Updated on 04.03.2025 06:39
*JTN BULLETIEN**अंक 062/2025, 03 मार्च, पृष्ठ ~ 25*
टीपीएफ फरीदाबाद द्वारा साइक्लोथॉन का भव्य आयोजन
टीपीएफ मुंबई वेस्टर्न द्वारा साइक्लोथॉन का भव्य आयोजन
"मेक योर मार्क" का शुभारंभ : विजयनगर
तेयुप बेंगलुरु द्वारा संचालित अडुगोड़ी ATDC का अवलोकन
टीपीएफ अहमदाबाद द्वारा संकल्प साइक्लोथॉन
जैन संस्कार विधि के बढ़ते चरण : तेयुप साउथ हावड़ा
जैन संस्कार विधि के बढ़ते चरण : तेयुप साउथ हावड़ा
जैन संस्कार विधि के बढ़ते चरण : तेयुप साउथ कोलकाता
सेवा कार्य : तेयुप साउथ कोलकाता
"फिट युवा हिट युवा" के अंतर्गत मिनी मैराथन का आयोजन : तेयुप मालाड़
"जीवन प्रबंधन के सुत्र" विषय पर कार्यशाला : व्योम कोलकाता
77 वें अणुव्रत स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित : भिवंडी
जैन संस्कार विधि से शिलान्यास (भूमि पूजन) : तेयुप फरीदाबाद
सेवा कार्य : तेयुप बेंगलुरु (गांधीनगर)
टीपीएफ पालघर ने भुइगांव भुइगांव समुद्र तट पर आयोजित किया ‘Ride - Raise - Educate’ साइक्लोथॉन
FIT YUVA HIT YUVA : तेयुप दिल्ली
मंत्र प्रेक्षा एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन : तेममं उत्तर दिल्ली
समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत कोटेश्वर स्कूल में बोडी चेकअप कैंप का आयोजन - अहमदाबाद
प्रेक्षा प्रवाह कार्यशाला का आयोजन : तेममं चेंबूर
77 वां अणुव्रत स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन : आमेट
परिषद् का गठन : तेयुप हनुमानगढ़
वाद विवाद का आयोजन : तेममं अहमदाबाद
एक कदम स्वावलंबन की ओर दूसरा चरण : तेममं नवरंगपुर
77 वें अणुव्रत स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित : सिलीगुड़ी
नेत्रदान : तेयुप राजसमंद
*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*
Photos of Jain Terapanth News post
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
दिनांक 04 मार्च 2025, मंगलवार
संकलन : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ (ABTYP JTN)
https://www.facebook.com/jainterapanthnews1/
=======================
पूज्य गुरुदेव युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी अपनी धवल वाहिनी सह रॉयल पॉम विलाज एन्ड रिसॉर्ट, गाँधीधाम मुंद्रा रोड, आदिपुर, शिनॉय, वालाड़िया बिट्टा पश्चिम, कच्छ से विहार कर
गाँधीधाम मुंद्रा रोड पर निवा होम्स पधारेंगे|
लोकेशन पर जाने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
https://maps.app.goo.gl/hdLvjkCnLeLc7b8J9?g_st=aw
सेवा केंद्र
◆ मुनिश्री देवेंद्र कुमार जी आदि ठाणा 2 भिक्षु साधना केंद्र, छापर में बिराज रहे है।
◆ मुनिश्री विजयकुमार जी आदि ठाणा 3, सेवा केंद्र, जैन विश्व भारती परिसर, लाडनूं बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री कार्तिकयशाजी एवं सहवर्ती साध्वीवृंद वृद्ध साध्वी सेवा केंद्र, लाडनूं बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री विशदप्रज्ञा जी आदि ठाणा-4
