Updated on 07.04.2025 08:02
*JTN BULLETIEN**अंक 097/2025, 06 अप्रैल, पृष्ठ ~ 16*
*प्रेरणा पाथेय*
0️⃣6️⃣,0️⃣4️⃣,2️⃣0️⃣2️⃣5️⃣
*प्रभु के पथ पर चलते रहने की लें प्रेरणा : शांतिदूत आचार्य श्री महाश्रमण*
भिक्षु अभिनिष्क्रमण दिवस आयोजित : श्रीडूंगरगढ़
जैन विद्या परीक्षा प्रमाण पत्र वितरण - पालघर
266 वां अभिनिष्क्रमण दिवस का आयोजन : इरोड
266वां भिक्षु अभिनिष्क्रमण दिवस : बैंगलोर (गांधीनगर)
266वां भिक्षु अभिनिष्क्रमण दिवस एवं भिक्षु दर्शन कार्यशाला का संयुक्त रूप से किया आयोजन : राजाजीनगर
266 वाँ आचार्य भिक्षु अभिनिष्क्रमण कार्यक्रम : विजयवाड़ा
266 वाँ आचार्य भिक्षु अभिनिष्क्रमण कार्यक्रम : गंगाशहर
266 वाँ आचार्य भिक्षु अभिनिष्क्रमण कार्यक्रम : लाडनूं
266 वाँ आचार्य भिक्षु अभिनिष्क्रमण कार्यक्रम : रोहिणी
आचार्य श्री भिक्षु अभिनिष्क्रमण दिवस मनाया :
छोटी खाटू
लुधियाना
पालघर
आचार्य श्री भिक्षु अभिनिष्क्रमण दिवस मनाया : केसिंगा
नेत्रदान : तेयुप गांधीनगर, बेंगलुरु
*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*
Photos of Jain Terapanth News post
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
*दिनांक 07 अप्रैल 2025, सोमवार*
*संकलन : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ (ABTYP JTN)*
https://www.facebook.com/jainterapanthnews1/
================================
*पूज्य गुरुदेव युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी अपनी धवल वाहिनी सह कोरड़ा पगार केंद्र शाला, तालुका सांतलपुर से विहार कर झंडाला प्राथमिक शाला, तालुक़ा : सांतलपुर, ज़िला : पाटन (गुजरात) पधारेंगे।*
*लोकेशन पर जाने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।*
https://maps.app.goo.gl/iLUeUz975W1gShCL7
*राजस्थान प्रान्त*
◆ बहुश्रुत मुनिश्री उदितकुमार जी स्वामी आदि ठाणा-3, महेंद्र जी के निवास स्थान, लड़कावास से विहार कर महादेव जी यादव के निवास स्थान, रघुनाथपुरा पधारेंगे।
संपर्क :- 9983478999
◆ मुनिश्री मणिलालजी स्वामी ठाणा 2,
◆ मुनिश्री मुनिव्रतजी स्वामी ठाणा 2 एवं
◆ मुनिश्री धर्मेश कुमारजी ठाणा 2 हेम अतिथि गृह, सिरियारी विराज रहे हैं।
◆ शासनश्री मुनिश्री रविन्द्र कुमार जी आदि ठाणा-2, ऋषिराय धाम, रावलिया (सेरा प्रांत) में विराज रहे है।
◆ शासनश्री मुनिश्री सुरेश कुमार जी ठाणा-3 सेक्टर -14 स्थित महावीर भवन, उदयपुर बिराज रहे है।
◆ मुनिश्री जम्बुकुमार जी आदि ठाणा-2, तेरापंथ भवन, चाड़वास में विराज रहे है।
◆ मुनिश्री तत्त्वरुचि जी 'तरुण' आदि ठाणा 2 मिलाप भवन, केजीबी का रास्ता, जौहरी बाजार, जयपुर बिराज रहे है।
संपर्क :- 8830543457
◆ उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनिश्री कमल कुमार जी स्वामी आदि ठाणा-3 एवं
◆ मुनिश्री श्रेयांश कुमार जी आदि ठाणा-3, बोथरा भवन, गंगाशहर में विराज रहे है।
◆ मुनिश्री संजय कुमार जी स्वामी एवं
◆ मुनिश्री प्रसन्न कुमार जी स्वामी आदि ठाणा 4 सरदारगढ़ बिराज रहें है।
