Updated on 03.04.2025 09:01
*JTN BULLETIEN**अंक 093/2025, 02 अप्रैल, पृष्ठ ~ 19*
*प्रेरणा पाथेय*
0️⃣2️⃣,0️⃣4️⃣,2️⃣0️⃣2️⃣5️⃣
*ज्ञान रूपी प्रकाश के लिए स्वाध्याय में रत रहने का हो प्रयास : महातपस्वी महाश्रमण*
वेलाचेरी, चैन्नई में भारतीय नववर्ष के प्रारंभ के अवसर पर मंत्रानुष्ठान, प्रवचन एवं वृहद्ध मंगलपाठ का हुआ आयोजन
निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा जांच लाभ कैंप का आयोजन : तेयुप रायपुर
"गुरुदेव महाश्रमण का आगाज: सीखे 25 बोल खास" प्रतियोगिता : तेममं. राजाजीनगर
विश्व कल्याण दिवस पर नवकार कलश यात्रा : छापर
जैन संस्कार विधि के बढ़ते चरण : तेयुप गंगाशहर
प्रेक्षा-प्रवाह "शक्ति एवं शांति की ओर" कार्यशाला : महिला मंडल पूर्वांचल कोलकाता
प्रेक्षा-प्रवाह "शक्ति एवं शांति की ओर" कार्यशाला : महिला मंडल बाली-बेलुड़
आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान के सत्र 2025-2027 की नवगठित टीम का शपथ ग्रहण : गंगाशहर
चौथी पडिमा प्रत्याख्यान का भव्य कार्यक्रम : सिकंदराबाद
MBDD-BLOOD ON CALL
BLOOD DONATION : TYP UTTAR KOLKATA
MBDD-BLOOD ON CALL
BLOOD DONATION : TYP UTTAR KOLKATA
MBDD-BLOOD ON CALL
SDP DONATION : TYP GUWAHATI
उत्कल दिवस -केसिंगा
भीलवाड़ा में जैन संस्कार विधि से हुआ भव्य गृह प्रवेश संस्कार
नेत्रदान : तेयुप गुवाहाटी
तेयुप अहमदाबाद
*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*
Photos of Jain Terapanth News post
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
*दिनांक 03 अप्रैल 2025, गुरुवार*
*संकलन : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ (ABTYP JTN)*
https://www.facebook.com/jainterapanthnews1/
================================
*पूज्य गुरुदेव युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी अपनी धवल वाहिनी सह आडेसर कुमारशाला, ग्राम आडेसर, तालुका रापर कच्छ से विहार कर त्रिवेदिया विहार धाम, रोजू, तालुक़ा : सांतलपुर हाईवे रोड (गुजरात) पधारेंगे।*
*लोकेशन पर जाने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।*
https://maps.app.goo.gl/ycs2UREb2YWMxvVr9
*राजस्थान प्रान्त*
◆ बहुश्रुत मुनिश्री उदितकुमार जी स्वामी आदि ठाणा-3, शारदा पब्लिक स्कूल, चंदवाजी से प्रातः 6:30 बजे विहार कर प्रेम जी शर्मा के निवास स्थान, मनोहरपुर पधारेंगे।
संपर्क :- 9983478999
◆ मुनिश्री मणिलालजी स्वामी ठाणा 2,
◆ मुनिश्री मुनिव्रतजी स्वामी ठाणा 2 एवं
◆ मुनिश्री धर्मेश कुमारजी ठाणा 2 हेम अतिथि गृह, सिरियारी विराज रहे हैं।
◆ शासनश्री मुनिश्री रविन्द्र कुमार जी आदि ठाणा-2, ऋषिराय धाम, रावलिया (सेरा प्रांत) में विराज रहे है।
◆ शासनश्री मुनिश्री सुरेश कुमार जी ठाणा-3 सेक्टर -14 स्थित महावीर भवन, उदयपुर बिराज रहे है।
◆ मुनिश्री जम्बुकुमार जी आदि ठाणा-2, तेरापंथ भवन, चाड़वास में विराज रहे है।
◆ मुनिश्री तत्वरूचि जी "तरुण" आदि ठाणा-2, मिलाप भवन, जौहरी बाजार, जयपुर में विराज रहे है।
संपर्क :- 8830543457