◆ साध्वीश्री लब्धियशा जी आदि ठाणा-4 शान्ति निकेतन सेवा केंद्र, गंगाशहर बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री संगीतश्री जी ठाणा - 5 एवं
◆ साध्वीश्री डॉ. परमप्रभा जी ठाणा - 3 मालू भवन (सेवा केंद्र) श्रीडूंगरगढ़ में विराज रहे हैं।
◆ साध्वीश्री मंजूयशा जी ठाणा - 4 समाधि केंद्र, बिदासर बिराज रहे है।
◆ डॉ साध्वीश्री शुभप्रभाजी आदि ठाणा 4 तुलसी सेवा केंद्र, मॉडल टाउन, हिसार में विराज रहे है।
राजस्थान प्रान्त
◆ बहुश्रुत मुनिश्री उदितकुमार जी स्वामी आदि ठाणा-3, अग्रवाल रिसोर्ट, सन्दाडा से प्रातः 7:20 बजे विहार कर मुथा भवन, विनोद नगर, ब्यावर पधारेंगे।
संपर्क :- 9983478999
◆ मुनिश्री मणिलालजी स्वामी ठाणा 2,
◆ मुनिश्री मुनिव्रतजी स्वामी ठाणा 2 एवं
◆ मुनिश्री धर्मेश कुमारजी ठाणा 2 हेम अतिथि गृह, सिरियारी विराज रहे हैं।
◆ शासनश्री मुनिश्री रविन्द्र कुमार जी आदि ठाणा-2, ऋषिराय धाम, रावलिया (सेरा प्रांत) में विराज रहे है।
◆ शासनश्री मुनिश्री सुरेश कुमारजी ठाणा - 3 तुलसी निकेतन,सेक्टर - 4, उदयपुर बिराज रहे है।
◆ मुनिश्री जम्बुकुमार जी आदि ठाणा-2, तेरापंथ भवन, चाड़वास में विराज रहे है।
◆ मुनिश्री तत्वरूचि जी आदि ठाणा-2, मिलाप भवन, जौहरी बाजार जयपुर विराज रहे है।
संपर्क :- 7877616499
◆ मुनिश्री अभिजीत कुमार जी आदि ठाणा-2, राम दरबार, मनाहरपुरा से प्रातः 7:00 बजे विहार कर श्री अमरचंद जी लखानी के निवास स्थान, न. 24, सारबती होटल के सामने वाली गली शाहपुरा पधारेंगे।
संपर्क :- 8291669704
◆ उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनिश्री कमल कुमार जी स्वामी आदि ठाणा-3 एवं
◆ मुनिश्री श्रेयांश कुमार जी आदि ठाणा-3, तेरापंथ भवन, गंगाशहर में विराज रहे है।
◆ मुनिश्री संजय कुमार जी स्वामी एवं
◆ मुनिश्री प्रसन्न कुमार जी स्वामी ठाणा -4
भिक्षु बोधि स्थल, राजसमन्द में बिराज रहे है।
◆ मुनिश्री सुमति कुमार जी ठाणा 3 तेरापंथ भवन, खाजुवाला में विराज रहे है।
◆ शासन गौरव "बहुश्रुत" साध्वीश्री राजीमती जी आदि ठाणा-8 तेरापंथ भवन, नोखा में विराज रहे है।
◆ मुनिश्री यशवंतकुमारजी आदि ठाणा 2 महेंद्र जी तातेड के घर वर्धमान स्कूल से दूसरी गली में बिराज रहें हैं।
◆ शासन गौरव बहुश्रुत साध्वीश्री कनकश्री जी आदि ठाणा-6 अणुविभा केंद्र, मालवीयनगर जयपुर में विराज रहे है।
संपर्क :- 9326997349
◆ शासनश्री साध्वीश्री विनयश्री जी आदि ठाणा-3, मंत्री मुनि सुमेर स्मृति स्थल, मालवीयनगर, जयपुर में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री मधुरेखा जी ठाणा-5, अणुविभा केंद्र, मालवीय नगर, जयपुर से प्रातः 8:30 बजे विहार करके श्रीमती जतन देवी भंडारी के निवास स्थान, 201-202, पर्ल माउंट व्यू, ए 14 विजयपथ, तिलक नगर जयपुर पधारेंगे।
संपर्क :- 9660692852
◆ साध्वीश्री मंगलप्रभा जी आदि ठाणा-4 भिक्षु साधना केंद्र, श्यामनगर, जयपुर बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री प्रमोद श्री जी आदि ठाणा-5, दांतीवाड़ा से विहार कर विष्णु की ढाणी (जयपुर हाईवे) पधारेंगे।
◆ साध्वीश्री कमलप्रभा जी आदि ठाणा-5, तेरापंथ भवन, छोटी खाटू में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री सत्यवती जी आदि ठाणा 4 पार्श्वनाथ सिटी, जोधपुर विराज रहे हैं।
