Updated on 14.02.2025 01:58
*विहार - प्रवास**दिनांक 14 फरवरी 2025, शुक्रवार*
संकलन : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ (ABTYP JTN)
https://www.facebook.com/jainterapanthnews1/
================
=======
*पूज्य गुरुदेव युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी अपनी धवल वाहिनी सह सेठ डोसाबाई लालचन्द जैन धर्मशाला, कच्छ मित्र सर्कल, दादावाड़ी रोड, विजयनगर, भुज (कच्छ) गुजरात बिराज रहे है।*
*लोकेशन पर जाने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।*
https://g.co/kgs/jdzDdsF
*राजस्थान प्रान्त*
◆ बहुश्रुत मुनिश्री उदितकुमार जी स्वामी आदि ठाणा-3 अंधेरी ओरी-भिक्षु भूमि, केलवा से विहार कर तेरापंथ भवन, पड़ासली पधारेंगे।
संपर्क :- 9983478999
◆ शासनश्री मुनिश्री रविंद्र कुमार जी आदि ठाणा 2 ऋषिराय धाम, रावलिया कलां (सेरा प्रांत) में बिराज रहे है।
संपर्क :- 9799470571
◆ शासनश्री मुनिश्री सुरेशकुमारजी ठाणा-2 सेक्टर-4 स्थित तुलसी निकेतन, उदयपुर बिराज रहे है।
◆ मुनिश्री मणिलालजी स्वामी ठाणा - 2 प्रज्ञा शिखर, महाप्रज्ञ विहार, उदयपुर बिराज रहे है।
◆ मुनिश्री मुनिव्रतजी ठाणा - 3 तेरापंथ भवन, नाईयों की तलाई, उदयपुर बिराज रहे है।
◆ मुनिश्री मुनिसुव्रतजी ठाणा - 3 देवेंद्र धाम, उदयपुर बिराज रहे है।
◆ मुनिश्री तत्वरूचि जी "तरुण" आदि ठाणा-2 भिक्षु साधना केंद्र, श्याम नगर, जयपुर बिराज रहे है।
संपर्क :- 7877616499
◆ मुनिश्री सुव्रत कुमार जी ठाणा-3 प्रातः 8.00 पर अंबेरी स्थित शांतिलाल जी सिंघवी की मार्बल फैक्ट्री से विहार कर पुनः देवेंद्र धाम पधारेंगे।
संपर्क :- 7790904126
◆ मुनिश्री संजय कुमार जी स्वामी ठाणा-2 एवं
◆ मुनिश्री प्रसन्न कुमार जी स्वामी ठाणा-2 नया बाजार सभा भवन, कांकरोली जल चक्की,100 फिट रोड़, माणक चोक होते हुए लगभग प्रातः 10 बजे भिक्षु बोधि स्थल, राजसमन्द पधारेंगे।
◆ मुनिश्री धर्मेशकुमार जी आदि ठाणा 2 हेम अतिथि गृह, सिरियारी बिराज रहे है।
◆ मुनिश्री यशवंत कुमार जी व मुनिश्री मोक्ष कुमार जी आदि ठाणा - 2 महाश्रमण विला, भिक्षु नगर, नाकोड़ा रोड़, जसोल विराज रहे है।
◆ मुनिश्री यशवंत कुमार जी आदि ठाणा - 2 महाश्रमण विला, भिक्षु नगर, नाकोड़ा रोड़, जसोल विराज रहे है।
◆ शासन गौरव "बहुश्रुत" साध्वीश्री राजीमती जी आदि ठाणा-8 तेरापंथ भवन, नोखा में विराज रहे है।
◆ शासन गौरव बहुश्रुत साध्वीश्री कनकश्री जी आदि ठाणा-6 अणुविभा केंद्र, मालवीयनगर जयपुर में विराज रहे है।
संपर्क :- 9326997349
◆ शासनश्री साध्वीश्री विनयश्री जी आदि ठाणा-3, मंत्री मुनि सुमेर स्मृति स्थल, मालवीयनगर, जयपुर में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री मंगलप्रभा जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, विद्याधर नगर जयपुर में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री विद्यावती जी "प्रथम" ठाणा-4, सेठिया अतिथि भवन, सादुलपुर में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री जसवती जी आदि ठाणा-4 तेरापंथ भवन, आसीन्द मे बिराज रहे हे।
◆ शासनश्री साध्वी बसंतप्रभा जी ठाणा-4 एवं