◆ उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनिश्री कमल कुमार जी स्वामी आदि ठाणा-3 एवं
◆ मुनिश्री श्रेयांश कुमार जी आदि ठाणा-3, बोथरा भवन, गंगाशहर में विराज रहे है।
◆ मुनिश्री संजय कुमार जी स्वामी एवं
◆ मुनिश्री प्रसन्न कुमार जी स्वामी आदि ठाणा 4 सरदारगढ़ बिराज रहें है।
◆ मुनिश्री सुव्रत कुमारजी स्वामी ठाणा -3 श्री दिलीप जी कच्छारा के मकान, धोइंदा बिराज रहे है।
◆ मुनिश्री सुमति कुमार जी ठाणा-3 तेरापंथ भवन, रायसिंहनगर जिला-श्रीगंगानगर में विराज रहे है।
◆ शासन गौरव "बहुश्रुत" साध्वीश्री राजीमती जी आदि ठाणा-8 तेरापंथ भवन, नोखा में विराज रहे है।
◆ शासन गौरव बहुश्रुत साध्वी श्री कनक श्री जी आदि ठाणा-6, भिक्षु साधना केंद्र, वशिष्ठ मार्ग, श्यामनगर जयपुर में विराज रहे है।
संपर्क :- 9950856753
◆ शासनश्री साध्वीश्री मधुरेखा जी आदि ठाणा-5, अणुविभा केंद्र, मालवीय नगर जयपुर में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री विनयश्री जी आदि ठाणा-3, मंत्री मुनि सुमेर स्मृति स्थल, मालवीयनगर, जयपुर में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री मधुरेखा जी आदि ठाणा 5 अनुविभा केंद्र, जयपुर बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री कमलप्रभा जी आदि ठाणा-5, तेरापंथ भवन, छोटी खाटू में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री बसंतप्रभा जी ठाणा 4 दूगड़ भवन, बीकानेर बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री सूरज प्रभा जी-3 तेरापंथ भवन, हनुमानगढ़ जं विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री गुप्तिप्रभा जी आदि ठाणा 4 जैन भवन, डीडवाना बिराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री जसवती जी आदि ठाणा-4 तेरापंथ भवन में आसीन्द बिराज रहे हे।
◆ साध्वीश्री शांताकुमारी जी आदि ठाणा-5, तेरापंथ भवन, किशनगढ़ में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री कुन्दन प्रभा जी आदि ठाणा 4 श्री भंवर लाल जी बांठिया के निवास 31 गुलाब नगर विराज रहे है ।
◆ साध्वीश्री सत्यवती जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, अमर नगर, जोधपुर विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री काव्यलता जी ठाणा 3 एवं
◆ साध्वीश्री मधुस्मिता जी आदि ठाणा 4 तातेड़ गेस्ट हाउस, सरदारपुरा, जोधपुर विराज रहे।
◆ शासनश्री साध्वीश्री सत्यप्रभा जी ठाणा-4 तेरापंथ भवन, सदर बाजार, बालोतरा विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री रति प्रभा जी ठाणा 4,
◆ साध्वीश्री सम्पूर्ण यशा जी आदि 5 एवं
◆ साध्वीश्री मेघप्रभाजी ठाणा 3
तेरापंथ भवन, आचार्य श्री महाश्रमण मार्ग, अग्रवाल कॉलोनी, बालोतरा विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री अणिमा श्री जी ठाणा 5 सुबह 6.15 बजे धवा से विहार कर कल्याणपुर ओसवाल भवन में पधारेंगे।
◆ साध्वीश्री मंगलप्रभाजी ठाणा-4 श्री कमल जी बैद के फार्म हाउस, झंकार होटल से पहले, सरगोठ से चूरू की ओर मंगल विहार करते हुए श्री चौथमल जी जाखड़ का मकान, भेरुजी मोड, रिंगस के यहां बिराजेगे।
संपर्क :- 6377965777