◆ साध्वीश्री कुंदन प्रभा जी आदि ठाणा-4 विमलराज सा सिंघवी का निवास, शास्त्री नगर, जोधपुर विराज रहे हैं।
◆ साध्वीश्री मधुस्मिता जी आदि
◆ साध्वीश्री काव्यलता जी एवं ठाणा 7 तातेड़ गेस्ट हाउस, सरदारपुरा, जोधपुर विराज रहे हैं।
◆ साध्वीश्री शांताकुमारी जी आदि ठाणा-3 तेरापंथ भवन, किशनगढ़ में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री गुप्तिप्रभा जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, बोरावड़ में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री सत्यप्रभा जी ठाणा-4 तेरापंथ भवन, सदर बाजार, बालोतरा विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री रतिप्रभा जी ठाणा 4 एवं
◆ साध्वीश्री मेघप्रभा जी आदि 2 तेरापंथ भवन, आचार्य श्री महाश्रमण मार्ग, अग्रवाल कॉलोनी, बालोतरा विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री सुदर्शना श्री जी ठाणा - 5 तेरापंथ भवन, सूरतगढ़ मे विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री सम्यकप्रभा जी ठाणा-4 मदनलालजी तातेड़ के निवास, आनंद नगर, उदयपुर बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री उज्ज्वलप्रभा जी आदि ठाणा-4, जयाचार्य भवन, भीलवाड़ा में विराज रहे है।
संपर्क :- 9307347798
◆ साध्वीश्री उर्मिला कुमारी जी आदि ठाणा-4 तेरापंथ भवन चित्तौड़गढ़ बिराज रहे है।
संपर्क :- 910243447
◆ साध्वीश्री प्रज्ञावती जी ठाणा 4 सुबह डॉ सिहाग के निवास, पेट्रोल पंप के पास, ओसिस स्कूल के सामने से विहार कर श्री सीताराम गोदारा के निवास, पेट्रोल पंप से पहले, जाखडावाली, बड़ोपल रोड पधारेंगे।
सम्पर्क :- 7425984872
◆ साध्वीश्री रचना श्री जी आदि ठाणा-4, श्री माणकलाल जी, सुशील कुमार जी आच्छा के निवास स्थान पी ई- 34, पार्श्वनाथ कॉलोनी, भीलवाड़ा से प्रातः 7:30 बजे विहार कर श्री निर्मल जी गोखरू के निवास स्थान 12-13, महावीर कॉलोनी, भीलवाड़ा पधारेंगे।
संपर्क :- 7568962311
गुजरात प्रांत
◆ मुनिश्री धर्मरुचिजी,
◆ मुनिश्री जम्बूकुमारजी एवं
◆ मुनिश्री मननकुमारजी आदि ठाणा - 5
ग्राउंड फ्लोर, तेरापंथ भवन, शाहीबाग में विराज रहे है।
संपर्क:- 7742645219
◆ डॉ मुनिश्री मदनकुमारजी आदि ठाणा-2, फर्स्ट फ्लोर, तेरापंथ भवन, शाहीबाग में विराज रहे है।
संपर्क :- 7742645219
◆ मुनिश्री जितेन्द्र कुमार जी आदि ठाणा 4 प्रेमचंद जी रांका 2, अनिल फ्लैट, कार्यशिरोमणी के पास, डफ़नाला रोड, शाहीबाग विराज रहे है।
◆ मुनिश्री पारस कुमार जी आदि ठाणा-3, श्री जयंति लाल जी बाबेल के निवास स्थान 201-202, सुपन सॉलिटेयर, कलातीर्थ टावर के पास, मोटरा में विराज रहे है।
संपर्क :- 7043645480
◆ मुनिश्री अनंत कुमार जी ठाणा 2 स्वामीनारायण गुरुकुल भचाउ से प्रातः 6.50 बजे विहार कर के नमस्कार तीर्थ पधारेंगे।
संपर्क :- 9313228020
◆ मुनिश्री कोमलकुमार जी ठाणा-2, 20, सत्कार बंगलो, टोयोटा शोरूम के पास, एयरपोर्ट रोड, नाना चीलोडा से प्रातः 7:00 बजे विहार करके जेठिपुरा जैन देरासर अहमदाबाद-उदयपुर राजमार्ग 48 पधारेंगे।