◆ साध्वीश्री उज्ज्वलरेखा जी ठाणा-6 कालू में विराज रहे हैं
◆ शासनश्री साध्वीश्री शशिरेखा जी आदि ठाणा 5 तेरापंथ भवन, भीनासर में विराज रहे है।
संपर्क :- 9828423853
◆ शासनश्री साध्वीश्री सत्यप्रभा जी ठाणा-4 तेरापंथ भवन, सदर बाजार, बालोतरा विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री रति प्रभा जी ठाणा 4 एवं
◆ साध्वीश्री मेघ प्रभा जी आदि 4 तेरापंथ भवन, आचार्य श्री महाश्रमण मार्ग, अग्रवाल कॉलोनी, बालोतरा विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री सत्यवती जी आदि ठाणा 4 पार्श्वनाथ सिटी, जोधपुर विराज रहे हैं।
◆ साध्वीश्री कुंदन प्रभा जी आदि ठाणा-4 विमलराज सा सिंघवी का निवास, शास्त्री नगर, जोधपुर विराज रहे हैं।
◆ साध्वीश्री प्रमोद श्री जी आदि ठाणा-5 तेरापंथ भवन, अमर नगर विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री काव्यलता जी एवं
◆ साध्वीश्री मधुस्मिता जी आदि ठाणा 7 तातेड़ गेस्ट हाउस, सरदारपुरा, जोधपुर विराज रहे हैं।
◆ साध्वीश्री लब्धियशा जी ठाणा 4 हंसा रिसोर्ट से प्रातः 7.20 बजे विहार करके बोथरा फार्म हॉउस पधारेंगे।
संपर्क :- 9929089520
◆ साध्वीश्री सम्यक प्रभाजी ठाणा - 4
तेरापंथ भवन, सिंधी बाजार, उदयपुर बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री संगीतश्री जी ठाणा - 5 बिमल जी पुगलिया, जैतासर से विहार करके मालू भवन (सेवा केंद्र) पधारेंगे।
◆ डॉ साध्वीश्री परमप्रभा जी ठाणा - 3 भौम जी सेठिया के घर, बिग्गा बास, श्रीडूंगरगढ़ से विहार करके मालू भवन (सेवा केंद्र) पधारेंगे ।
◆ साध्वीश्री प्रज्ञावती जी ठाणा - 4 एवं
◆ साध्वीश्री सुदर्शना जी ठाणा - 5 तेरापंथ भवन, सूरतगढ़ मे विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री उर्मिला कुमारी जी आदि ठाणा-4 एवं
◆ साध्वीश्री रचना श्रीजी आदि ठाणा-4 मुरलिया से बिहार करके रौनक इंटरनेशनल स्कूल गांव- सतखंडा, चित्तौड़गढ़ पधारेंगे ।
◆ साध्वीश्री उज्जवल प्रभा जी ठाणा-4 किंगस वॉटर पार्क से बिहार करके सेवन सीजन होटल, भीलवाड़ा पधारेंगे।
संपर्क :- 9307347798
*गुजरात प्रांत*
◆ मुनिश्री धर्मरुचिजी आदि ठाणा - 5
ग्राउंड फ्लोर, तेरापंथ भवन, शाहीबाग, अहमदाबाद में विराज रहे है।
संपर्क :- 7742645219
◆ डॉ मुनिश्री मदनकुमारजी आदि3 ठाणा-2 फर्स्ट फ्लोर, तेरापंथ भवन, शाहीबाग, अहमदाबाद में विराज रहे है।
संपर्क :- 7742645219
◆ मुनिश्री पारसकुमारजी आदि ठाणा-3 प्रातः 7.45 पर कैलाशजी कोठरी, D/101 त्रिशला अपार्टमेंट, पोदार स्कूल के सामने, न्यू सी जी रोड, चांदखेड़ा के निवास स्थान से विहार करके अशोकजी छाजेड़, 20 - देवसृस्टि बंग्लोज, केना बंग्लोज के पास, मोटेरा के निवास स्थान पधारेंगे।
संपर्क :- 7043645480
◆ मुनिश्री कोमलकुमारजी ठाणा-2 खेड़ा से सुबह विहार करके कनेरा जैन विहार धाम पधारेंगे। व शाम को 5 कनेरा से विहार करके न्यू अंबिका वेब्रिज, बारेजा चौकड़ी के पहले, बारेजा पधारेंगे।
◆ साध्वीश्री रामकुमारी जी आदि ठाणा -5
तेरापंथ भवन, कांकरिया, मणिनगर में विराज रहे है।
संपर्क :- 9408472957
