Posted on 20.04.2023 08:16
पूज्य आचार्य श्री 108 ज्ञेयसागर जी मुनिराज का का आचार्य पदारोहण दिवस 23 अप्रैल को एवंपूज्य मुनि श्री 108 ज्ञातसागर जी मुनिराज का दीक्षा दिवस श्री महावीर जी में आयोजन
मुरेना (मनोज नायक) जैनाचार्य श्री ज्ञेयसागर जी महाराज का आचार्य पदारोहण दिवस एवं मुनिश्री ज्ञातसागर जी महाराज का दीक्षा दिवस समारोह अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी में रविवार 23 अप्रैल को विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है ।
सृष्टि मंगलम परिवार श्रीमहावीर जी द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार परम् पूज्य सराकोद्धारक समाधिस्थ षष्ट पट्टाचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य सप्तम पट्टाचार्य श्री ज्ञेयसागर जी महाराज ससंघ मुरेना ज्ञानतीर्थ से पद विहार करते हुए अतिशय क्षेत्र महावीर जी पहुच गए हैं । वे महावीर जी में मुख्य मंदिर के सामने सृष्टि मंगलम भवन में साधनारत हैं । आचार्य संघ में ब्र. महावीर जैन भैयाजी मुरेना एवं ब्र. नवीन भैयाजी आगरा भी संघस्थ हैं ।
आचार्य श्री ज्ञेयसागर जी के तृतीय आचार्य पदारोहण दिवस एवं मुनिश्री ज्ञातसागर जी के तृतीय दीक्षा दिवस पर रविवार 23 अप्रैल को मांगलिक कार्यक्रमों के तहत प्रातः श्री जिनेन्द्र प्रभु का अभिषेक, शांतिधारा एवं पूजनादि होगी । दोपहर 01 बजे मंगलाचरण, चित्रअनावरण, दीप प्रज्ज्वलन, पाद प्रक्षालन, शास्त्र भेंट, अष्टद्रव्य से गुरुदेव का पूजन एवं प्रवचन आदि होगें ।
श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र टिकटोली के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र भण्डारी ने सभी साधर्मी बन्धुओं से अधिकाधिक संख्या में 23 अप्रैल को अतिशय क्षेत्र महावीर जी पहुचने की अपील की है ।
Photos of पूज्य षष्टम पट्टाचार्य श्री 108 ज्ञानसागर जी मुनिराजs post
Source: © Facebook
Source: © Facebook