◆ मुनिश्री सुव्रत कुमार जी स्वामी आदि ठाणा 3 भिक्षु बोधि स्थल, राजनगर ( राजसमंद ) बिराज रहे हैं
◆ मुनिश्री सुमति कुमार जी ठाणा-3 तेरापंथ भवन, रायसिंहनगर जिला-श्रीगंगानगर में विराज रहे है।
◆ मुनिश्री यशवंतकुमार जी आदि ठाणा-2, बाव में विराज रहे है।
संपर्क :- 7340567238
◆ शासन गौरव "बहुश्रुत" साध्वीश्री राजीमती जी आदि ठाणा-8 तेरापंथ भवन, नोखा में विराज रहे है।
◆ शासन गौरव बहुश्रुत साध्वी श्री कनक श्री जी आदि ठाणा-6, भिक्षु साधना केंद्र, वशिष्ठ मार्ग, श्यामनगर जयपुर में विराज रहे है।
संपर्क :- 9950856753
◆ शासनश्री साध्वीश्री मधुरेखा जी आदि ठाणा-5, अणुविभा केंद्र, मालवीय नगर जयपुर में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री विनयश्री जी आदि ठाणा-3, मंत्री मुनि सुमेर स्मृति स्थल, मालवीयनगर, जयपुर में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री मधुरेखा जी आदि ठाणा 5 अनुविभा केंद्र, जयपुर बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री कमलप्रभा जी आदि ठाणा-5, तेरापंथ भवन, छोटी खाटू में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री बसंतप्रभा जी ठाणा 4 दूगड़ भवन, बीकानेर बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री सूरज प्रभा जी-3 तेरापंथ भवन, हनुमानगढ़ जं विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री गुप्तिप्रभा जी आदि ठाणा 4 जैन भवन, डीडवाना बिराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री जसवती जी आदि ठाणा-4 तेरापंथ भवन में आसीन्द बिराज रहे हे।
◆ साध्वीश्री शांताकुमारी जी आदि ठाणा-5, तेरापंथ भवन, किशनगढ़ में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री प्रमोद श्री जी ठाणा 5 मुनौत कॉलोनी, गुर्जर गोड, छात्रावास के सामने, ब्यावर विराज रहे हैं।
संपर्क:- 7073722852
◆ साध्वीश्री कुन्दन प्रभा जी आदि ठाणा 4 श्री भंवर लाल जी बांठिया के निवास 31 गुलाब नगर विराज रहे है ।
◆ साध्वीश्री सत्यवती जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, अमर नगर, जोधपुर विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री काव्यलता जी ठाणा 3 एवं
◆ साध्वीश्री मधुस्मिता जी आदि ठाणा 4 तातेड़ गेस्ट हाउस, सरदारपुरा, जोधपुर विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री सत्यप्रभा जी ठाणा-4 तेरापंथ भवन, सदर बाजार, बालोतरा विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री रति प्रभा जी ठाणा 4 एवं
◆ साध्वीश्री मेघप्रभाजी ठाणा 3
तेरापंथ भवन, आचार्य श्री महाश्रमण मार्ग, अग्रवाल कॉलोनी, बालोतरा विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री जिनरेखाजी आदि ठाणा 5 पुराना ओसवाल भवन, जसोल में विराज रहे है।
संपर्क :- 9828275291
◆ साध्वीश्री अणिमाश्री जी ठाणा 5 तेरापंथ भवन, समदड़ी बिराज रहे है
◆ साध्वीश्री संपूर्ण यशा जी ठाणा 4 सुबह 6.35 बजे रणजीत जी ढ़ेलडिया के मकान, समदड़ी रोड से विहार कर जानियाना पधारेंगे।