◆ साध्वीश्री जिनरेखाजी आदि ठाणा - 7 रोशनलालजी जेठमलजी टोडरवाल, 5, सुभाषनगर, शाहीबाग से विहार करके प्रेमचन्दजी रान्का के निवास स्थान, J/2, अनिल फ्लैट, कार्य शिरोमणि सोसायटी के पास, डफनाला रोड़, शाहीबाग पधारेंगे।
संपर्क :- 9351807592
◆ साध्वीश्री सरस्वतीजी एवं
◆ साध्वीश्री पुनितप्रभाजी आदि ठाणा - 6 अर्हम कुंज, तेरापंथ भवन के पास, शाहीबाग, अहमदाबाद में विराज रहे हैं।
◆ साध्वीश्री त्रिशलाकुमारी जी आदि ठाणा3 -5 तेरापंथ भवन पश्चिम,तनेरा शोरूम वाली गली, नवरंगपुरा, अहमदाबाद में विराज रहे है।
संपर्क :- 7073647924
◆ साध्वीश्री हिमश्रीजी आदि ठाणा- 5 भिक्षु निलयम जुली बंगलो, शाहीबाग, अहमदाबाद में विराज रहें हैं।
संपर्क : 9166672474
◆ साध्वीश्री प्रसन्नयशाजी ठाणा - 3,एफ -21, सप्तऋषि कॉम्प्लेक्स, फ्लैट नंबर 5, तीसरा माला, सरदार पटेल कॉलोनी, उस्मानपुरा विराज रहें हैं।
संपर्क : 7021591184
◆ डॉ साध्वीश्री परमयशा जी आदि ठाणा -4 ,102 , प्रथम फ्लोर, केदार टावर, शाहीबाग, अहमदाबाद में विराज रहे है।
सम्पर्क : 9879207950
◆ साध्वीश्री मीमांसाप्रभाजी ठाणा - 4, श्री मांगीलालजी अम्बेशकुमारजी भंसाली के निवास स्थान 76, गीरधरनगर सोसायटी, शाहीबाग, अहमदाबाद में विराज रहे हैं
संपर्क :- 8875075246
◆ साध्वीश्री अर्हत् प्रभाजी आदि ठाणा - 3, श्री रमेशजी चौपड़ा के निवास स्थान, 30, गीरधरनगर सोसायटी, शाहीबाग अहमदाबाद में विराज रहे हैं।
◆ साध्वीश्री अखिलेशयशाजी ठाणा - 2, तेरापंथ भवन के पास, प्रथम फ्लोर, अर्हम कुंज, शाहीबाग में विराज रहें हैं।
◆ शासश्री साध्वीश्री जिनप्रभा जी आदि ठाणा-5, तेरापंथ भवन, पर्वत पाटिया बिराज रहे है।
संपर्क :- 7728882432
◆ साध्वीश्री पुण्यप्रभाजी ठाणा-3 संधाना जैन विहार धाम से विहार कर के जैन आराधना भवन, मातर रोड, खेड़ा पधारेंगे।
*महाराष्ट्र प्रान्त*
◆ मुनिश्री कुलदीपकुमारजी स्वामी आदि ठाणा-2 तेरापंथ भवन, ठाकुर काम्प्लेक्स कांदिवली (ईस्ट) मुंबई बिराज रहें हैं।
संपर्क :- 8866350619
◆ मुनिश्री अर्हत कुमार जी ठाणा -3 नेशनल हाई स्कूल के सामने खामगांव विराज रहे है।
संपर्क :- 7742268658
◆ मुनिश्री विनीत कुमारजी एवं
◆ मुनिश्री आकाश कुमार जी ठाणा 4 सुबह 7:00 बजे करंजाणी से विहार करके दापोली पधारेंगे।
संपर्क :- 6378404756
◆ शासनश्री साध्वीश्री विद्यावती जी "द्वितीय" आदि ठाणा-5, तेरापंथ भवन, सन टावर, पहला माला,परेल भोईवाड़ा, दादर (पूर्व) में विराज रहे है।
संपर्क :- 7010865763
◆ साध्वीश्री मंगलप्रज्ञा जी आदि ठाणा-6 प्रात:- 7.35 बजे जे. कुमार फार्म हाउस से विहार कर यशोवर्धन बंगलो, रॉयल गार्डन्स रेसोर्ट के पास, मुम्बई पधारेंगे।
*कर्नाटक प्रांत*
◆ डॉ मुनिश्री पुलकित कुमारजी आदि ठाणा 2 हुबली से गदग की और विहार करते हुए संखेश्वर फूड्स, डुडुंर क्रॉस, गदग हाईवे पर पधारेंगे ।
संपर्क :- 9104006286
◆ साध्वीश्री संयमलता जी ठाणा 4 बेलूर के नेहुर नगर के वेंकटेश B.N.के निवास स्थान से विहार कर इब्बीड के तरलाबलू स्कूल पधारेंगे।
संपर्क :- 8197614107
◆ साध्वीश्री पावनप्रभाजी आदि ठाणा 4 प्रातः विहार कर महावीर भवन, श्रीरंगपट्टनम पधारेंगे।
संपर्क :- 6377377427
