Updated on 04.02.2025 06:16
*विहार - प्रवास**दिनांक 04 फरवरी 2025, मंगलवार*
संकलन : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ (ABTYP JTN)
https://www.facebook.com/jainterapanthnews1/
================
=======
*पूज्य गुरुदेव युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी अपनी धवल वाहिनी सह VBC वाड़ी, RTO सर्कल , भुज (गुजरात) बिराज रहे है।*
*लोकेशन पर जाने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।*
https://maps.app.goo.gl/2ZRrAUqdjgG2CNBx8
*साध्वीप्रमुखा श्री जी आदि साध्वीवृन्द राजगोर समाज वाड़ी, RTO सर्कल के पास, भुज बिराज रहे है।*
*लोकेशन के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें।*
https://maps.app.goo.gl/WQpduaRy8rb1zHfY9
*सेवा केंद्र*
◆ डॉ मुनिश्री विनोद कुमारजी आदि मुनिवृन्द छापर सेवा केंद्र, छापर में बिराज रहे है।
◆ मुनिश्री रणजीत कुमारजी आदि मुनिवृन्द जैन विश्व भारती सेवा केंद्र, लाडनूं में बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री कुन्थु श्री जी आदि ठाणा-8 मालू भवन (सेवा केंद्र), श्रीडूंगरगढ़ बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री कार्तिक यशा जी आदि साध्वीवृन्द, बीदासर समाधी केंद्र (सेवा केंद्र), बीदासर बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री चरितार्थ प्रभा जी आदि ठाणा - 5 एवं
◆ साध्वीश्री प्रांजल प्रभा जी आदि ठाणा 4 साध्वियों के सेवा केंद्र, शांति निकेतन, गंगाशहर में बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री प्रमिला कुमारी जी आदि ठाणा 6 साध्वियों के सेवा केंद्र, लाडनूं में बिराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री सरोजकुमारी जी आदि ठाणा 5 तुलसी सेवा केंद्र, मॉडल टाउन, हिसार बिराज रहे है।
*राजस्थान प्रान्त*
◆ बहुश्रुत मुनिश्री उदितकुमार जी स्वामी आदि ठाणा-3 , तेरापंथ भवन, नाईयों की तलाई, उदयपुर बिराज रहे है।
संपर्क :- 9983478999
◆ शासनश्री मुनिश्री मणिलाल जी स्वामी,
◆ शासनश्री मुनिश्री मुनिव्रत जी स्वामी
◆ मुनिश्री धर्मेश कुमार जी आदि ठाणा-6, सिरियारी में विराज रहे है।
◆ शासनश्री मुनिश्री रविंद्र कुमार जी आदि ठाणा 2 ऋषिराय धाम, रावलिया कलां (सेरा प्रांत) में बिराज रहे है।
संपर्क :- 9799470571
◆ शासनश्री मुनिश्री सुरेश कुमार जी ठाणा 3 एवं
◆ मुनिश्री मुनि सुब्रत कुमार जी ठाणा 3 तेरापंथ भवन, नाईयों की तलाई, उदयपुर बिराज रहे है।
◆ मुनिश्री जम्बू कुमार जी स्वामी आदि 3 ठाणा 2 तेरापंथ भवन, चाड़वास बिराज रहे है l
◆ मुनिश्री तत्वरूचि जी "तरुण" आदि ठाणा-2 भिक्षु साधना केंद्र, श्याम नगर, जयपुर बिराज रहे है।
संपर्क :- 7877616499
◆ मुनिश्री देवेंद्र कुमार जी आदि ठाणा- 2 तेरापंथ भवन धौलिया नोहरा श्रीडूंगरगढ़ में विराज रहे हैं।
◆ मुनिश्री संजय कुमार जी स्वामी ठाणा-2 एवं
◆ मुनिश्री प्रसन्न कुमार जी स्वामी ठाणा-2 नया बाजार सभा भवन कांकरोली में बिराज रहे हैं।
◆ मुनिश्री यशवंत कुमार जी आदि ठाणा-2, तेरापंथ भवन, असाड़ा में विराज रहे है।
संपर्क :- 9265581445
◆ शासन गौरव "बहुश्रुत" साध्वीश्री राजीमती जी आदि ठाणा-8 तेरापंथ भवन, नोखा में विराज रहे है।