◆ साध्वीश्री रामकुमारी जी आदि ठाणा -5 एवं
◆ साध्वीश्री सुषमा कुमारी जी तेरापंथ भवन, कांकरिया, मणिनगर में विराज रहे है।
संपर्क :- 9408472957
◆ साध्वीश्री सरस्वतीजी व
◆ साध्वीश्री पुनितप्रभाजी आदि ठाणा - 6
अर्हम कुंज, तेरापंथ भवन के पास, शाहीबाग में विराज रहे हैं।
संपर्क - 8690885140
साध्वीश्री विमलप्रज्ञा जीआदि ठाणा -5, विक्रम जी सालेचा, B- 304, जयमंगल रेसीडेंसी, शाहीबाग विराज रहे है।
संपर्क :- 9521337283
◆ साध्वीश्री पुण्यप्रभा जी आदि ठाणा-3 C- 502, कर्णावती -2, नारोल विराज रहे है।
सम्पर्क :- 6377459199
◆ साध्वीश्री त्रिशलाकुमारी जी आदि ठाणा -5 तेरापंथ भवन, पश्चिम तनेरा शोरूम वाली गली, नवरंगपुरा, अहमदाबाद में विराज रहे है।
संपर्क :- 9558410236
◆ साध्वीश्री हिमश्रीजी आदि ठाणा- 4 भिक्षु निलयम जुली बंगलो, शाहीबाग में विराज रहें हैं।
संपर्क :- 9166672474
◆ साध्वीश्री प्रसन्नयशाजी आदि ठाणा -3 श्री अनिल भाई ठक्कर के बंगलो (विधा बंगलो ) वैभव लक्ष्मी मंदिर के पास, गोरधन वाडी टेकडा कांकरिया, अहमदाबाद विराज रहे है।
◆ डॉ साध्वीश्री परमयशा जी आदि ठाणा -5 कमलेश जी खाब्या के निवास स्थान, प्रथम मंजिल, आनंद व्यू सोसायटी, शाहीबाग में विराज रहे है।
सम्पर्क :- 8233773043
◆ साध्वीश्री मीमांसाप्रभाजी ठाणा - 5
श्री मांगीलालजी अम्बेशकुमारजी भंसाली
76, गीरधरनगर सोसायटी, शाहीबाग में विराज रहे है।
संपर्क :- 8875075246
◆ साध्वीश्री अर्हत् प्रभाजी आदि ठाणा - 2
श्री रमेशजी चौपड़ा के यहाँ, 30, गीरधरनगर सोसायटी, शाहीबाग में विराज रहे हैं।
◆ साध्वीश्री अखिलयशाजी ठाणा - 2 प्रथम फ्लोर, अर्हमकुंज, तेरापंथ भवन के पास, शाहीबाग में विराज रहें हैं।
◆ साध्वीश्री प्रज्ञा श्री जी आदि ठाणा-4, श्री कनकराज जी बोथरा के निवास स्थान, ए-504 समर्थ प्रीमियम, नं. सिद्धिचल वाटिका, रामनगर साबरमती,अहमदाबाद में विराज रहे है।
संपर्क :- 9664675937
◆ शासनश्री साध्वीश्री मधुबालाजी आदि ठाणा - 5 तेरापंथ भवन, सिटीलाइट, सूरत में विराज रहे हैं।
◆ शासनश्री साध्वीश्री चंदनबाला जी आदि ठाणा-6 एवं
◆ साध्वीश्री सिद्धान्त श्री जी आदि ठाणा-2, श्री अनिल जी दिलबागरॉय जी जैन के निवास स्थान, सी-104, आशीर्वाद पैलेस, भटार से प्रातः 7:30 बजे विहार कर श्री ख्यालीलाल जी कोठारी के निवास स्थान, 54-61, अम्बिका विजय सोसायटी, लक्ष्मी होटल के सामने, मेन रोड, वराछा पधारेंगे।
संपर्क :- 8955603087
◆ साध्वीश्री राकेश कुमारी जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, डूंगरी में विराज रहे है।
संपर्क :- 7972375908
◆ डॉ साध्वीश्री पीयूष प्रभा जी ठाणा 4 इलेक्ट्रो मैगनेटिक इंडस्ट्री कंपनी से विहार करके जय अभिनंदन स्टोन कंपनी पधारेंगे।
संपर्क :- 7878852158
महाराष्ट्र प्रान्त
◆ मुनिश्री कुलदीपकुमारजी स्वामी आदि ठाणा-2 , तेरापंथ भवन, ठाकुर काम्प्लेक्स कांदिवली (ईस्ट) मुंबई बिराज रहें हैं।
संपर्क :- 8866350619
◆ मुनिश्री विनीत कुमार जी एवं
◆ मुनिश्री आकाश कुमार जी आदि ठाणा-4, सावर्डे से प्रातः 6:50 बजे विहार कर आरवली पधारेंगे।