◆ साध्वीश्री सोमयशा जी आदि ठाणा-3, प्रातः 7.40 पर विद्यारातना इंटरनेशनल विद्यालय, हेल हल्ली गाँव से विहार कर श्रीमान दिलीपचन्द जी नाहर के निवास स्थान, हाॅउसीग बोर्ड कॉलोनी, होल्लकेरे गाँव पधारेंगे।
संपर्क :- 9601420513
◆ साध्वीश्री सिद्धप्रभा जी आदि ठाणा 2 मालू अपार्टमेंट, राजाराजेश्वरी नगर से विहार करके श्री मदन जी नाहर, नेहरू नगर, बैंगलोर पधारेंगे
संपर्क :- 9448456346
*तमिलनाडु प्रांत*
◆ मुनिश्री दीपकुमार जी आदि ठाणा - 2 श्री गणेशजी गौरवजी सेठिया के निवास स्थान, तिरुवन्नामलै में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9549117693
◆ मुनिश्री रश्मि कुमार जी आदि ठाणा - 2 श्री राजेशजी सेठिया, एम. पी. रेजिडेंसी, प्रथम तल्ला, कुम्भकोणम में विराज रहे है।
संपर्क :- 9082769175
*मध्यप्रदेश प्रांत*
◆ डॉ मुनिश्री अभिजित कुमारजी आदि ठाणा 2 प्रातः 6:51 बजे रामगंज बालाजी मंदिर, बूंदी से विहार करके हिंडोली जैन मंदिर पधारेंगे।
संपर्क :- 8291669704
*पश्चिम बंगाल प्रांत*
◆ मुनिश्री रमेश कुमार जी ठाणा 2 नोर्ल्हा होमेस्टी रिसोर्ट से विहार करके कर्सियांग पधारेंगे।
संपर्क :- 8085400108
*असम प्रांत*
◆ डॉ मुनिश्री ज्ञानेंद्र कुमार जी ठाणा 2 प्रकाश जी पारस जी चौरड़िया (गणेश स्टोर) के निवास, गौरीपुर में विराज रहे है।
सम्पर्क :- 9445696470
◆ मुनिश्री प्रशांत कुमार जी ठाणा 2 बोकाखात से विहार कर पानबाड़ी पधारेंगे।
सम्पर्क :- 6367185545
*दिल्ली प्रांत*
◆ शासनश्री साध्वीश्री संघमित्रा जी आदि-5, गोयल श्रद्धा निवास, सी-14, ग्रीन पार्क मेन, दिल्ली में विराज रहे है।
संपर्क :- 8696807573
◆ शासनश्री साध्वीश्री सुब्रता जी आदि ठाणा-4, आध्यात्मिक साधना केंद्र छतरपुर दिल्ली में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 7289990312
◆ डॉ साध्वीश्री कुंदनरेखा जी आदि ठाणा-3, अणुव्रत भवन, डी डी यू मार्ग दिल्ली में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9971737081
◆ साध्वीश्री लब्धिप्रभा जी आदि ठाणा-3, तेरापंथ भवन, सेक्टर-5, रोहिणी दिल्ली में विराज रहे है।
संपर्क :- 8209531985
*हरियाणा प्रान्त*
◆ शासनश्री मुनिश्री विमल कुमार जी आदि ठाणा-4, श्री विजय जी नाहटा के निवास स्थान, हाउस न. 90, सेक्टर-10, डी एल एफ, फरीदाबाद में विराज रहे है।
संपर्क :- 8837617762
◆ मौनसाधिका साध्वीश्री राजकुमारीजी आदि ठाणा 2 तुलसी सेवा केंद्र, मॉडल टाउन, हिसार में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री यशोधरा जी आदि ठाणा 7
◆ शासनश्री साध्वीश्री प्रशमरती जी आदि ठाणा 4 एवं
◆ डॉ साध्वीश्री शुभप्रभाजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, मॉडल टाउन, हिसार में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री संयमप्रभाजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, सिरसा में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री तिलकश्री जी आदि ठाणा 3 तेरापंथ भवन, उचाना में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री प्रेमलताजी आदि ठाणा 5 तेरापंथ भवन, कटला रामलीला, हिसार में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री भागवती जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, हांसी में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री सुमनश्रीजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, रोहतक में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री समन्वयप्रभाजी आदि ठाणा 3 तेरापंथ भवन, फतेहाबाद में विराज रहे है।