◆ शासन गौरव बहुश्रुत साध्वीश्री कनकश्री जी आदि ठाणा-6 अणुविभा केंद्र, मालवीयनगर जयपुर में विराज रहे है।
संपर्क :- 9326997349
◆ शासनश्री साध्वीश्री विनयश्री जी आदि ठाणा-3, मंत्री मुनि सुमेर स्मृति स्थल, मालवीयनगर, जयपुर में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री मंगलप्रभा जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, विद्याधर नगर जयपुर में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री विद्यावती जी "प्रथम" ठाणा-4, सेठिया अतिथि भवन, सादुलपुर में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री मानकुमारीजी आदि ठाणा -7 एवं
◆ डॉ साध्वीश्री परमप्रभा जी आदि ठाणा-3 तेरापंथ भवन, राजलदेसर में विराज रहे हैं।
◆ शासनश्री साध्वीश्री जसवती जी आदि ठाणा-4 तेरापंथ भवन, आसीन्द मे बिराज रहे हे।
◆ साध्वीश्री कमलप्रभा जी आदि ठाणा-5, तेरापंथ भवन, छोटी खाटू में विराज रहे है।
◆ साध्वी श्री शांताकुमारी जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, किशनगढ़ में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री संयमश्री जी ठाणा 5 तेरापंथ भवन, उदासर में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री शशिरेखा जी आदि ठाणा 5 तेरापंथ भवन, भीनासर में विराज रहे है।
संपर्क :- 9828423853
◆ शासनश्री साध्वीश्री सत्यप्रभा जी ठाणा-4 तेरापंथ भवन, सदर बाजार, बालोतरा विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री विशदपज्ञा ठाणा 4 एवं
◆ साध्वीश्री मंजु प्रभाजी ठाणा 6 दुगड़ भवन, बीकानेर बिराज रहे है।
संपर्क :- 9216450513
◆ साध्वीश्री गुप्तिप्रभा जी आदि ठाणा-4, बोरावड़ में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री रतिप्रभा जी आदि ठाणा-4 पुराणा ओसवाल भवन, मेन बाजार, जसोल में बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री सुप्रभा जी आदि ठाणा 5,
◆ साध्वीश्री मंजू यशा जी आदि ठाणा-4,
◆ साध्वीश्री लब्धि यशा जी आदि ठाणा 3 तेरापंथ भवन, सुजानगढ़ में विराज रहे है।
संपर्क :- 9082928497
◆ साध्वीश्री कीर्तिलता जी ठाणा - 4 तेरापंथ भवन, राजाजी का करेड़ा विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री उज्जवल प्रभा जी ठाणा-4 तेरापंथ सभा भवन, चित्तौड़गढ़ में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9351715288
*गुजरात प्रांत*
◆ मुनिश्री धर्मरुचिजी आदि ठाणा - 5 एवं
◆ मुनिश्री डॉ.मदनकुमारजी आदि ठाणा-2, तेरापंथ भवन, शाहीबाग विराज रहे हैं।
संपर्क :- 7742645219
◆ मुनिश्री कोमलकुमार जी आदि ठाणा-2, तेरापंथ भवन, कारेलीबाग, वडोदरा बिराज रहे है।
संपर्क :- 9376215410
◆ साध्वीश्री रामकुमारी जी आदि ठाणा -5 तेरापंथ भवन, कांकरिया, मणिनगर विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री सरस्वतीजी आदि ठाणा- 5 एवं
◆ साध्वीश्री पुनितप्रभाजी आदि ठाणा - 2 अर्हम कुंज, तेरापंथ भवन के पास, शाहीबाग अहमदाबाद में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री हिमश्रीजी आदि ठाणा - 5 एवं
◆ साध्वीश्री प्रसन्नयशाजी आदि ठाणा- 3
भिक्षु निलयम जुली बंगलो, शाहीबाग अहमदाबाद में विराज रहे है।
संपर्क :- 9166672474