◆ साध्वीश्री जिनरेखाजी आदि ठाणा 5 पुराना ओसवाल भवन, जसोल में विराज रहे है।
संपर्क :- 9828275291
◆ साध्वीश्री सम्यकप्रभा जी ठाणा-4 सुबह 7:30 केसुलालजी, मनोजजी लोढ़ा के यहाँ से विहार करके जगत जी दुगड़, 50, भिक्षु नगर, समता नगर, बेदला, उदयपुर पधारेंगे।
◆ साध्वीश्री प्रांजलप्रभा जी आदि ठाणा-4, पतंजलि योगपीठ, चौटाला से प्रातः 6:30 बजे विहार कर श्री रामचंद जी पुनिया के निवास स्थान, पी एन बी बैंक के पीछे अबूबशहर पधारेंगे।
◆ साध्वीश्री रचना श्री जी आदि ठाणा 4 प्रज्ञा विहार, कांकरोली बिराज रहे है।
संपर्क :- 9082928497
*गुजरात प्रांत*
◆ शासनश्री मुनिश्री धर्मरुचिजी,
◆ मुनिश्री डॉ.मदनकुमारजी,
◆ मुनिश्री जम्बूकुमारजी, मुनिश्री मननकुमारजी आदि ठाणा - 7, तेरापंथ भवन, शाहीबाग में विराज रहे है।
संपर्क :- 86908 85140
◆ मुनिश्री पारस कुमार जी आदि ठाणा 3, श्री जयंती लाल जी बाबेल, 201-202, सुपन सोलीटर, कलातीर्थ के पास, मोटेरा, विराज रहे है।
संपर्क :- 7043645480
◆ मुनिश्री जितेन्द्र कुमार जी आदि ठाणा 4 प्रेमचंद जी रांका J- 2, अनिल फ्लैट, कार्यशिरोमणी के पास, पटेल डेयरी के ऊपर, डफ़नाला रोड शाहीबाग विराज रहे है।
◆ मुनिश्री अनंत कुमार जी ठाणा 2 जैन विहार धाम गंभीरा गांव से प्रातः 6:25 बजे विहार कर के पादरा गांव में पधारेंगे।
संपर्क :- 9313228020
◆ मुनिश्री कोमलकुमारजी आदि ठाणा 2 दिलीपजी पितलीया के यहाँ, गिरिराज सोसायटी, बायड बिराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री रामकुमारी जी आदि ठाणा -5 तेरापंथ भवन, कांकरिया, मणिनगर में विराज रहे है।
संपर्क :- 9408472957
◆ शासनश्री साध्वीश्री चंदनबालाजी आदि ठाणा -6 श्री अभय कुमार जी संजयकुमार जी कांकरिया, 27- A, श्याम सुंदर सोसाइटी - 2, संवेद फ्लैट के सामने, श्याम विला के पीछे, भैरवनाथ रोड़, मणिनगर विराज रहे है।
संपर्क :- 9328127633
◆ शासनश्री साध्वीश्री जिनप्रभाजी आदि ठाणा 7 श्री रोशनलाल जी जेठमल जी टोडरवाल, A- 5, सुभाष नगर, शाहीबाग में विराज रहे है।
संपर्क :- 9521337283
◆शासनश्री साध्वीश्री विमल प्रज्ञा जी आदि ठाणा-6 अर्हम कुंज, तेरापंथ भवन के पास शाहीबाग विराज रहे है।
संपर्क :- 9521337283
◆ साध्वीश्री सुषमा कुमारी जी आदि ठाणा -5, यमुना फ्लैट नंबर २ नीलकंठ नगर, अप्सरा सिनेमा के पीछे, कांकरिया मणिनगर विराज रहे है।
संपर्क :- 9351807592
◆ शासनश्री साध्वीश्री सरस्वतीजी आदि ठाणा - 5 अर्हम कुंज, तेरापंथ भवन के पास, शाहीबाग में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 6377459199
◆ डॉ साध्वीश्री परमयशाजी आदि ठाणा-4 तेरापंथ भवन (पश्चिम) 11D, राजहंस सोसाइटी, तनेरा शोरूम की गली, नवरंगपूरा, अहमदाबाद विराज रहे है।
संपर्क :- 8233773043
◆ साध्वीश्री अखिलयशाजी व साध्वीश्री मृदुप्रभाजी प्रथम फ्लोर, अर्हमकुंज, तेरापंथ भवन के पास, शाहीबाग में विराज रहें हैं।
संपर्क :- 8690885140
◆ साध्वीश्री पुण्यप्रभाजी आदि ठाणा-3 श्री हेमंतजी चोपड़ा B 204, कलातीर्थ मोटेरा विराज रहे है।
संपर्क :- 7568811287
