News in Hindi
चरित्र के विकास से ही मानव महान बनता है: मुनिश्री रमेशकुमारजी
पडि़हारा सितम्बर जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो
भौतिक और बौद्धिक विकास तो बहुत हो रहा है लेकिन इस चकाचौंध में चरित्र का पतन हुआ है। ये विचार मुनि रमेश कुमार ने शनिवार को समवसरण में विकास महोत्सव पर हुए कार्यक्रम में व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि चरित्र विकास से ही मानव महान बन सकता है। मुनि रमेशकुमार ने कहा कि गरीबी, चरित्र एवं मानसिक अशांति की समस्या है। कार्यक्रम में मुनि पदमकुमार ने भी विचार व्यक्त किए। तेरापंथ सभा छापर के प्रवक्ता प्रदीप सुराणा ने आचार्य तुलसी जन्म शताब्दी वर्ष के संदर्भ में जानकारी दी। राउमावि के प्रधानाध्यापक लेखाराम गोदारा, आबसर स्कूल के धन्नाराम प्रजापत, आस्था संस्थान के अध्यक्ष रतन जैन, बजरंग जोशी, तेरापंथ महिला मंडल की मंजू दुगड़ ने आचार्य तुलसी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।
तेरापंथ सभा के अध्यक्ष रतन सुराणा व धर्मचंद गोलछा ने आभार व्यक्त किया। संचालन मंजू सुराणा ने किया। इस मौके पर गणेशचंद्र श्र्मा, राधेश्याम पंचौरी, राजेंद्र हर्षवाल, राजेंद्र सोनी, श्याम शर्मा, विजयसिंह भाटी, नरपत दुगड़, अरविंद सोनी आदि उपस्थित थे।
महिलाएं संघर्ष से नहीं घबराएं'
यूथ फे स्टीवल समारोह में महिला आयोग अध्यक्ष बोली
लाडनूं सितम्बर जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो समृद्धि नाहर
जैन विश्वभारती संस्थान के आचार्य कालू कन्या कॉलेज व कैरियर काउंसलिंग सैल के तत्वावधान में यूथ फेस्टीवल समारोह शनिवार को हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला आयोग अध्यक्ष डॉ. लाडकुमारी जैन ने कहा कि ज्ञान प्राप्ति का मुख्य उद्देश्य सुसंस्कारित करना है। समारोह की अध्यक्षता संस्थान की कुलपति समणी चारित्रप्रज्ञा ने कहा कि ज्ञान संयम व विवेक से ही स्त्री अस्मिता की रक्षा हो सकती है। समणी चारित्र प्रज्ञा ने कहा कि यह संस्थान नैतिक व आध्यात्मिक मूल्यों के विशिष्ट संस्थान के रूप में अपनी पहचान रखता है। कार्यक्रम में जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी जोधुपर की कॅरियर कांउसलर डॉ. पूनम बावा ने विद्यार्थियों को कॅरियर से संबधित जानकारी दी। इससे पूर्व प्राचार्या डॉ. समणी मल्ली प्रज्ञा ने कॅरियर फेयर के बारे में बताया। कुलसचिव डॉ. अनिलधर ने स्वागत भाषण दिया। डॉ. विनित गोधल ने अतिथियों का परिचय दिया। मुमुक्षु बहनों के मंगलसंगान से शुभारंभ हुआ। संयोजन डॉ. तृप्ति जैन व समन्वयक डॉ. जुगल किशोर दाधीच ने किया।
लाडनूं. मेले का अवलोकन करती प्रो. लाडकुमारी एवं समणी चारित्रप्रज्ञा
शपथ दिलवाई
महिला आयोग अध्यक्ष ने उपस्थित सैकड़ों छात्राओं को हाथ खड़ा कर मैं शक्तिशाली हंू, मैं किसी भी रूप से कमजोर नहीं हूं, कि शपथ दिलाई। उन्होनें उपस्थित छात्रों को केवल अपनी बहन ही नहीं, बल्कि समाज की सभी बहन बेटियों की रक्षा के संकल्प को ग्रहण करने का आह्वान किया।
मेले का उद्घाटन
यूथ फेस्टीवल समारोह में छात्राओं की ओर से विभिन्न पकवानों सहित कॅरियर से जुड़ी सामग्री के स्टाल लगाए गए। सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक चले फेयर में अनेक लोगों ने शिरकत कर बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदशर्नी का अवलोकन किया। महिला आयोग की अध्यक्ष ने स्टॉल का उद्घाटन व अवलोकन किया। करीब 50 से अधिक विभिन्न स्टॉल लगाई गई।
थियेटर रहा आकर्षण का केंद्र
यूथ फेयर में छात्राओं द्वारा मनोरंजन के लिए लगाए गया थियेटर आकर्षण का केंद्र रहा। सभी ने थियेटर की खूब प्रंशसा की। छात्राओं द्वारा विविध अभिनय के माध्यम से मनोरंजन किया गया। यूथ फेस्टीवल में आस पास क्षेत्र के विद्यार्थियों सहित अभिभावकों ने भी भाग लिया।
तेयुप बैंगलोर द्वारा एक वर्ष तक चलने वाली "आचार्य भिक्षु मासिक सेवा" योजना के दुसरे चरण में मागडी रोड स्थित "कुष्ठ रोग अस्पताल" (LAPROSY HOSPITAL) में करीब 130 रोगियों को भोजन करवाया गया!
जै त स ब्योरो बेंगलौर सवाददाता अभिषेक कावडिया फोटू श्री दीपक गोठी
तेरापंथ युवक परिषद्, बैंगलोर द्वारा एक वर्ष तक चलने वाली "आचार्य भिक्षु मासिक सेवा" योजना के दुसरे चरण में मागडी रोड स्थित "कुष्ठ रोग अस्पताल" (LAPROSY HOSPITAL) में करीब 130 रोगियों को भोजन करवाया गया! कार्यक्रम के प्रायोजक श्री पारसमल, दिनेश कुमार, आर्यन छाजेड परिवार बने! इस अवसर पर तेयुप अध्यक्ष दीपक गोठी, टे.म.म. अध्यक्षा पुष्पा गन्ना, तेयुप उपाध्यक्ष मुकेश मेहता, सहसचिव विजय दक, संगठन मंत्री विनय बैद, विनोद छाजेड, प्रवीण नाहर, आलोक कुण्डलिया, उमेश बरडिया, गौतम दलाल, चांदमल बोहरा, संयोजक चंद्रकांत कोठारी अणुव्रत मंत्री रामलाल गन्ना, सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे, अध्यक्ष दीपक गोठी ने प्रायोजक परिवार एवम सभी का आभार व्यक्त किया!
बालोतरा
तेयुप द्वारा "अभिनव सामायिक" का आयोजन