◆ साध्वीश्री त्रिशला कुमारी जी आदि ठाणा -5 तेरापंथ भवन, पश्चिम अहमदाबाद में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री विमलप्रज्ञाजी ठाणा-4 एवं
◆ शासनश्री साध्वीश्री मधुबलाजी आदि ठाणा - 5 तेरापंथ भवन, सिटीलाइट, सूरत में विराज रहे हैं।
◆ शासश्री साध्वीश्री जिनप्रभा जी आदि ठाणा-5, तेरापंथ भवन, पर्वत पाटिया बिराज रहे है।
संपर्क :- 7728882432
◆ साध्वीश्री पंकज श्री जी आदि ठाणा 4, तेरापंथ भवन, दाहोद में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री राकेश कुमारी जी आदि ठाणा-4, नीलम बंगलो, गुंजन, महावीर रेसीडेंसी के पास, हितार्थ सोसायटी के सामने, वापी में विराज रहे है।
संपर्क :- 7972375908
*महाराष्ट्र प्रान्त*
◆ मुनिश्री कुलदीप कुमार जी आदि ठाणा-2, तेरापंथ भवन, ठाकुर कॉम्प्लेक्स, कांदिवली (पूर्व) मुंबई में विराज रहे है।
संपर्क :- 8866350619
◆ डॉ मुनिश्री आलोक कुमार जी आदि ठाणा-2, तेरापंथ भवन, देविशा रोड, पालघर में विराज रहे है।
संपर्क :- 7498315510
◆ मुनिश्री अर्हत कुमार जी ठाणा -3 नेशनल हाई स्कूल के सामने खामगांव विराज रहे है।
संपर्क :- 9422881530
◆ मुनिश्री विनीत कुमार जी एवं
◆ मुनिश्री आकाश कुमार जी आदि ठाणा-4, श्री महावीर जी कोठारी के निवास स्थान, महावीर अपार्टमेंट, एम जी रोड, रोहिदास नगर, महाड पर विराज रहे है।
संपर्क :- 6378404756
◆ शासनश्री साध्वीश्री विद्यावती जी "द्वितीय" आदि ठाणा-5, तेरापंथ भवन, सन टावर, पहला माला,परेल भोईवाड़ा, दादर (पूर्व) में विराज रहे है।
संपर्क :- 7010865763
◆ साध्वीश्री मंगलप्रज्ञा जी आदि ठाणा-6, प्लाट न. 203, प्रगति आइकॉन, शिवाजी टेक्निकल स्कूल के पास, पतंगनगर, घाटकोपर (पुर्व) मुंबई में विराज रहे है।
संपर्क :- 8309314284
*कर्नाटक प्रांत*
◆ मुनिश्री मोहजीत कुमार जी आदि ठाणा-3 अर्हम भवन, विजयनगर बैंगलोर में विराज रहे है।
संपर्क :- 9664413522
◆ डॉ मुनिश्री पुलकित कुमार जी आदि ठाणा-2 तेरापंथ भवन, बेलगांव गली, मैसूर स्टोर के पास, तुलसी मार्ग, मेन मार्केट, हुबली पधारेंगे।
संपर्क :- 9104006286
◆ साध्वीश्री पावनप्रभाजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, मैसूर बिराज रहे है।
संपर्क :- 6377377427
◆ साध्वीश्री संयमलता जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, चिक्कमगलूर बिराज रहे है
संपर्क :- 8197614107
◆ साध्वीश्री सोमयशा जी आदि ठाणा-3, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा भवन, चित्रदुर्गा बिराज रहे है।
संपर्क :- 9601420513
◆ साध्वीश्री उदितयशा जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, हासन बिराज रहे है।
संपर्क :- 8866683711
*तमिलनाडु प्रांत*
◆ मुनिश्री दीपकुमारजी आदि ठाणा-2 श्री महावीर भवन, तिरुवन्नामलाई विराज रहे हैl
संपर्क :- 9549117693
◆ मुनिश्री रश्मि कुमार जी आदि ठाणा - 2 श्री राजेशजी सेठिया , एम . पी. रेजिडेंसी, प्रथम तल्ला, कुम्भकोणम में विराज रहे है।
संपर्क :- 9082769175
*मध्यप्रदेश प्रान्त*
◆ डॉ मुनिश्री अभिजित कुमारजी आदि ठाणा 2 प्रातः 6:51 पर कमल जी कोठरी के निवास स्थान, आगर से विहार करके
श्री त्रिमूर्ति दिगंबर जैन मंदिर, मेन रोड, सूसनेर पधारेंगे।
संपर्क :- 8291669704