◆ साध्वीश्री वीरप्रभा जी व साध्वी स्तुति प्रभा जी विजय टावर, कांकरिया मणिनगर में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री हिमश्रीजी आदि ठाणा- 4
भिक्षु निलयम जुली बंगलो, शाहीबाग में विराज रहें हैं।
संपर्क:- 9166672474
◆ साध्वीश्री प्रसन्नयशाजी ठाणा - 3 श्री अनिल जी (विद्या बंगलो) गोरधन वाडी टेकरा, कांकरिया विराज रहें हैं।
संपर्क:- 7021591184
◆ साध्वीश्री मीमांसाप्रभाजी ठाणा - 5
श्री मांगीलालजी अम्बेशकुमारजी भंसाली
76, गीरधरनगर सोसायटी, शाहीबाग में विराज रहे है।
संपर्क:- 8875075246
◆ साध्वीश्री अर्हत् प्रभाजी आदि ठाणा - 2
श्री हंसमुख जी गिरधारी लाल जी चौपड़ा
30, गीरधरनगर सोसायटी, शाहीबाग में विराज रहे हैं।
◆ साध्वीश्री पियूषप्रभाजी ठाणा-4 नानाजी का मुआडा (डाकोर से अहमदाबाद की तरफ) से विहार कर गंदवेल गांव पधारेंगे।
◆ शासनश्री साध्वीश्री मधुबालाजी आदि ठाणा - 5 तेरापंथ भवन, सिटीलाइट, सूरत में विराज रहे हैं।
◆ साध्वीश्री राकेश कुमारी जी आदि ठाणा-4 तेरापंथ भवन, सचिन बिराज रहे है।
संपर्क :- 7972375908
◆ साध्वीश्री त्रिशला कुमारीजी ठाणा-5 दादा भगवान मंदिर से विहार कर गांभोई विहारधाम (हिम्मत नगर से उदयपुर की तरफ) पधारेंगे।
◆ साध्वीश्री सिद्धान्त श्री जी आदि ठाणा-2, अवदेश आश्रम गादी पती रामगिरि जी महाराज के निवास स्थान, धर्मशाला से प्रातः 6:40 बजे विहार कर प्राइमरी स्कूल, कुरेजा गांव पधारेंगे।
संपर्क :- 9601420513
*महाराष्ट्र प्रान्त*
◆ मुनिश्री कुलदीप कुमार जी आदि ठाणा-2, तेरापंथ भवन, प्लाट न. 22, सेक्टर 17, ऐरोली नवी मुंबई में विराज रहे है।
संपर्क :- 8866350619
◆ शासनश्री साध्वीश्री विद्यावती जी "द्वितीय" आदि ठाणा-5, तेरापंथ भवन, सन टावर, पहला माला, परेल, भोईवाड़ा, दादर(पूर्व) मुंबई में विराज रहे है।
संपर्क :- 8850280148
◆ शासनश्री साध्वीश्री कंचनप्रभा जी आदि ठाणा-5, अणुव्रत सभागार, सेक्टर 9 ए, जैन मंदिर के पीछे, बस डेपो की तरफ, वाशी, नवी मुंबई में विराज रहे है।
संपर्क :- 7061598749
◆ शासनश्री साध्वीश्री शिवमाला जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ भवन, पटेल ज्वेलर्स के सामने, कापड बाजार के पास जोशी लेन, पनवेल नवी मुंबई में विराज रहे है।
संपर्क :- 8552922926
◆ साध्वीश्री मंगलप्रज्ञा जी आदि ठाणा 6 तेरापंथ भवन, पालघर बिराज रहे है।
संपर्क :- 8309314284
*कर्नाटक प्रांत*
◆ मुनिश्री पुलकित कुमार जी आदि ठाणा-2, श्री मुकेश कुमार जी पुनमिया के निवास स्थान, मुकेश ज्वेलर्स, एमजी रोड, मुड़गेरे पधारेंगे।
संपर्क :- 9104006286
◆ साध्वीश्री पावनप्रभा जी आदि ठाणा-4, पिरामिड वैली इंटरनेशनल, कनकपुरा रोड से प्रातः 6:30 बजे विहार कर श्री हीरालाल जी गहलोत के निवास स्थान पधारेंगे। वहा से दोपहर को विहार कर शाह फार्म हाउस, कगलीपुरा- आशापुरा माताजी मंदिर रोड, बैंगलोर पधारेंगे।
संपर्क :- 63773 77427
◆ साध्वीश्री सोमयशा जी आदि ठाणा-3, बेन्नूरगड़ी से विहार कर बेलूर (चिक्कमंगलूर-हसन रोड) पधारेंगे।
संपर्क :- 7877078136
◆ साध्वीश्री पुण्ययशा जी आदि ठाणा-4, श्री कुंथुनाथ जैन मंदिर बालाजी नगर सिरा गांव, टुमकुर-सिरा रोड से प्रातः 6:55 बजे विहार कर एसकेवीडी गवर्नमेंट स्कूल, चिक्कानहल्ली पधारेंगे।