◆ साध्वीश्री कीर्तिलता जी ठाणा 4 पवन जी मांडोत के पैतृक निवास, चिताम्बा बिराज रहे है।
◆ साध्वीश्री प्रज्ञा श्री जी ठाणा 4, धाकड़ हाउस, बेडवास, उदयपुर विराज रहे हैं ।
◆ साध्वीश्री रचना श्री जी आदि ठाणा 4 प्रज्ञा विहार, कांकरोली बिराज रहे है।
संपर्क :- 9082928497
*गुजरात प्रांत*
◆ शासनश्री मुनिश्री धर्मरुचिजी,
◆ मुनिश्री डॉ.मदनकुमारजी,
◆ मुनिश्री जम्बूकुमारजी, मुनिश्री मननकुमारजी आदि ठाणा - 7, तेरापंथ4 भवन, शाहीबाग में विराज रहे है।
संपर्क :- 86908 85140
◆ मुनिश्री पारस कुमार जी आदि ठाणा 3, श्री जयंती लाल जी बाबेल, 201-202, सुपन सोलीटर, कलातीर्थ के पास, मोटेरा, विराज रहे है।
संपर्क :- 7043645480
◆ मुनिश्री जितेन्द्र कुमार जी आदि ठाणा 4 प्रेमचंद जी रांका J- 2, अनिल फ्लैट, कार्यशिरोमणी के पास, पटेल डेयरी के ऊपर, डफ़नाला रोड शाहीबाग विराज रहे है।
◆ मुनिश्री कोमल कुमार जी ठाणा 2 साथंबा हिम्मतनगर में बिराज रहे है।
संपर्क :- 9428199759
◆ मुनिश्री अनंत कुमार जी ठाणा 2 डभावती जैन तीर्थ, डभोई गांव से प्रातः 6:15 बजे विहार कर के श्री गुरुकुल विद्यालय, बुझेठा गांव पधारेंगे।
संपर्क :- 9313228020
◆ शासनश्री साध्वीश्री रामकुमारी जी आदि ठाणा -5 तेरापंथ भवन, कांकरिया, मणिनगर में विराज रहे है।
संपर्क :- 9408472957
◆ शासनश्री साध्वीश्री चंदनबालाजी आदि ठाणा -6 श्री अभय कुमार जी संजयकुमार जी कांकरिया, 27- A, श्याम सुंदर सोसाइटी - 2, संवेद फ्लैट के सामने, श्याम विला के पीछे, भैरवनाथ रोड़, मणिनगर विराज रहे है।
संपर्क :- 9328127633
◆ शासनश्री साध्वीश्री जिनप्रभाजी आदि ठाणा 7 श्री रोशनलाल जी जेठमल जी टोडरवाल, A- 5, सुभाष नगर, शाहीबाग में विराज रहे है।
संपर्क :- 9521337283
◆शासनश्री साध्वीश्री विमल प्रज्ञा जी आदि ठाणा-6 अर्हम कुंज, तेरापंथ भवन के पास शाहीबाग विराज रहे है।
संपर्क :- 9521337283
◆ साध्वीश्री सुषमा कुमारी जी आदि ठाणा -5, यमुना फ्लैट नंबर २ नीलकंठ नगर, अप्सरा सिनेमा के पीछे, कांकरिया मणिनगर विराज रहे है।
संपर्क :- 9351807592
◆ शासनश्री साध्वीश्री सरस्वतीजी आदि ठाणा - 5 अर्हम कुंज, तेरापंथ भवन के पास, शाहीबाग में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 6377459199
◆ डॉ साध्वीश्री परमयशाजी आदि ठाणा-4 तेरापंथ भवन (पश्चिम) 11D, राजहंस सोसाइटी, तनेरा शोरूम की गली, नवरंगपूरा, अहमदाबाद विराज रहे है।
संपर्क :- 82337730434
◆ साध्वीश्री अखिलयशाजी व साध्वीश्री मृदुप्रभाजी प्रथम फ्लोर, अर्हमकुंज, तेरापंथ भवन के पास, शाहीबाग में विराज रहें हैं।
संपर्क :- 8690885140
◆ साध्वीश्री पुण्यप्रभाजी आदि ठाणा-3 श्री हेमंतजी चोपड़ा B 204, कलातीर्थ मोटेरा विराज रहे है।
संपर्क :- 7568811287
◆ साध्वीश्री वीरप्रभा जी व साध्वी स्तुति प्रभा जी विजय टावर, कांकरिया मणिनगर में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री हिमश्रीजी आदि ठाणा- 4
भिक्षु निलयम जुली बंगलो, शाहीबाग में विराज रहें हैं।