◆ साध्वीश्री प्रबलयशा जी आदि ठाणा 3 तेरापंथ भवन, पेटलावद विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री उर्मिला कुमारी जी आदि ठाणा-4 एवं
◆ साध्वीश्री रचना श्री जी आदि ठाणा -4 जावद विराज रहे है।
संपर्क :- 9511341081
*पश्चिम बंगाल प्रांत*
◆ मुनिश्री रमेश कुमार जी ठाणा 2 तेरापंथ भवन, सिलीगुड़ी बिराज रहे है।
संपर्क :- 7000790899
◆ मुनिश्री आनंद कुमार जी "कालू" आदि ठाणा-2 तेरापंथ भवन, इस्लामपुर में विराज रहे है।
संपर्क :- 7878163667
*असम प्रांत*
◆ डॉ मुनिश्री ज्ञानेंद्र कुमार जी ठाणा 2 तेरापंथ भवन, धुबड़ी विराज रहे है।
◆ मुनिश्री प्रशांत कुमार जी ठाणा 2 तेरापंथ भवन, जोरहाट में विराज रहे है।
संपर्क :- 6367185545
*दिल्ली प्रांत*
◆ शासनश्री साध्वीश्री संघमित्रा जी आदि-5, गोयल श्रद्धा निवास, सी-14, ग्रीन पार्क मेन, दिल्ली में विराज रहे है।
संपर्क :- 8696807573
◆ शासनश्री साध्वीश्री सुब्रता जी आदि ठाणा-4, आध्यात्मिक साधना केंद्र छतरपुर दिल्ली में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 7289990312
◆ डॉ साध्वीश्री कुंदनरेखा जी आदि ठाणा-3, अणुव्रत भवन, डी डी यू मार्ग दिल्ली में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9971737081
◆ साध्वीश्री लब्धिप्रभा जी आदि ठाणा-3, तेरापंथ भवन, सेक्टर-5, रोहिणी दिल्ली में विराज रहे है।
संपर्क :- 8209531985
*हरियाणा प्रान्त*
◆ शासनश्री मुनिश्री विमल कुमार जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, डी2/13, सेक्टर-10, डी एल एफ, फरीदाबाद में विराज रहे है।
संपर्क :- 8837617762
*पंजाब प्रान्त*
◆ शासनश्री साध्वीश्री कनक श्री जी (राजगढ़) ठाणा 4, तेरापंथ भवन, सुनाम में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9198274240
◆ साध्वीश्री कनक रेखा जी ठाणा 4, लुधियाना में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9664154619
◆ साध्वीश्री प्रतिभा श्री जी ठाणा 4, तेरापंथ भवन, भिखी में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9569803168
A=====================
*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*
*नोट : प्रवास स्थल में अपेक्षानुसार परिवर्तन संभावित है।*
=======================
Jain Terapanth News, Media wing of ABTYP, posts religious news, pravachans of H.H. Acharya Mahashrama
*अंक 034/2025, 3 फरवरी, पृष्ठ ~17*
जैन संस्कार विधि के बढ़ते चरण : दालखोला, बंगाल
161 वाँ मर्यादा महोत्सव : मैसूर
161 वें मर्यादा महोत्सव का भव्य कार्यक्रम : लुधियाना
161 वें मर्यादा महोत्सव के दूसरे दिन का आयोजन : टॉलीगंज
विजयनगर; बैंगलोर द्वारा 161वें मर्यादा महोत्सव
तेममं राजाजीनगर द्वारा निःशुल्क कैंसर जांच शिविर
161 वां मर्यादा महोत्सव का आयोजन : पालघर
ज्ञानशाला मे 161 वां मर्यादा महोत्सव का आयोजन : इचलकरंजी
कैंसर अवेयरनेस कैंप का आयोजन : तेममं कोयंबटूर
161 वें मर्यादा महोत्सव का भव्य कार्यक्रम: कांदिवली
माणक गणि जॉन का Brain Buzz क्विज कम्पिटिशन का हुआ आयोजन: कांदिवली
टीपीएफ बेंगलुरु वेस्ट ने "ReKonnect" पहल का शुभारंभ
जैन संस्कार विधि से पाणिग्रहण संस्कार : तेयुप साउथ हावड़ा
161 वें मर्यादा महोत्सव का भव्य कार्यक्रम : कडलूर