संपर्क :- 8102389664
*केरल प्रान्त*
◆ मुनिश्री हिमांशु कुमार जी ठाणा 2, प्रातः पैंथिलमना से विहार कर रीम मॉल, मक्कारपरम्बा पधारेंगे। एवं शाम को वहाँ से कालीकट की तरफ विहार करते हुए मलापुरम सुहैल लॉज के पास विराजेंगे।
संपर्क :- 9447606040
*तमिलनाडु प्रांत*
◆ मुनिश्री मोहजीत कुमार जी आदि ठाणा-3,जैन दादावाड़ी संघ, सथुवाचारी वेल्लूर पधारेंगे।
संपर्क :- 9664413522
◆ मुनिश्री दीपकुमारजी आदि ठाणा 2 श्री सुदर्शनजी पारेख, महाराजा सूर्या राव रोड़, विनस रोड़ (आल्वरपेट ) के निवास से विहार करके श्री रमेशकुमारजी दिनेशकुमारजी परमार, जीरावला अमृतम, 14 श्रीपुरम 1st स्ट्रीट, रोयापैट, चेन्नई - 14 के निवास पर पधारेंगे।
संपर्क :- 9549117693
◆ मुनिश्री रश्मि कुमार जी आदि ठाणा - 2 गणेश गौरवकुमार सेठिया, तिरुवन्नामलाई के निवास पर विराज रहे है।
संपर्क :- 9082769175
◆ साध्वीश्री उदितयशा जी आदि ठाणा-4, विजडम पार्क इंटरनेशनल स्कूल, राष्ट्रीय राजमार्ग, तमिलनाडु से प्रातः 6:35 बजे विहार कर एस एस जैन भवन, अंबुर पधारेंगे।
संपर्क :- 9361364746
*मध्यप्रदेश प्रान्त*
◆ मुनिश्री अर्हत कुमार जी ठाणा -3 राजेश जी जैन के निवास स्थान बुरहानपुर विराज रहे है।
संपर्क :- 9977314192
*पश्चिम बंगाल प्रान्त*
◆ मुनिश्री आंनद कुमार जी कालु आदि ठाणा 2 जैन भवन, कुचबिहार विराज रहे है।
*मेघालय प्रांत*
◆ डॉ मुनिश्री ज्ञानेंद्र कुमार जी ठाणा 2 एवं
◆ मुनिश्री प्रशांत कुमार जी ठाणा 2 सुमेर टायर फैक्ट्री, सुमेर से विहार कर वटी गेस्ट हाउस, शिलांग ISBT के अंदर, मौयांग, शिलांग पधारेंगे।
सम्पर्क :- 6367185545
*उत्तरप्रदेश प्रांत*
◆ शासनश्री मुनिश्री विमल कुमार जी आदि ठाणा-4, विला सी-2, सनटविलाइट, वैनिटी विला, डेल्टा मेट्रो के पास, ग्रेटर नोएडा में विराज रहे है।
संपर्क :- 8837617762
*दिल्ली प्रांत*
◆ मुनिश्री अभिजीत कुमार जी आदि ठाणा-2, अणुव्रत भवन, 210, डी डी यू मार्ग दिल्ली में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 8291669704
◆ शासनश्री साध्वीश्री संघमित्रा जी आदि-5, गोयल श्रद्धा निवास, सी-14, ग्रीन पार्क मेन, दिल्ली में विराज रहे है।
संपर्क :- 8696807573
◆ शासनश्री साध्वीश्री सुब्रता जी आदि ठाणा-4, आध्यात्मिक साधना केंद्र, छतरपुर दिल्ली में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 7289990312
◆ डॉ साध्वीश्री कुंदनरेखा जी आदि ठाणा-3, श्री हीरालाल जी जैन के निवास स्थान, एन-9, तृतीय माला, कैलाश कॉलोनी, दिल्ली में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9971737081
◆ साध्वीश्री लब्धिप्रभा जी आदि ठाणा-3, जैन स्थानक, वीर अपार्टमेंट, सेक्टर-13, रोहिणी दिल्ली में विराज रहे है।
संपर्क :- 8209531985
*हरियाणा प्रान्त*
◆ मुनिश्री रणजीतकुमारजी आदि ठाणा 2 श्री कपिल जैन के निवास स्थान, बालसमंद रोड, नजदीक रावलवासिया धर्मशाला, हिसार में विराज रहे है।
संपर्क :- 9082928497
◆ मुनिश्री सुधाकरकुमारजी आदि ठाणा 2 श्री शांतिनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर, सेक्टर 4 , गुरूग्राम में विराज रहे है।
