Updated on 11.09.2023 23:29
शिवाचार्य भगवन का है ये आहवानपर्व पर्युषण में करे कुछ त्याग पच्चक्खाण
पर्व पर्युषण के आठ दिनों के लिए सरल नियम जो हम आसानी से अपने सामर्थ्य और सुविधा से करने का भाव बनाए👍👍👍
▪️नवकारसी/पोरसी/एकाशना/आयम्बिल/ उपवास करना!
▪️सचित हरी का त्याग!
▪️सम्पूर्ण जमीकंद का त्याग!
▪️सचित पानी का त्याग!
▪️ब्रह्मचर्य का पालन करना!
▪️चौदह नियम का चिंतन!
▪️एक घंटा मौन!
▪️दिन में 3 सामायिक!
▪️प्रतिदिन श्रद्धा से शास्र श्रवण करना!
▪️प्रतिक्रमण अवश्य करें!
▪️एक घंटा स्वाध्याय!
▪️ प्रतिदिन 24 / 48 मिनिट का आत्म ध्यान करें।!
▪️रात्रि भोजन त्याग!
▪️सिनेमा जाने का त्याग!
▪️जमीकंद सेवन का त्याग!
▪️हो सकें तो हरी सब्जी के सेवन का भी त्याग ( कम से कम इन आठ दिनों में तो समस्त हरी सब्जी के सेवन के त्याग कर समस्त वनस्पति काय को अभयदान दे)!
▪️रात्रि में तिविहार या चौविहार!
▪️टी.वी. देखने का त्याग!
▪️घर में झगड़ा हो ऐसी कलह युक्त बातें करने का त्याग!
▪️सौंदर्य प्रसाधनों के उपयोग का त्याग!
▪️आवश्यकता से कम खाकर उनोदरी तप करना!
▪️पूरे दिवस में केवल 15 द्रव्य ही ग्रहण करना(दवाई पानी का आगार)!
▪️सचित्त वस्तु खाने का त्याग!
▪️होटल में खाना खाने का त्याग!
▪️जहाँ तक हो सके झूठ बोलने से बचे!
▪️ताश आदि खेलने का त्याग!
▪️शहर से बाहर घुमने जाने का त्याग!
▪️मिठाई खाने का त्याग!
▪️अनावश्यक वाहन के उपयोग का त्याग!
▪️किसी के भोज में जाने का त्याग!
▪️हो सकें तो अठाई की तपस्या हो या तेला हो या कुछ ओर करें और यदि हो सकें तो तपस्या में पौषध करने से वंचित नहीं रहे!
▪️whatsapp,facebook आदि पर अनावश्यक विकार जाग्रत करने वाली बातचीत करने का त्याग और अश्लील चुटकुले या सन्देश या विडियो या ऑडियो भेजने का त्याग!
▪️होने वाली धार्मिक प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने ज्ञान की अभिवृद्धि करें!
▪️संवत्सरी के दिन व्यापार का अवकाश रहे और नौकरी करने वाले भी एक दिन का अवकाश ले लेवें!
▪️संवत्सरी को हो सकें तो चौविहार उपवास, अन्यथा तिविहार उपवास करना!
▪️गरम या धोवन पानी का ही उपयोग करना!
▪️ आठ दिन जुते चप्पल का त्याग!