टीपीएफ दिल्ली द्वारा करियर काउंसिलिंग का आयोजन, बच्चों को विभिन्न कोर्सेस की जानकारी दी गई
नेत्रदान : तेयुप चेन्नई
*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*
Photos of Jain Terapanth News post
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Updated on 03.02.2025 13:43
📜 *"तेरापंथ धर्मसंघ का महाकुंभ 161 वाँ मर्यादा महोत्सव" - भुज (कच्छ)- द्वितीय दिवस*🌀 *केंद्रीय संस्थाओं द्वारा प्रस्तुति के क्रम में संस्था शिरोमणि तेरापंथी महासभा, अभातेयुप, टीपीएफ, जैन विश्व भारती - लाडनूँ , अणुविभा के अध्यक्षों द्वारा संस्थाओं की गतिविधियों की दी प्रस्तुति के पश्चात विकास परिषद सदस्य श्री पदमचंदजी पटावरी ने प्रस्तुत की अपनी भावाभिव्यक्ति*
📲 प्रस्तुति : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
_दिनांक - 03 फरवरी 2025_
Source: © Facebook
🗞️ *_अखिल भारतीय तेरापंथ टाइम्स_* 📰
*3 जनवरी से 9 फरवरी 2025*
https://online.fliphtml5.com/kneeu/yuwg/
✍️ *अंक 18 में पढ़ें :*
🔸 *अनुशासन से संभव है विकास : आचार्य श्री महाश्रमण* <1>
🔹 *भावों की शुद्धता से जीवन को करें उज्ज्वल : आचार्य श्री महाश्रमण* <2>
🔸 *मर्यादा महोत्सव पर विशेष आलेख एवं गीत* <4-6>
🔹 *जन्मभूमि में स्वागत समारोह* <7>
🔸 *नियति और पुरुषार्थ का समन्वय* <9>
🔹 *ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा का आयोजन* <10>
🔸 *संवाद जैन तेरापंथ न्यूज से* <11>
🔹 *बोलती किताब : भीतर है अनंत शक्ति का स्रोत* <13>
🔸 *चित्त को मैत्री भाव से भावित करना है कल्याणकारी : आचार्य श्री महाश्रमण* <14>
🔹 *कर्मों का खेल तय करता है जीवन की दिशा: आचार्य श्री महाश्रमण* <15>
🔸 *संपादकीय : डिजिटल उपकरणों की मर्यादा* <15>
🔹 *मर्यादा पुरुषोत्तम के भुज प्रवेश की झलकियां* <16>
🗞️ *तेरापंथ टाइम्स की प्रति पाने के लिए आवेदन करें -*
https://abtyp.org/prakashan
📧 *समाचार प्रकाशन हेतु ई-मेल करें -*
*समाचार प्रकाशन हेतु व्हाट्सएप करें -*
Wa.me/+918905995002
📰 *पूर्व अंकों को पढ़ने या पीडीएफ डाउनलोड करने केr लिए देखें -*
https://terapanthtimes.org/
*अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद्*
◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●
*सम्प्रसारक : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*
Source: © Facebook
Dt. *04/02/2025*
तिथि : *माघ शुक्ल पक्ष - 07*
Source: © Facebook
💠 *पूज्य गुरुदेव के सानिध्य में आचार्य श्री महाश्रमण मर्यादा महोत्सव प्रवास व्यवस्था समिति - छोटी खाटू द्वारा वर्ष - 2026 के लोगो के अनावरण के पश्चात छोटी खाटू वासियों द्वारा हुई गीत की श्रद्धासिक्त प्रस्तुति*
📲 प्रस्तुति : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
_दिनांक - 03 फरवरी 2025_
Source: © Facebook
*प्रस्तुति अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज, 3 फरवरी 2025*
Source: © Facebook
Updated on 03.02.2025 12:13
आचार्य श्री महाश्रमण जी के मंगल प्रवचन की छाया चित्र झलकियाँ ०३-०२-२०२५Photos of Jain Terapanth News post
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Updated on 03.02.2025 10:42