संपर्क :- 8870651529
◆ मौनसाधिका साध्वीश्री राजकुमारीजी आदि ठाणा 3 तुलसी सेवा केंद्र, मॉडल टाउन, हिसार में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री यशोधरा जी आदि ठाणा 7 एवं
◆ शासनश्री साध्वीश्री प्रशमरती जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, मॉडल टाउन, हिसार में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री तिलकश्री जी आदि ठाणा 3 तेरापंथ भवन, उचाना में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री प्रेमलताजी आदि ठाणा 5 तेरापंथ भवन, कटला रामलीला, हिसार में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री भाग्यवतीजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, हांसी में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री सुमनश्रीजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, रोहतक में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री समन्वयप्रभाजी आदि ठाणा 3 तेरापंथ भवन, चीका मंडी में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री संयमप्रभाजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, सिरसा में विराज रहे है।
*पंजाब प्रान्त*
◆ शासनश्री साध्वी कनक श्री जी (राजगढ़) ठाणा 4 तेरापंथ भवन, सुनाम में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9198274240
◆ साध्वीश्री कनक रेखा जी ठाणा 4, तेरापंथ भवन अहमदगढ़ में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9664154619
◆ साध्वीश्री प्रतिभा श्री जी ठाणा 4, तेरापंथ भवन बरेटा बिराज रहे है।
संपर्क :- 9569803168
==============================
*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*
*नोट : प्रवास स्थल में अपेक्षानुसार परिवर्तन संभावित है।*
==============================
अभातेयुप का सॉशल मीडिया उपक्रम,तेरापंथ धर्मसंघ के देश विदेश में आयोजित संघीय समाचारों का संकलन एवं सम्प्रेषण
प्रधान सम्पादक-रमेश डागा, चैन्नई
कार्यकारी सम्पादक-पवन फुलफगर, सूरत
सह सम्पादक-अमित कांकरिया, पिम्परी चिंचवड़,
सह सम्पादक-तेजराज चोपड़ा, हिरियूर
वर्ष : - 31 अंक : - 02
28 मार्च - 03 अप्रैल 2025
Photos of Jain Terapanth News post
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Updated on 02.04.2025 16:07
🌅 ᑭᗩᑎᑕᕼᗩᑎG / पंचांग 🌄Dt. *03/04/2025*
तिथि : *चैत्र शुक्ल पक्ष - 06*
Source: © Facebook
3 अप्रैल 2025, बुधवार
*स्थान*
*रोजू विहार धाम*
गाम : रोजू ,तालुक़ा : सांतलपुर हाईवे रोड
https://maps.app.goo.gl/ycs2UREb2YWMxvVr9
*संपर्क सूत्र*
श्री सुरेशजी दक:-
98795 13723
श्री नानालालजी कोठारी:- 94270 30961
*श्रद्धाप्रणतः आचार्य श्री महाश्रमण चतुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति, अहमदाबाद*
◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●
*सम्प्रसारक : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*
Source: © Facebook
Updated on 02.04.2025 12:10
