06.04.2018 ►Thane ►आगम आर्ष वाणी का वैज्ञानिक विश्लेषण समय की मांग है --प्रो. मुनिश्री महेंद्रकुमार।

Published: 06.04.2018
Updated: 28.02.2019

News in Hindi:

 ठाणे;  मंथन-  बैटल ऑफ थॉट्स  कार्यक्रम श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा ठाणे  के तत्वाधान में ठाणे के तेरापंथ भवन में रविवार को  आयोजित किया गया |  इस में सान्निध्य आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती  प्रो. मुनिश्री महेंद्रकुमारजी और मुनि श्री कमल कुमार जी   एवं सहवर्ती संत व समण सिद्धप्रज्ञजी का प्राप्त हुआ, जिसमे सैकड़ो  लोगो ने अपनी सहभागिता दर्ज करवाई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय जस्टिस हायकोर्ट विजयराज आंचलिया इस अवसर पर ने वक्तव्य में कहा- वर्तमान समय में पारिवारिक विग्रह की समस्या बहुत व्यापक है ऐसे में कोर्ट का यह उत्तरदायित्व बनता है कि वह आपसी बातचीत से समस्या को सुलझाने का प्रयास करे lकार्यक्रम के विशेष अतिथि जाने-माने समाज सेवक एवं प्रतिष्ठित भवन निर्माता श्री सुभाष जी रुणवाल  ने भी अपनी बात रखते हुए कहा की सामाजिक समरसता के लिए शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक स्तर पर कार्य करने हेतु समाज आगे बढ़ें l

 डॉ. मुनि अभिजीतुकुमारजी  ने अपने मंजे विचारों को रखते हुए कहा कि हर शब्द वाणी का प्रकम्पन है यदि उसका सही उपयोग किया जाये तो वह समस्या का समाधान कर सकता है|

 जैन स्कॉलर  प्रो. मुनिश्री महेंद्रकुमारजी  ने वैज्ञानिक आध्यात्मिक व्यक्तित्व की अवधारणा के बारे में अपने विचार रखते हुए कहा की भगवान् महावीर एक श्रेष्ठतम वैज्ञानिक थे उनके द्वारा प्रतिपादित सिद्धांतों पर वैज्ञानिक स्तर पर शोध कार्य की महती आवश्यकता हैl

 मुनिश्री कमल कुमार जी  आगमिक सन्दर्भ में व्यसन मुक्ति की व्यावहारिक व्याख्या की।  श्री पियूष नाहटा  ने कहा आगम कोई पुस्तक नहीं है अपितु वह ह्रदय का वह प्रकाश है जो साधना के पथ पर चलने से जागृत होता है।  मुनिश्री जागृत कुमारजी, मुनिश्री सिद्ध कुमार जी एवं समण सिद्धप्रज्ञजी ने आगम के सन्दर्भ प्रेरक विचार व्यक्त किये। मंच से तेरापंत समाज प्रमुख श्री ख्यालीलालजी तातेड़ ने  अतिथियों का परिचय एवं सम्मान किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ नवकार मंत्र एवं  ठाणे  महिला  मंडल  के मंगलाचरण से हुआ| ठाणे कन्या मण्डल ने सुमधुर गीतिका प्रस्तुत की। जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा ठाणे के अध्यक्ष  निर्मलकुमार श्रीश्रीमाल  ने पधारे  श्रोताओं का स्वागत किया |  
 
ठाणे की  नववधूओं ने इस अवसर पर एक रोचक परिसंवाद  प्रस्तुत किया | कार्यक्रम का संचालन  चिराग पामेचा एवं अमित कनौजिया ने किया एवं सहसंचालन  भाविन भंसाली एवं कमलेश रांका  ने किया.उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी उत्तम पीपाड़ा ने दी।  

कार्यक्रम को सफल बनाने में, स्थानीय युवा टीम के साथ युवक परिषद, महिला मंडल, कन्या मंडल की सहभागिता रही |

------पीपाड़ा उत्तमकुमार जैन

Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Jaina Sanghas
    • Shvetambar
      • Terapanth
        • Share this page on:
          Page glossary
          Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
          1. आचार्य
          2. महावीर
          3. मुक्ति
          Page statistics
          This page has been viewed 588 times.
          © 1997-2024 HereNow4U, Version 4.56
          Home
          About
          Contact us
          Disclaimer
          Social Networking

          HN4U Deutsche Version
          Today's Counter: