Updated on 01.04.2024 18:03
वर्षीतप प्रारंभ करने का दिन 2 अप्रैल 2024 भगवान आदिनाथ का जन्म एवं दीक्षा कल्याणक - चैत्र कृष्णा अष्टमीश्रमण संघीय चतुर्थ पट्टधर, तपसूर्य, युगप्रधान आचार्य सम्राट पूज्य श्री शिवमुनि जी म.सा. दीर्घकाल से वर्षीतप की आराधना में संलग्न है। यह आम धारणा है कि वर्षीतप प्रांरभ करने वाले अक्षय तृतीया के दिन से वर्षीतप प्रारंभ करते है। परन्तु जिनको भी वर्षीतप प्रारंभ करना है वो विधिनुसार प्रभु ऋषभदेव की भांति उन्ही के दीक्षा कल्याणक वाले दिन से ही वर्षीतप प्रारंभ करे। आने वाली 2 अप्रैल को प्रभु आदिनाथ का दीक्षा कल्याणक है। आप सभी इस दिन से वर्षीतप प्रारंभ कर सकते है। वर्षीतप में अपने शारीरिक सामर्थ्य के अनुसार एक दिन उपवास, आयंबिल, एकासन और दूसरे दिन पारणा इस प्रकार तप की आराधना कर सकते है। तप सूर्य शिवाचार्य श्री जी प्रेरणा से अनेक साधु-साध्वी एवं श्रावक-श्राविकाओं ने वर्षीतप प्रारंभ किया है। हमारी हार्दिक प्रेरणा है कि आप भी अपने कदम तपस्या के क्षेत्र में आगे बढ़ाये।
श्रमण संघीय चतुर्थ पट्टधर, तपसूर्य, युगप्रधान आचार्य सम्राट पूज्य श्री शिवमुनि जी म.सा. के सान्निध्य में अक्षय तृतीया वर्षीतप पारणा महोत्सव दिनांक 10 मई 2024 को शिवाचार्य आत्म ध्यान फाउण्डेशन के तत्वावधान में श्री लब्धि पार्श्वनाथ जैन तीर्थ धाम बलेश्वर, सूरत, गुजरात में होने जा रहा है। हम आचार्य भगवन् के इस दीर्घ एकांतर तप की सुखसाता पूछते हुए हार्दिक मंगल कामना करते है कि आपने जिस भाव से यह तप प्रारंभ किया था वह मोक्ष लक्ष्य आपको शीघ्र प्राप्त हो। आपकी तपस्या निर्विघ्न रूप से आगे बढ़े। आपके इस तप में आपका शरीर सहयोगी बनें। आपका मंगल आशिर्वाद हम सभी को प्राप्त हो।
जो साधु-साध्वी, श्रावक-श्राविका भगवन से प्रेरणा पाकर यह तप कर रहे है उनके वर्षीतप की भी हार्दिक सुखसाता पूछते है तथा मंगल कामना करते है की उनका तप कर्म-निर्जरा के मार्ग पर अग्रसर हो।
एक मंगल प्रेरणा आप सभी भगवन् के इस तप की अनुमोदना करते हुए तप के मार्ग पर अग्रसर हो।
वर्षीतप कब से प्रारंभ करें - चैत्र कृष्णा अष्टमी 2 अप्रैल 2024 मंगलवार
वर्षीतप में क्या करें - एक दिन उपवास, आयम्बिल, नीवी, एकासन, आदि अपनी शक्ति अनुसार करें। दूसरे दिन पारणा करे। पारणे में बीयासन भी कर सकते है और खुला भी रख सकते है।
प्रतिदिन की आराधना
श्री आदिनाथाय नमः की 21 माला, 27 लोगस्स का कायोत्सर्ग, प्रातः एवं सायंकाल सामायिक एवं प्रतिक्रमण करें। ब्रह्मचर्य-पालन (तपस्या के दिन तो अवश्य ही करें) हो सके तो करें। गुरू वंदन, गुरू दर्शन करें। प्रतिदिन स्वाध्याय, दान, ध्यान, भेद-विज्ञान आदि धर्माराधना अवश्य करें।
वर्षीतप का लाभ- वर्षी तप करने से, स्वाद, रस, आहार, शरीर, आयुष्य आदि के प्रति रस रति राग घटता है। स्वाध्याय, अनुप्रेक्षा आत्मा आदि में विघ्न घटते हैं। तन्मयता दीर्घकाल तक बढ़ती है। वर्ष के सभी मास, पक्ष, तिथियाँ सफल बन जाते हैं। यह भव शांति समाधिमय बीतता है। परभव सभी सुखों से पूर्ण मिलता है। पर्यवसान मोक्ष निकट बनता है।
