्रथम दिन के अवसर पर आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री जयंत कुमार जी एवं 'नचिकेता' मुनि श्री अनुशासन कुमार जी की भारत के राष्ट्रपति महामहिम श्री रामनाथ कोविंद जी से चर्चा-वार्ता हुई।
मुनि श्री जयंत कुमार जी ने राष्ट्रपति जी को गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमण जी द्वारा की जा रही अहिंसा यात्रा एवं वर्तमान कार्यक्रमों के बारे में बताया एवं वर्ष 2019-20 में आने वाली आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी की जन्म शताब्दी के बारे में जानकारी दी।
राष्ट्रपति जी ने मुनि द्वय से मिलकर प्रसन्नता व्यक्त की ओर पटना में राज्यपाल रहते हुए गुरुदेव से हुई भेंट को याद किया एवं आचार्य श्री को नमन निवेदन किया। राष्ट्रपति जी ने कहा- अणुव्रत नैतिक मूल्यों का महत्वपूर्ण अभियान है इससे मैं बहुत प्रभावित हूँ। मुनि श्री ने राष्ट्रपति जी को आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी द्वारा लिखित "दी फैमिली & दी नेशन" व "खोज समाधान की" पुस्तक प्रदान की।
इस अवसर पर साथ में उपस्थित दिल्ली अणुव्रत समिति के उपाध्यक्ष श्री शांतिलाल जी पटावरी एवं मंत्री श्रीमती डॉ. कुसुम जी लुनिया ने अणुव्रत पत्रिका का विशेष अंक एवं अपनी कृति "सीक्रेट ऑफ हेल्थ" पुस्तक राष्ट्रपति जी को भेंट की और नववर्ष की शुभकामनाएं दी।



