News in Hindi
22//11//15🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
आज गूंजा धर्म नगरीकोटा में नमोस्तु शासन जयवंत हो
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
आज हुआ एक ही गुरु के दो शिष्यो हुआ भव्य मिलन।।
आज आचार्य भगवन 108 विशुद्ध सागर की भव्य मंगलवानी की मुनि श्री विश्रुत सागर जी और मुनि श्री विश्वास सागर जी ने धर्म नगरी कोटा के रिद्धि सिद्धि नगर में की ।आज गुरुदेव का भव्य मिलन सुबह sgn गार्डन में हुआ उसके बाद गुरुदेव का संघ और दोनों मुनिराज भव्य जुलुस के साथ रिद्धि सिद्धि नगर पुहूँचा। जुलुस में गुरु सेवा संघ, गुरु विरागविभा दिव्य घोष,
और समस्त् कोटा जैन समाज ने मिलकर और भीलवाड़ा से पधारी और सभी प्रांतो से आये हुई समाज ने भव्य मंगल अगवानी की पुरे नगर में जगह जगह तोरण द्वार लगे थे घरो के द्वार पर मार्ग में तरह तरह की रंगोलियां सजाई गई थी।जगह जगह गुरदेव का पाद प्रक्षालन किया और आरतियां उतारी ।
आज कोटा में 24 साल वाद 24 महाराजो का आगमन हुआ है उसके बाद मुनि श्री विश्रुत सागर जी की और गुरुदेव की मंगल वाणी को सुनने का सम्पूर्ण समुदाय को सोभाग्य मिला।उसके बाद गुरदेव संसघ की आहरचर्या हुई और दोपहर में सामायिक के बाद गुरुदेव संघ का मंगल विहार r.k.puram के लिया हुआ तो गुरुदेव ससंघ ने रामपुरा में लगभग 6 जिनालयों के दर्शन किये उसके बाद श्रीपुरा जैन मंदिर के दर्शन किये उसके बाद गुरुदेव का भव्य मंगल प्रेवश श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर दादा बाड़ी में हुआ वहां गुरुदेव ने त्रिकाल चौबीसी के दर्शन किए उसके बाद गुरुदेव के वहां प्रवचन हुए और उसके बाद गुरुदेव का भव्य मंगल प्रवेश शाम को r.k puram जैन मंदिर में हुआ।।आज रात्रि विश्राम वही हो रहा है कल दोपहर में मंगल विहार चाँदखेड़ी के लिए होगा संभवतः गुरुदेव का चाँदखेड़ी में मंगल प्रबेश 28//11//15 को होगा।आप सभी सादर आमन्त्रित है।।
।।णमो लोए सव्व साहूणं।।
।।धरती के देवताओ की जय हो।।
।।नमोस्तु शासन जयवंत हो।।
।।श्रमण संस्कृति सेवा समिति।।