"तेरापंथ धर्मसंघ का महाकुंभ 161 वाँ मर्यादा महोत्सव" - भुज (कच्छ)जय मर्यादा समवसरण - भुज से लाइव DAY 2

"तेरापंथ धर्मसंघ का महाकुंभ 161 वाँ मर्यादा महोत्सव" - भुज (कच्छ) जय मर्यादा समवसरण - भुज से लाइव
भुज के दीक्षित संत मुनि श्री अनंतकुमारजी द्वारा भावाभिव्यक्ति के पश्चात ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा "यह महोत्सव है मर्यादा का" गीत की हुई भावपूर्ण प्रस्तुति
📲 प्रस्तुति : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
_दिनांक - 03 फरवरी 2025_
Source: © Facebook
तेरापंथ समाज - भुज कच्छ ने "जय मर्यादा - जय मर्यादा" गीत की समवेत स्वर में दी श्रद्धासिक्त प्रस्तुति
📲 प्रस्तुति : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
_दिनांक - 03 फरवरी 2025_
Source: © Facebook
आचार्य श्री महाश्रमण मर्यादा महोत्सव प्रवास व्यवस्था समिती : भुज - कच्छ के अध्यक्ष श्री कीर्तिभाई संघवी ने श्रीचरणों में प्रस्तुत की कृतज्ञता पूर्ण भावाभिव्यक्ति
📲 प्रस्तुति : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
_दिनांक - 03 फरवरी 2025_
Source: © Facebook
*💠मर्यादा के शिखर पुरुष युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी ने मर्यादा महोत्सव के द्वितीय दिवस "आज्ञा की महत्ता" के संदर्भ में उपस्थित श्रद्धालु समाज को प्रदान किया प्रेरणा पाथेय*
📲 प्रस्तुति : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
_दिनांक - 03 फरवरी 2025_
Source: © Facebook
*💠मर्यादा के शिखर पुरुष युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी ने मर्यादा महोत्सव के द्वितीय दिवस "आज्ञा की महत्ता" के संदर्भ में उपस्थित श्रद्धालु समाज को प्रदान किया प्रेरणा पाथेय*
📲 प्रस्तुति : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
_दिनांक - 03 फरवरी 2025_
Source: © Facebook
*💢मर्यादा महोत्सव के अवसर पर मुख्यमुनि श्री महावीरकुमारजी ने अनुशासन विषय पर उपस्थित श्रद्धालु समाज को।किया सम्बोधित*
📲 प्रस्तुति : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
_दिनांक - 03 फरवरी 2025_
Source: © Facebook
*♻️पूज्य गुरुदेव युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी द्वारा नमस्कार महामंत्र के समुच्चारण के साथ 161 वें मर्यादा महोत्सव के द्वितीय दिवस का हुआ शुभारम्भ*
*💠पारमार्थिक शिक्षण संस्था की मुमुक्षु बहनों द्वारा मर्यादा महोत्सव के अवसर पर सामूहिक गीत की हुई श्रद्धासिक्त प्रस्तुति*
📲 प्रस्तुति : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
_दिनांक - 03 फरवरी 2025_
Source: © Facebook
जय मर्यादा समवसरण - भुज से लाइव Day 2

"तेरापंथ धर्मसंघ का महाकुंभ 161 वाँ मर्यादा महोत्सव" - भुज (कच्छ) जय मर्यादा समवसरण - भुज से लाइव
जय मर्यादा समवसरण - भुज से लाइव Day 2

"तेरापंथ धर्मसंघ का महाकुंभ 161 वाँ मर्यादा महोत्सव" - भुज (कच्छ) जय मर्यादा समवसरण - भुज से लाइव
03 फरवरी, 2025
*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
Source: © Facebook
Posted on 03.02.2025 07:03
*_03 फरवरी_*तुम कपड़ों को अच्छा रखने और
बालों को संवारने में ही कला का प्रयोग करते हो या जीवन को संवारने में भी कोशल दिखाओगे?