आचार्य श्री महाश्रमण जी के मंगल प्रवचन की छाया चित्र झलकियाँ : ०२-०४-२०२५Photos of Jain Terapanth News post
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*
Source: © Facebook
*दर्शन पाने आएं, गुरु का लगेगा दरबार, आइए ।।*
*अक्षय तृतीया महोत्सव - डीसा*
*स्वागत गीत*
*निवेदक : आचार्य श्री महाश्रमण अक्षय तृतीया प्रवास व्यवस्था समिति - डीसा*
◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●
*सम्प्रसारक : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*

Posted on 02.04.2025 06:03
🌞 *नवप्रभात के प्रथम दर्शन* 🌞02 अप्रैल, 2025
*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
Source: © Facebook
*कब क्या हुआ!*
- जाने तेरापंथ के इतिहास को
सन् 1972 से भिन्न सामाचारी में शल्य चिकित्सा करवाना विहित हुआ।
*शल्य चिकित्सा (ऑपरेशन) भिन्नसमाचारी*
युग के साथ-साथ कुछ नई बीमारियां जन्म लेती जा रही हैं। कुछ बीमारियां औषध-साध्य होती हैं और कुछ शल्य-क्रिया साध्य। साधु-साध्वियों के लिए शल्य चिकित्सा गृहस्थ से कराने की बात मान्य नहीं थी। बीमारी के बढ़ते प्रभाव से स्थिति असह्य होने लगी। साधु-जीवन की समाधि कहीं पीछे छूट जाती और आर्तध्यान या असमाधि की स्थिति उत्पन्न हो जाती।
बीमारी की विभीषिका से उबरने के लिए साधु जीवन को तिलांजलि देने की बात उचित नहीं लगी। इस विषय में आचार्यश्री ने चिन्तन करना आवश्यक समझा।
सन् 1971 (वि. सं. 2027) बीदासर मर्यादा महोत्सव के अवसर पर इस विषय में सघन चिन्तन हुआ। निष्कर्ष रहा कि शल्य चिकित्सा साधु-साध्वी के लिए विहित है। आपवादिक स्थिति में वह डॉक्टर द्वारा भी करवाई जा सकती है। उस चिकित्सा में विशेष अपवाद सेवन का प्रसंग हो तो संघ की समाचारी से मुक्त होकर भिन्न समाचारी की स्थिति में रहना होगा। संघीय स्तर पर यह निर्णय 19 अप्रैल, 1972 (वि. सं. 2029 प्रथम वैशाख शुक्ला षष्ठी) को राजलदेसर में हुआ।
सामान्य चिकित्सा में भिन्न समाचारी की अपेक्षा नहीं है। खून चढ़े, रात्रि में दवा, ग्लुकोज आदि का प्रयोग करना पड़े, यंत्रचालित वाहन काम में लेना पड़े उस स्थिति में भिन्न समाचारी की अपेक्षा रहती है।
जैन धर्म को जानने के लिए चैनल से जुड़े - https://whatsapp.com/channel/0029VayfLav6GcG8zAG6gz2G
*समण संस्कृति संकाय*
कार्यालय संपर्क सूत्र-
*9784762373, 9694442373, 9785442373*
📲 प्रस्तुति : *समण संस्कृति संकाय, जैन विश्व भारती*
📲 संप्रसारक : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
Source: © Facebook
तुम सत्पुरुषार्थ करो,
गलत आचरणों से बचो, अच्छे पुरुषार्थ से भाग्य भी अच्छा बनता है।
- आचार्य महाश्रमण
*- आदर्श साहित्य विभाग, जैन विश्व भारती*
📱+91 87420 04849, +91 87420 04949, +91 77340 04949
📧
🌐https://books.jvbharati.org
*SAMBODHI E-LIBRARY Audible & Readable Mobile Application*
Download link for Google Play Store / Apple App Store
https://www.jvbharati.org/app
📲 प्रस्तुति : *आदर्श साहित्य विभाग, जैन विश्व भारती*
📲 संप्रसारक : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
Source: © Facebook