संपर्क :- 6378404756
◆ साध्वीश्री मंगलप्रज्ञा जी आदि ठाणा 06,
तेरापंथ भवन, डीजी नगर, होली पेरेडाइस स्कूल के पास, वसई वेस्ट में बिराज रहे है।
संपर्क :- 8309314284
कर्नाटक प्रांत
◆ मुनिश्री मोहजीत कुमार जी आदि ठाणा-3, श्री चेनरूप जी डागा के निवास स्थान एच एस आर लेआउट, बैंगलोर से प्रातः 6:30 बजे विहार कर श्री दीपक कुमार जी अनोपचन्द जी लुणावत के निवास स्थान शोभा रॉयल पविलियन, सरजापुरा रोड, बैंगलोर पधारेंगे।
संपर्क :- 9664413522
◆ डॉ मुनिश्री पुलकित कुमारजी ठाणा 2, तेरापंथ भवन, दावणगेरे से विहार कर गवर्नमेंट स्कूल, कुर्की गांव में पधारेंगे।
संपर्क :- 9104006286
◆ साध्वीश्री पावनप्रभा जी आदि ठाणा-4, नाकोड़ा जैन फार्म से प्रातः 6:50 बजे विहार कर श्री अशोक जी मांडोत के निवास स्थान आशीर्वाद अपार्टमेंट,श्री चामुंडेश्वरी सिरेमिक, #36, चेन्नापटना न्यू कोर्ट बैकसाइड, मारुति बदावने 5वां क्रॉस, रोड, कुवेम्पु नगर, टिट्टामरनल्ली, चन्नापटना पधारेंगे।
संपर्क :- 6377377427
◆ साध्वीश्री संयमलता जी आदि ठाणा-4, प्रातः 6:50 बजे विहार कर श्री रेणुका यल्लम्मा देवी मंदिर, सोलुरु पधारेंगे वहा से दोपहर को विहार कर तुबारपाल्या, पधारेंगे वहाँ से शाम को विहार कर के वी तत्वा इंटरनेशनल स्कूल, गुंडेमारानाहल्ली पधारेंगे।
◆ साध्वीश्री सिद्धप्रभा जी आदि ठाणा-4 तेरापंथ भवन, मंडया बिराज रहे है।
संपर्क :- 8368222513
◆ साध्वीश्री सोमयशा जी आदि ठाणा-4 श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा भवन, शिमोग्गा बिराज रहे है।
संपर्क :- 9601420513
◆ साध्वीश्री उदितयशा जी आदि ठाणा-4, श्यानुमंगला से प्रातः 7:00 बजे विहार कर एच एल विलास, नेलगुली गांव पधारेंगे।
संपर्क :- 8866683711
तमिलनाडु प्रांत
◆ मुनिश्री दीपकुमारजी आदि ठाणा 2 जे. आर. इंटरनेशनल स्कूल, अवनामपट्टू से विहार करके एस. एस. जैन स्थानक, तिन्डीवनम पधारेंगे।
संपर्क : - 9549117693
◆ मुनिश्री हिमांशु कुमार जी आदि ठाणा- 2, जेएम विद्या भवन, वेलाकोविल से विहार करके श्री महाराजा महल, करूर रोड़, कांगियम त्रिपुर की तरफ पधारेंगे।
संपर्क :- 9601793481
◆ मुनिश्री रश्मि कुमार जी आदि ठाणा-2, येलामलायन कल्याण मंडपम, बी.मुटलुर- से विहार कर पी टी जे कस्तूरी महल, पेरियापट्ट कड़लुर की तरफ पधारेंगे।
संपर्क :- 9442441389
मध्यप्रदेश प्रान्त
◆ साध्वीश्री प्रबलयशाजी आदि ठाणा-4 तेरापंथ भवन, करवड़ में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री पंकज श्री जी आदि ठाणा 3 तेरापंथ भवन-झाबुआ में विराज रहे है।
पश्चिम बंगाल प्रान्त
◆ मुनिश्री रमेश कुमार जी ठाणा 2 श्री प्रदीप संदीप जी भंसाली के निवास स्थान, पेदोंग से विहार करके श्री धावा लेप्चा के निवास स्थान पधारेंगे।
संपर्क :- 7000790899
असम प्रांत
◆ डॉ मुनिश्री ज्ञानेंद्र कुमार जी ठाणा 2 तेरापंथ भवन, ग्वालपाड़ा में विराज रहे है।
सम्पर्क :- 9445696470
◆ मुनिश्री प्रशांत कुमार जी ठाणा 2 ढ़ेकियाजुली में विराज रहे है।
सम्पर्क :- 6367185545
उत्तरप्रदेश प्रांत