संपर्क:- 9166672474
◆ साध्वीश्री प्रसन्नयशाजी ठाणा - 3 श्री अनिल जी (विद्या बंगलो) गोरधन वाडी टेकरा, कांकरिया विराज रहें हैं।
संपर्क:- 7021591184
◆ साध्वीश्री मीमांसाप्रभाजी ठाणा - 5
श्री मांगीलालजी अम्बेशकुमारजी भंसाली
76, गीरधरनगर सोसायटी, शाहीबाग में विराज रहे है।
संपर्क:- 8875075246
◆ साध्वीश्री अर्हत् प्रभाजी आदि ठाणा - 2
श्री हंसमुख जी गिरधारी लाल जी चौपड़ा
30, गीरधरनगर सोसायटी, शाहीबाग में विराज रहे हैं।
◆ शासनश्री साध्वीश्री मधुबालाजी आदि ठाणा - 5 तेरापंथ भवन, सिटीलाइट, सूरत में विराज रहे हैं।
◆ साध्वीश्री सिद्धान्त श्री जी आदि ठाणा-2 प्राथमिक विद्यालय स्कूल, राणकपुर से प्रातः 6:40 बजे विहार कर श्री गोंडीजी पार्श्वनाथ जैन देरासर धर्मशाला, तेरवाड़ा गांव पधारेंगे।
संपर्क :- 9601420513
*महाराष्ट्र प्रान्त*
◆ मुनिश्री कुलदीप कुमार जी आदि ठाणा-2, तेरापंथ भवन, प्लाट न. 22, सेक्टर 17, ऐरोली नवी मुंबई में विराज रहे है।
संपर्क :- 8866350619
◆ शासनश्री साध्वीश्री विद्यावती जी "द्वितीय" आदि ठाणा-5, तेरापंथ भवन, सन टावर, पहला माला, परेल, भोईवाड़ा, दादर(पूर्व) मुंबई में विराज रहे है।
संपर्क :- 8850280148
◆ शासनश्री साध्वीश्री कंचनप्रभा जी आदि ठाणा-5, अणुव्रत सभागार, सेक्टर 9 ए, जैन मंदिर के पीछे, बस डेपो की तरफ, वाशी, नवी मुंबई में विराज रहे है।
संपर्क :- 7061598749
◆ शासनश्री साध्वीश्री शिवमाला जी आदि ठाणा-4, श्री आर के जैन के निवास स्थान प्लाट न. 24, सेक्टर-8ए, बेलापुर सी.बी.डी. नवी मुंबई में विराज रहे है।
संपर्क :- 9323104191
◆ साध्वीश्री मंगलप्रज्ञा जी आदि ठाणा-6 तेरापंथ भवन, पालघर से विहार कर उमरोली स्थित गुलमोहर होटल के सामने शुभम गार्डन, दुसरा माला फ्लेट न.201 में पधारेंगे।
संपर्क :- 8309314284
*कर्नाटक प्रांत*
◆ मुनि श्री पुलकित कुमार जी आदि ठाणा-2, तेरापंथ भवन, सकलेशपुर से विहार कर सरकारी हाई स्कूल, बाल्लूपेट, हासन हाइवे पर पधारेंगे शाम को यहां से विहार कर अंबेडकर समुदाय भवन, पालिया गांव, हासन हाइवे पर पधारेंगे।
संपर्क :- 9104006286
◆ साध्वीश्री संयमलता जी आदि ठाणा-4, तेरापंथ सभा भवन, राजाजीनगर से प्रातः 7:00 बजे विहार कर श्री निर्भय जी प्रज्ञा जी सुराणा के निवास स्थान, प्रेस्टिज वेस्ट वुड अपार्टमेंट, मागड़ी रोड, बैंगलोर पधारेंगे।
संपर्क :- 8197614107
◆ साध्वीश्री पावनप्रभा जी आदि ठाणा-4, हेरिटेज अपार्टमेंट, शांतिनगर बैंगलोर से प्रातः 6:30 बजे विहार कर श्री नरेन्द्र जी सुराणा के निवास स्थान, मिशन रोड, बैंगलोर पधारेंगे।
संपर्क :- 6377377427
◆ साध्वीश्री पुण्ययशा जी आदि ठाणा-4, जैन पब्लिक स्कूल, उरुकेरे, टुमकुर-बैंगलोर हाइवे से प्रातः 7:00 बजे विहार कर श्री रमेश जी सुराणा के निवास स्थान, टुमकुर पधारेंगे।
संपर्क :- 8102389664
*केरल प्रान्त*
◆ मुनिश्री हिमांशु कुमार जी ठाणा 2 श्री राजेश जी बैद के निवास स्थान, कालीकट विराज रहे है।
सम्पर्क :- 9447606040
*तमिलनाडु प्रांत*