पर्व दिवसों में उपरोक्त त्याग प्रत्याख्यान या नियम करके कर्म निर्जरा में सहभागी बने।
मैसेज को फॉरवर्ड कर धर्म दलाली कमाए।
Updated on 11.09.2023 14:49
पर्व पर्युषण पर विशेष प्रेरणाशिवाचार्य आध्यात्मिक वर्षावास में पर्युषण महापर्व का सीधा प्रसारण अवध संगरीला से
दिनांक 12 सितंबर मंगलवार से 19 सितंबर 2023 मंगलवार
आचार्य सम्राट पूज्य डॉ श्री शिवमुनि जी म. सा. के मंगलमय सान्निध्य में इस वर्ष घर बैठे भी श्री अंतकृत दशांग सूत्र श्री कल्पसूत्र का वांचन, आत्मज्ञानी सद्गुरु की मंगल वाणी एवं आत्मध्यान के प्रयोग का लाभ ले सकते हैं।
सूत्र वांचन, प्रवचन एवं आत्म ध्यान का सीधा प्रसारण जैनाचार्यजी यूट्यूब चैनल, आचार्य शिवमुनि फेसबुक पेज एवं जैनाचार्य वेबसाइट पर होगा। कार्यक्रम का प्रसारण देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
www.youtube.com/jainacharyaji
www.facebook.com/shivmuni
www.jainacharya.org/live
♦️ कार्यक्रम निम्नानुसार होगा ♦️
प्रार्थना भक्तामर आदि प्रातः 6.20 से 6.50 तक
(श्री निशांत मुनि जी द्वारा)
-------------------------------------
आत्म ध्यान प्रयोग
(वीतराग साधिका निशाजी द्वारा)
प्रातः 6.50 से 8 बजे तक
-------------------------------------
श्री अन्तकृतदशांग सूत्र वांचन
(श्री शुभम मुनि जी द्वारा)
प्रातः 8.15 बजे से 9.30 बजे तक
-------------------------------------
शिवाचार्य वाणी प्रातः 9.30 से 10.15 बजे तक
प्रातः 10:15 बजे से प्रत्याख्यान, ध्यान एवं मंगल पाठ।
-------------------------------------
दोपहर 3 से 4 तक श्री कल्पसूत्र वांचन
(श्री शमित मुनि जी द्वारा)
-------------------------------------
दोपहर 4 से 5 बजे तक सामूहिक सस्वर महामंत्र नवकार जाप, ध्यान मंगलपाठ
सायंकाल सूर्यास्त से प्रतिक्रमण
-------------------------------------
दिनांक 19 सितंबर 2023 को संवत्सरी महापर्व पर अधिक से अधिक पौषध करने का भाव रखें।
दिनांक 20 सितम्बर 2023 बुधवार प्रातः 8 से 8.30 शिवाचार्य श्री जी द्वारा क्षमापना पर मंगल संदेश ध्यान एवं मंगल पाठ।
🔸सभी पर्वाधिराज की आराधना तप त्याग से करें। जितना हो सके यथाशक्ति दान, शील, तप, भावना की आराधना करें।
🔸पर्वाधिराज महापर्व पर्युषण में अधिक से अधिक नमस्कार महामंत्र जाप, सामायिक, संवर, पौषध, प्रतिक्रमण, आत्म ध्यान, कायोत्सर्ग, तपस्या का भाव रखें। रात्रि भोजन त्याग, सचित व जमीकंद का त्याग, विगयत्याग, शील पालन आदि की उत्कृष्ट आराधना करें।
आयोजक
शिवाचार्य आत्म ध्यान फाउण्डेशन
#JainAcharya #AcharyaShivMuni #Paryushan #JainParyushan #Jainism #JainPrinciples #Samvatsari2023 #Paryushan2023
Posted on 11.09.2023 08:35
सम्यक्त्व पराक्रम प्रवचन माला, आत्म विकास के सूत्र, विषयों से विरक्ति ! पर विशेष आध्यात्मिक बोध 11-09-2023आत्मज्ञानी सदगुरुदेव युगप्रधान आचार्य सम्राट पूज्य श्री शिवमुनि जी म. सा. एवं प्रमुखमंत्री श्री शिरीष मुनि जी म. सा. द्वारा
प्रतिदिन प्रातः 9.30 बजे से स्वाध्याय के अंतर्गत सम्यक्त्व पराक्रम प्रवचन माला
आत्म विकास के सूत्र पर विशेष आध्यात्मिक बोध सुनने हेतु
आप सभी आत्म भवन, अवध संगरीला, बलेश्वर, सूरत (गुजरात) मे सादर आमंत्रित है।
जिसका सीधा प्रसारण
( Live Telecast) www.youtube.com/jainacharyaji
www.facebook.Com/shivmuni
पर होगा। आप भी लाभ ले औरों को भी प्रेरित करें।
आचार्य सम्राट पूज्य श्री शिवमुनि जी महाराज से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए सोशल मीडिया से जुड़े।
WhatsApp -
whatsapp.jainacharya.org
Facebook -
https://www.facebook.com/shivmuni
Twitter -
https://twitter.com/jainacharya
Instagram -
http://instagram.com/acharyashivmuniji
YouTube -
https://www.youtube.com/c/jainacharyaji
Blogger - http://acharyashivmuni.blogspot.com
Website - www.jainacharya.org
E-mails -
Contact - 9350111542
विषयों से विरक्ति ! पर विशेष आध्यात्मिक बोध 11-09-2023