- आचार्य महाश्रमण
*- आदर्श साहित्य विभाग, जैन विश्व भारती*
📱+91 87420 04849, +91 87420 04949, +91 77340 04949
📧
🌐https://books.jvbharati.org
*SAMBODHI E-LIBRARY Audible & Readable Mobile Application*
Download link for Google Play Store / Apple App Store
https://www.jvbharati.org/app
📲 प्रस्तुति : *आदर्श साहित्य विभाग, जैन विश्व भारती*
📲 संप्रसारक : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
Source: © Facebook
*कब क्या हुआ!*
- जाने तेरापंथ के इतिहास को
सन् 1942 श्री डूंगरगढ़ मर्यादा महोत्सव से प्रतिक्रमण को सामूहिक अनुष्ठान का रूप मिला।
*प्रतिक्रमण का सामूहिक रूप*
प्रतिक्रमण जैन साधु की चर्या का एक अनिवार्य अंग है। वह दोनों समय किया जाता है, पूर्व में उसे सामूहिक अनुष्ठान का रूप नहीं मिला था, दो साधु कहीं, चार साधु कहीं, इस रूप में स्वतंत्र बैठकर प्रतिक्रमण करते थे। वि. सं. 1999 का मर्यादा महोत्सव श्रीडूंगरगढ़ था। उससे पूर्व पौष महीने में आचार्यश्री का प्रवास सरदारशहर में था। चातुर्मास सम्पन्न कर आने वाले साधु-साध्वियों की संख्या पांच सौ से अधिक हो गई। आचार्यश्री ने देखा, प्रतिक्रमण के समय साधु पांच-पांच सात-सात की मंडलियां बनाकर बैठ जाते हैं और प्रतिक्रमण के साथ-साथ गपशप का दौर भी चलता रहता है। आचार्यश्री को यह क्रम अच्छा नहीं लगा। उसे प्रायोगिक व सामूहिक रूप प्रदान करने का चिन्तन किया। उन्होंने उस समय साधु-साध्वियों के लिए एक शिक्षात्मक गीत रचा 'मतिमन्त मुणी' उस गीत में 'विधियुक्त उभय-टक पडिकमणो' का संकेत किया। क्रम प्रारम्भ भी किया। पर जैसा प्रायोगिक व सामूहिक रूप होना चाहिए था, वह नहीं बना। सन् 1944 (वि. सं. 2001) बीदासर में शेषकाल (चातुर्मास के समय से अतिरिक्त समय) का प्रवास था। उस समय आवश्यक सूत्र की वृत्ति के आधार पर एक परिष्कृत और विस्तृत विधि निर्धारित की और उस विधि को लागू कर दिया। उसके अनुसार प्रायः साधु आचार्य की सन्निधि में उपस्थित हो यथाशक्य उठ-बैठकर विधिपूर्वक प्रतिक्रमण करने लगे। हालांकि बीच-बीच में इसमें कुछ शिथिलता भी आई पर आचार्यवर की पुनः-पुनः प्रेरणा से यह विधि सामान्यतः व्यवस्थित चल रही है।
जैन धर्म को जानने के लिए चैनल से जुड़े - https://whatsapp.com/channel/0029VayfLav6GcG8zAG6gz2G
*समण संस्कृति संकाय*
कार्यालय संपर्क सूत्र-
*9784762373, 9694442373, 9785442373*
📲 प्रस्तुति : *समण संस्कृति संकाय, जैन विश्व भारती*
📲 संप्रसारक : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
Source: © Facebook
161वाँ मर्यादा महोत्सव - भुज
🍁 प्रथम दिवस की चित्रमय झलकियाँ
प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज 2 फरवरी 2025 भुज