◆ मुनिश्री मोहजीत कुमार जी आदि ठाणा-3 द ओएसिस पब्लिक स्कूल, कावेरीपक्कम से विहार कर महावीर विहार धाम, अवलूर, उथीरापट्टू पधारेंगे।
संपर्क :- 9664413522
◆ मुनिश्री दीपकुमारजी आदि ठाणा 2 तेरापन्थ भवन, ट्रीप्लीकेन, चैन्नई बिराज रहे है।
संपर्क :- 9549117693
◆ मुनिश्री रश्मि कुमार जी आदि ठाणा - 2 गणेश गौरवकुमार सेठिया, तिरुवन्नामलाई के निवास पर विराज रहे है।
संपर्क :- 9082769175
*तेलंगाना प्रान्त*
◆ डॉ साध्वीश्री गवेषणा श्री जी आदि ठाणा-4, श्री राकेश जी सुराणा के निवास स्थान अर्जुन नगर, स्वामीनारायण मंदिर के पास, रसूलपूरा में विराज रहे है।
संपर्क :- 8890123590
*पश्चिम बंगाल प्रांत*
◆ मुनिश्री जिनेश कुमार जी ठाणा- 3 तेरापंथ सभागार, 64, सबर्बन पार्क रोड, हावड़ा में विराज रहे है।
संपर्क :- 9831269774
◆ मुनिश्री आंनद कुमार जी कालु आदि ठाणा 2 जैन भवन, कुचबिहार विराज रहे है।
*मेघालय प्रांत*
◆ डॉ मुनिश्री ज्ञानेंद्र कुमार जी ठाणा 2 एवं
◆ मुनिश्री प्रशांत कुमार जी ठाणा 2 शिलांग में विराज रहे है।
सम्पर्क :- 6367185545
*उत्तरप्रदेश प्रांत*
◆ शासनश्री मुनिश्री विमल कुमार जी आदि ठाणा-4, विला सी-2, सनटविलाइट, वैनिटी विला, डेल्टा मेट्रो के पास, ग्रेटर नोएडा में विराज रहे है।
संपर्क :- 8837617762
*दिल्ली प्रांत*
◆ मुनिश्री अभिजीत कुमार जी आदि ठाणा-2, अणुव्रत भवन, 210, डी डी यू मार्ग दिल्ली में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 8291669704
◆ शासनश्री साध्वीश्री संघमित्रा जी आदि-5, गोयल श्रद्धा निवास, सी-14, ग्रीन पार्क मेन, दिल्ली में विराज रहे है।
संपर्क :- 8696807573
◆ शासनश्री साध्वीश्री सुब्रता जी आदि ठाणा-4, आध्यात्मिक साधना केंद्र, छतरपुर दिल्ली में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 7289990312
◆ डॉ साध्वीश्री कुंदनरेखा जी आदि ठाणा-3, श्री हीरालाल जी जैन के निवास स्थान, एन-9, तृतीय माला, कैलाश कॉलोनी, दिल्ली में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9971737081
◆ साध्वीश्री लब्धिप्रभा जी आदि ठाणा-3, जैन स्थानक, वीर अपार्टमेंट, सेक्टर-13, रोहिणी दिल्ली में विराज रहे है।
संपर्क :- 8209531985
*हरियाणा प्रान्त*
◆ मुनिश्री रणजीतकुमारजी आदि ठाणा 2 श्री कपिल जैन के निवास स्थान, बालसमंद रोड, नजदीक रावलवासिया धर्मशाला, हिसार में विराज रहे है।
संपर्क :- 9082928497
◆ मुनिश्री सुधाकरकुमारजी आदि ठाणा 2 श्री शांतिनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर, सेक्टर 4 , गुरूग्राम में विराज रहे है।
संपर्क :- 8870651529
◆ मौनसाधिका साध्वीश्री राजकुमारीजी आदि ठाणा 3 तुलसी सेवा केंद्र, मॉडल टाउन, हिसार में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री यशोधरा जी आदि ठाणा 7 एवं