*पंजाब प्रान्त*
◆ शासनश्री साध्वी कनक श्री जी (राजगढ़) ठाणा 4 तेरापंथ भवन, सुनाम में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9198274240
◆ साध्वीश्री कनक रेखा जी ठाणा 4, लुधियाना में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9664154619
◆ साध्वीश्री प्रतिभा श्री जी ठाणा 4, तेरापंथ भवन, बुढलाडा में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9569803168
=======================
*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*
*नोट : प्रवास स्थल में अपेक्षानुसार परिवर्तन संभावित है।*
=======================
Jain Terapanth News, Media wing of ABTYP, posts religious news, pravachans of H.H. Acharya Mahashrama
*अंक 044/2025, 13 फरवरी, पृष्ठ ~ 20*
*प्रेरणा पाथेय*
1️⃣3️⃣,0️⃣2️⃣,2️⃣0️⃣2️⃣5️⃣
*बुद्धि से हो सकता है समस्या के कारण का निवारण : युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण*
हनुमंत नगर बेंगलुरु तेममं. द्वारा प्रेक्षा ध्यान कार्यशाला
शिशु संस्कार परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों का अभिनंदन समारोह : हनुमंतनगर
टीपीएफ हिसार द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा व स्वास्थ्य जांच शिविर
आचार्य श्री भिक्षु स्वामी की मासिक तेरस पर भजन संध्या का आयोजन : तेयुप एच बी एस टी हनुमंतनगर
सप्तदिवसीय योग शिविर का हुआ आगाज : तेयूप राजाजीनगर
जैन संस्कार विधि द्वारा पाणिग्रहण (विवाह) संस्कार : तेयुप हनुमानगढ़ टाउन
शिशु संस्कार बोध परीक्षा प्रमाण पत्र सम्मान समारोह एवं अभिभावक मीटिंग का आयोजन : अहमदाबाद
आध्यात्मिक मिलन : कांकरोली
जैन संस्कार विधि के बढ़ते चरण : तेयुप दिल्ली
कैंसर अवेयरनेस अभियान के अंतर्गत
ब्रेस्ट चेक अप कैंप : महिला मंडल पूर्वांचल कोलकाता
भिक्षु धम्म जागरण : तेयुप साउथ कोलकाता
भिक्षु दर्शन प्रशिक्षण कार्यशाला : तेयुप धुबड़ी
वाद विवाद प्रतियोगिता : महिला मंडल, गुवाहाटी
ज्ञानार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण : गुवाहाटी
तेममं द्वारा डेन्टल कैम्प एवं सेमिनार का हुआ आयोजन: अहमदाबाद
कांकरोली में संतों का आध्यात्मिक मिलन, संघ की प्रभावना को मिला बल
नेत्रदान : तेयुप, विराटनगर
तेयुप, सरदारपुरा
*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*
Photos of Jain Terapanth News post
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
*🌟 AMKC Classes – Peak Performances, Tailored Coaching! 📚🎯*
*📢 Admissions Open for the Upcoming Academic Year!*
✨ Unlock your child's full potential with expert guidance from AMKC Classes! We provide comprehensive coaching for Maths, Science, English, and Social Studies to make learning easier and more effective.