वर्षीतप की पूर्ति - तेरह माह के बाद अक्षय तृतीया के दिन भगवान ऋषभदेव प्रभु के गुणगान एवं वर्षीतप की आलोचना के बाद इक्षुरस/मिश्री के पानी/गुड़ के पानी से एक स्थान या एकाशन युक्त पारणा करें।
जो वर्षीतप नहीं कर सकते है वे आगामी एक वर्ष के लिए निम्न रूप से तप के मार्ग पर अग्रसर हो सकते हैं।
1- 12 तप में से कोई भी तप अवश्य करें।
2- अपनी एक मनपंसद वस्तु का 1 वर्ष के लिए त्याग करें।
3- 1 वर्ष के लिए प्रतिदिन नवकारसी, पोरसी, डेढ़ पोरसी, दो पोरसी आदि का संकल्प लें।
4- प्रतिदिन 2 समय एक स्थान पर बैठकर भोजन यानि बियासना करें।
5- प्रतिदिन या एक दिन छोड़कर एक दिन 1 समय एक स्थान पर बैठकर भोजन यानि एकासना करें।
6- जो भी एकासन आयम्बिल नीवी उपवास आदि का वर्षीतप कर सकते है वे प्रारंभ करें।
7- आज के दिन अपनी बुरी आदत को त्यागे।
8- जो उपरोक्त कोई भी तप न कर सके वह अंतर तप भेद-ज्ञान, ध्यान साधना, कायोत्सर्ग, आत्मरमण को अपनायें। देहासक्ति छोड़कर कर्म-निर्जरा का मार्ग अपनाये।
आओं भगवान आदिनाथ के दीक्षा कल्याणक के दिन को यादगार दिन बनाएं। आत्म कल्याण के लिए आत्म ज्ञानी सद्गुरू शिवाचार्य श्री जी के पद्चिन्हों का अनुगमन करें।
Posted on 31.03.2024 07:40
शिवाचार्य सान्निध्य में अक्षय तृतीया वर्षीतप पारणा महोत्सवश्रमण संघीय चतुर्थ पट्टधर आचार्य सम्राट पूज्य श्री शिवमुनि जी म.सा आदि ठाणा 8 के पावन सानिध्य में भव्यातिभव्य अक्षय तृतीया वर्षीतप पारणा महोत्सव का आयोजन शिवाचार्य आत्म ध्यान फाउण्डेशन के तत्वावधान में दिनांक 10 मई 2024 को श्री लब्धि पार्श्वनाथ जैन तीर्थ धाम, गांव बलेश्वर, जिला सूरत, गुजरात में होने जा रहा है।
सभी वर्षीतप आराधक तपस्वी भाई-बहनों से निवेदन है कि वे अपना नाम निम्न लिंक पर अवश्य रजिस्टर करें।
https://jainacharya.org/varshitapparna/
तथा निम्न नम्बर पर सूचना प्रदान करें।
धर्मेंद्र
9374012111
सुभाष
9350111542
कार्यक्रम स्थल
🏠 श्री लब्धि पार्श्वनाथ जैन तीर्थ धाम, Opp. अवध शंगरीला, Nr. कड़ोदरा, गांव बलेश्वर, तालुका पलसाना, Nh 8,
Dist. सूरत (गुजरात)
आयोजक
शिवाचार्य आत्म ध्यान फाउण्डेशन
सहयोगी संस्थाएं
श्री ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस
श्री अखिल भारतवर्षीय श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन श्रमण संघीय श्रावक समिति
एवं
सूरत शहर के सभी श्रावक संघ
आचार्य सम्राट पूज्य श्री शिवमुनि जी महाराज से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए सोशल मीडिया से जुड़े।
WhatsApp -
whatsapp.jainacharya.org
Facebook - https://www.facebook.com/shivmuni
Twitter -
https://twitter.com/jainacharya
Instagram -
http://instagram.com/acharyashivmuniji
YouTube -
https://www.youtube.com/c/jainacharyaji
Blogger - http://acharyashivmuni.blogspot.com
Website - www.jainacharya.org
E-mails -
Contact - 9350111542
#ShivacharyaAkshayTritiyaParanaMahotsav #shivmuni #acharyashivmuni #JainAcharya
Source: © Facebook