◆ शासनश्री मुनिश्री विमल कुमार जी आदि ठाणा-4, विला सी-2, सनटविलाइट, वैनिटी विला, डेल्टा मेट्रो के पास ग्रेटर नोएडा में विराज रहे है।
संपर्क :- 8837617762
दिल्ली प्रांत
◆ शासनश्री साध्वीश्री संघमित्रा जी आदि-5, गोयल श्रद्धा निवास, सी-14, ग्रीन पार्क मेन, दिल्ली में विराज रहे है।
संपर्क :- 8696807573
◆ शासनश्री साध्वीश्री सुब्रता जी आदि ठाणा-4, आध्यात्मिक साधना केंद्र छतरपुर दिल्ली में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 7289990312
◆ डॉ साध्वीश्री कुंदनरेखा जी आदि ठाणा-3, अणुव्रत भवन, डी डी यू मार्ग दिल्ली में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9971737081
◆ साध्वीश्री लब्धिप्रभा जी आदि ठाणा-3, जैन स्थानक, वीर अपार्टमेंट, सेक्टर-13, रोहिणी दिल्ली में विराज रहे है।
संपर्क :- 8209531985
हरियाणा प्रान्त
◆ मुनिश्री रणजीतकुमारजी आदि ठाणा 2 तेरापंथ भवन, सिवानी में विराज रहे है।
संपर्क :- 9082928497
◆ मौनसाधिका साध्वीश्री राजकुमारीजी आदि ठाणा 3 तुलसी सेवा केंद्र, मॉडल टाउन, हिसार में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री यशोधरा जी आदि ठाणा 7 एवं
◆ शासनश्री साध्वीश्री प्रशमरती जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, मॉडल टाउन, हिसार में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री तिलकश्री जी आदि ठाणा 3 तेरापंथ भवन, उचाना में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री प्रेमलताजी आदि ठाणा 5 तेरापंथ भवन, कटला रामलीला, हिसार में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री भाग्यवतीजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, हांसी में विराज रहे है।
◆शासनश्री साध्वीश्री सुमनश्रीजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, रोहतक में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री संयमप्रभाजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, सिरसा में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री समन्वयप्रभाजी आदि ठाणा 3 तेरापंथ भवन,टोहाना में विराज रहे है।
पंजाब प्रान्त
◆ शासनश्री साध्वी कनक श्री जी (राजगढ़) ठाणा 4 तेरापंथ भवन, सुनाम में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9198274240
◆ साध्वीश्री कनक रेखा जी ठाणा 4, लुधियाना में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9664154619
◆ साध्वीश्री प्रतिभा श्री जी ठाणा 4, तेरापंथ भवन, बुढलाडा में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9569803168
=========================
प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज
नोट : प्रवास स्थल में अपेक्षानुसार परिवर्तन संभावित है।
=========================
Jain Terapanth News, Media wing of ABTYP, posts religious news, pravachans of H.H. Acharya Mahashrama
📲 प्रस्तुति : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
_दिनांक - 03 मार्च 2025_
Source: © Facebook
Updated on 03.03.2025 13:10
🌅 ᑭᗩᑎᑕᕼᗩᑎG / पंचांग 🌄Dt. *04/03/2025*
तिथि : *फ़ाल्गुन शुक्ल पक्ष - 05*
Source: © Facebook