◆ शासनश्री साध्वीश्री प्रशमरती जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, मॉडल टाउन, हिसार में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री संयमप्रभाजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन,सिरसा में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री तिलकश्री जी आदि ठाणा 3 तेरापंथ भवन, उचाना में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री प्रेमलताजी आदि ठाणा 5 तेरापंथ भवन, कटला रामलीला, हिसार में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री भाग्यवतीजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, हांसी में विराज रहे है।
◆ शासनश्री साध्वीश्री सुमनश्रीजी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, रोहतक में विराज रहे है।
◆ साध्वीश्री समन्वयप्रभाजी आदि ठाणा 3 तेरापंथ भवन, चीका मंडी में विराज रहे है।
*पंजाब प्रान्त*
◆ शासनश्री साध्वी कनक श्री जी (राजगढ़) ठाणा 4 तेरापंथ भवन, सुनाम में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9198274240
◆ साध्वीश्री कनक रेखा जी ठाणा 4, तेरापंथ भवन, अहमदगढ़ में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9664154619
◆ साध्वीश्री प्रतिभा श्री जी ठाणा 4, तेरापंथ भवन, बरेटा में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9569803168
◆ साध्वीश्री प्रांजल प्रभा जी ठाणा 4 तेरापंथ भवन, डबवाली में विराज रहे हैं।
संपर्क :- 9569803168
==============================
*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*
*नोट : प्रवास स्थल में अपेक्षानुसार परिवर्तन संभावित है।*
==============================
अभातेयुप का सॉशल मीडिया उपक्रम,तेरापंथ धर्मसंघ के देश विदेश में आयोजित संघीय समाचारों का संकलन एवं सम्प्रेषण
प्रधान सम्पादक-रमेश डागा, चैन्नई
कार्यकारी सम्पादक-पवन फुलफगर, सूरत
सह सम्पादक-अमित कांकरिया, पिम्परी चिंचवड़,
सह सम्पादक-तेजराज चोपड़ा, हिरियूर
*गुजरात के कोरडा ग्राम में रामनवमी के उपलक्ष में निकलने वाली रथयात्रा के साथ पूज्य गुरुदेव के दर्शनार्थ पहुंचे ग्रामवासी*
*उपस्थित ग्रामवासियों ने पूज्य गुरुदेव के मुखारविंद से सद्भावना, नैतिकता और नशामुक्ति रूपी संकल्प त्रिवेणी की ग्रहण*
*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*
Source: © Facebook
7 अप्रैल 2025, सोमवार
*स्थान*
झंडाला प्राथमिक शाला
तालुक़ा : सांतलपुर
ज़िला : पाटन (गुजरात)
https://maps.app.goo.gl/iLUeUz975W1gShCL7
*संपर्क सूत्र*
*यात्रा चौका व्यवस्था*
श्री बाबुलालजी चोपड़ा - 84011 07751
*मार्ग विहार सेवा व्यवस्था*
श्री सुरेशजी दक - 9879513723
श्री निरंजनजी गंग - 9727166166
श्री मुकेशजी श्यामसूखा- 9375123650
श्री नानालालजी कोठारी - 94270 30961
*श्रद्धाप्रणतः आचार्य श्री महाश्रमण चतुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति, अहमदाबाद*
◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●
*सम्प्रसारक : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*
Source: © Facebook
Dt. *07/04/2025*
तिथि : *चैत्र शुक्ल पक्ष - 10*
Source: © Facebook
जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्मसंघ के आद्य अनुशास्ता परम पूज्य आचार्यश्री भिक्षु का जन्म त्रिशताब्दी वर्ष आगामी आषाढ़ शुक्ला त्रयोदशी तदनुसार 8 जुलाई 2025 को प्रारंभ होगा। इस महत्वपूर्ण प्रसंग का लोगो आज तेरापंथी महासभा द्वारा लोकर्पित किया गया है। लोगो संलग्न है।
*जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा*
*सम्प्रसारक : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*
Source: © Facebook
*भीखण जी से संत विरागी हुया संघ स्यूं क्यूं न्यारा ।*
*हो संता ! चर्चा चौतरफ़ी बगड़ी रै बाजार हो ।।*
*266 वें भिक्षु अभिनिष्क्रमण के अवसर पर तेरापंथ के आद्य प्रवर्तक महामना भिक्षु को श्रद्धासिक्त नमन*
*श्रद्धाप्रणत : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज परिवार*
Source: © Facebook
*🔰युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी का 12-13 अप्रैल 2025 का प्रवास माड़का*
*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*
Source: © Facebook
📲 प्रस्तुति : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
_दिनांक - 06 अप्रैल 2025_
Source: © Facebook
*कब क्या हुआ!*
- जाने तेरापंथ के इतिहास को
वि. स. 2007 आचार्य तुलसी के हांसी चातुर्मास से पूर्व सेवा मे आने वाले श्रावक - श्राविकाओं के लिए बर्तन, ईंधन, आदि की व्यवस्था नि: शुल्क रहती थी जिसका लोग उस सुविधा का दुरूपयोग करने लगे। फिर हांसी चातुर्मास के दौरान चिंतन पूर्वक अल्प शुल्क के साथ यह व्यवस्था प्रारम्भ की गई इससे पूर्व वि. स. 2004 रतनगढ़ चातुर्मास मे भी इस तरह का चिन्तन मनन हुआ लेकिन वह क्रम नही चल पाया।
जैन धर्म को जानने के लिए चैनल से जुड़े - https://whatsapp.com/channel/0029VayfLav6GcG8zAG6gz2G
*समण संस्कृति संकाय*
कार्यालय संपर्क सूत्र-
*9784762373, 9694442373, 9785442373*
📲 प्रस्तुति : *समण संस्कृति संकाय, जैन विश्व भारती*
📲 संप्रसारक : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
Source: © Facebook

Posted on 06.04.2025 07:22
Grand Opening Mahapragya International School TULSI SPORTS ACADEMY, MAHASHRAMAN NILAYAM,SAYAR PAKSHALA
06 अप्रैल, 2025
*प्रस्तुति : अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
Source: © Facebook
अनाग्रह अच्छा है पर आग्रह भी सर्वत्र बुरा नहीं।
सत्य की खोज में अनाग्रह उपयोगी है और प्राप्त सत्य की रक्षा के लिए आग्रह भी लाभदायी है।
- आचार्य महाश्रमण
*- आदर्श साहित्य विभाग, जैन विश्व भारती*
📱+91 87420 04849, +91 87420 04949, +91 77340 04949
📧
🌐https://books.jvbharati.org
*SAMBODHI E-LIBRARY Audible & Readable Mobile Application*
Download link for Google Play Store / Apple App Store
https://www.jvbharati.org/app
📲 प्रस्तुति : *आदर्श साहित्य विभाग, जैन विश्व भारती*
📲 संप्रसारक : *अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़*
Source: © Facebook