🔹 *Grades: 7th, 8th, 9th & 10th*
🔹 *Additional Courses:*
✅ *IELTS Exam Preparation* ✈️
✅ *Spoken English Classes* 🗣️
✅ *Other courses* 💻
💡 Why Choose AMKC?
✔️ *Experienced Faculty from top schools & professional backgrounds*
✔️ *Personalized Coaching for peak academic performance*
🏆 *Individual Attention – Small batch sizes for better understanding*
📝 *Regular Assessments – Weekly tests & progress reports for parents*
📚 *Doubt-Solving Sessions – Extra support for difficult topics*
🎯 *Interactive Learning – Modern teaching methods & real-life applications*
👩🏫 Meet Our Expert Faculty:
📐*Maths: Aarti Khetan (C.A) – 5+ years of tutoring experience*
🧪 *Science: Ankit Bhatiya (B.E) – Former faculty at L. P. Savani School*
📖 *English: Rinki Barman – 20+ years in the education field*
🌍 *Social Studies: Pooja Ashish – Former faculty at Tapti Valley School*
📞 For Registrations & Inquiries, Contact:
📌 *Rinki Barman (Center Head) – +91 9327603194*
🚀 *Join AMKC & Take the First Step Towards Success!*
*Warm Regards,*
*📚 AMKC Classes – Peak Performances*
◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●
*सम्प्रसारक : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*
Source: © Facebook
Updated on 13.02.2025 14:20
🌅 ᑭᗩᑎᑕᕼᗩᑎG / पंचांग 🌄Dt. *14/02/2025*
तिथि : *फ़ाल्गुन कृष्ण पक्ष - 02*
Source: © Facebook
Updated on 13.02.2025 10:02
आचार्य श्री महाश्रमण जी के मंगल प्रवचन की छाया चित्र झलकियाँ १३-०२-२०२५Photos of Jain Terapanth News post
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Posted on 13.02.2025 05:02
*_13 फरवरी_*सही दिशा में
शक्ति का नियोजन करने वाला व्यक्ति ही सफलता प्राप्त करता है।
- आचार्य महाश्रमण
*- आदर्श साहित्य विभाग, जैन विश्व भारती*
📱+91 87420 04849, +91 87420 04949, +91 77340 04949
📧
🌐https://books.jvbharati.org
*SAMBODHI E-LIBRARY Audible & Readable Mobile Application*
Download link for Google Play Store / Apple App Store
https://www.jvbharati.org/app
📲 प्रस्तुति : *आदर्श साहित्य विभाग, जैन विश्व भारती*
📲 संप्रसारक : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
Source: © Facebook
*कब क्या हुआ!*
- जाने तेरापंथ के इतिहास को
तेरापंथ में सर्वप्रथम साध्वियों के तीर्थ की स्थापना संवत् 1821 में हुई।
स्वामी जी के संघ में दीक्षित होने के लिए तीन बहिनें आई और स्वामी जी से अपनी दीक्षा की भावना निवेदित की। स्वामी जी प्रत्येक कार्य को अत्यंत दूरदर्शिता और सावधानी से किया करते थे, अतः अपने स्वभाव अनुसार उन्होंने सोचा कि जैनागमों के नियमानुसार कम से कम तीन साध्वियां एक साथ रहना आवश्यक है। यदि इसके प्रव्रजित होने के पश्चात किसी एक का भी वियोग हो जाए तो शेष दो साध्वियों के लिए संलेखना के अतिरिक्त कोई मार्ग नहीं रह जाता। उन्होंने यह विचार दीक्षार्थिनी बहिनों के सम्मुख रख गंभीरता पूर्ण विचार करने के लिए कहा। तीनों बहिनों ने इसे सहर्ष स्वीकार किया । बहिनों के इस वीरता सूचक उत्तर से स्वामी जी प्रसन्न हुए और तीनों बहिनों को दीक्षा दी।
जैन धर्म को जानने के लिए चैनल से जुड़े - https://whatsapp.com/channel/0029VayfLav6GcG8zAG6gz2G
*समण संस्कृति संकाय*
कार्यालय संपर्क सूत्र-
*9784762373, 9694442373, 9785442373*
📲 प्रस्तुति : *समण संस्कृति संकाय, जैन विश्व भारती*
📲 संप्रसारक : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
Source: © Facebook