Posted on 03.03.2025 09:55
आचार्य श्री महाश्रमण जी के मंगल प्रवचन की छाया चित्र झलकियाँ ०३-०३-२०२५Photos of Jain Terapanth News post
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
📲 प्रस्तुति : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
_दिनांक - 03 मार्च 2025_
Source: © Facebook
03 मार्च, 2025
*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
Source: © Facebook
*कब क्या हुआ!*
- जाने तेरापंथ के इतिहास को
सन् 1961 में आमेट मर्यादा महोत्सव के अवसर पर साधु साध्वियों को सायं कालीन उष्ण आहार की आज्ञा प्रदान की गई।
सायं उष्ण आहार
विशेष कारणों के अतिरिक्त सायंकालीन गोचरी नहीं की जाती थी। गोचरी के लिए मुख्य समय मध्याह्न का था। व्याख्यान समाप्त होने के बाद क्षेत्रीय सुविधा के अनुसार गोचरी की जाती थी। आचार्य भिक्षु से लेकर आचार्य तुलसी तक यह क्रम चला। संहनन, धृति और परिस्थिति को देखते हुए दिन में दो बार भोजन करने की बात मान्य हुई। किन्तु गोचरी एक समय ही की जाती थी। उसी में से सायंकाल के लिए भोजन बचाकर रख दिया जाता। इस व्यवस्था ने एक नयी अव्यवस्था को जन्म दिया। शीतकाल में आहार और व्यंजन (शाक) में घी पूरी तरह जम जाता। आंधी के दिनों में सावधानी के बावजूद भी आहार पर रेत की तह जम जाती। उसको कपड़े से साफ करके साधु-साध्वियां आहार करते थे।
युग परिवर्तन के साथ संयुक्त परिवार में बदलाव आने लगा। इस बदलाव के कारण एक समय की गोचरी में दो समय का आहार लाकर रखा जाए, इसमें कठिनाई उपस्थित होने लगी। इसके साथ स्वास्थ्य एवं विहार क्षेत्र का विस्तार आदि कारणों के आधार पर एक चिन्तन आया कि सायंकालीन उष्ण आहार पर विचार करना चाहिए। विचार-विमर्श के बाद सन् 1961 (वि. सं. 2017 माघ शुक्ला सप्तमी) आमेट मर्यादा महोत्सव के अवसर पर उष्ण आहार की आज्ञा प्रदान की और यह निर्णय किया गया कि सायं उष्ण आहार किया जा सकता है पर उन्हें पांच विगय का परिहार करना होगा।
14 फरवरी सन् 1963 (वि. सं. 2019 फाल्गुन कृष्णा सप्तमी) राजनगर में विगय परिहार को समाप्त कर दिया गया।
जैन धर्म को जानने के लिए चैनल से जुड़े - https://whatsapp.com/channel/0029VayfLav6GcG8zAG6gz2G
*समण संस्कृति संकाय*
कार्यालय संपर्क सूत्र-
*9784762373, 9694442373, 9785442373*
📲 प्रस्तुति : *समण संस्कृति संकाय, जैन विश्व भारती*
📲 संप्रसारक : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
Source: © Facebook
तन और मन की दूरी द्रव्य क्रिया है और तन व मन की एकात्मकता भाव क्रिया है। भाव क्रिया का अभ्यास एक साधना है।
- आचार्य महाश्रमण
*- आदर्श साहित्य विभाग, जैन विश्व भारती*
📱+91 87420 04849, +91 87420 04949, +91 77340 04949
📧
🌐https://books.jvbharati.org
*SAMBODHI E-LIBRARY Audible & Readable Mobile Application*
Download link for Google Play Store / Apple App Store
https://www.jvbharati.org/app
📲 प्रस्तुति : *आदर्श साहित्य विभाग, जैन विश्व भारती*
📲 संप्रसारक : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
Source: © Facebook