Update
Source: © Facebook
❖ Jain philosophy can be described in various ways, but the most acceptable tradition is to describe it in terms of Tattvas or fundamentals. They are:
1. Jiva (soul): All living beings are called Jivas. Jivas have consciousness known as the soul, which is also called the atma (soul - chetan). The soul and body are two different entities. The soul can not be reproduced. It is described as a sort of energy which is indestructible, invisible, and shapeless. Jainism divides jivas into five categories ranging from one-sensed beings to five-sensed beings. The body is merely a home for the soul. At the time of death, the soul leaves the body to occupy a new one. Tirthankaras have said that the soul has an infinite capacity to know and perceive. This capacity of the soul is not experienced in its present state, because of accumulated karmas.
2. Ajiva (non-living matter): Anything that is not a soul is called ajiva. Ajiva does not have consciousness. Jainism divides ajiva in five broad categories: dharmastikay (medium of motion), adharmastikay (medium of rest), akashastikay (space), pudgalastikay (matter), and kala (time).
3. Punya (results of good deeds): By undertaking these wholesome activities, we acquire punya or good karmas. Such activities are: providing food or other items to the needy people, doing charity work, propagating religion, etc. When punya matures, it brings forth worldly comfort and happiness. Digambar consider "Punya" as part of Asrava.
4. Pap (results of bad deeds): By undertaking bad activities, we acquire pap or bad karmas. Such activities are: being cruel or violent, showing disrespect to parents or teachers, being angry or greedy and showing arrogance or indulging in deceit. When pap matures, it brings forth worldly suffering, misery, and unhappiness. Digambar consider "Pap" as part of Asrava.
5. Asrava (influx of karmas): The influx of karman particles to the soul is known as asrav. It is caused by wrong belief, vowlessness (observing no vows), passions, negligence, and psychophysical activities. Such an influx of karmas is facilitated by mental, verbal, or physical activities.
6. Bandh (bondage of karmas): This refers to the actual binding of karman particles to the soul. Bandh occurs, when we react to any situation with a sense of attachment or aversion.
7. Samvar (stoppage of karmas): This is the process by which the influx of karman particles is stopped. This is achieved by observing samiti (carefulness), gupti (control), ten fold yati-dharma (monkshood), contemplating the twelve bhavanas (mental reflections), and parishaha (suffering).
8. Nirjara (eradication of karmas): The process by which we shed off karmas is called nirjara. Karmas can be shed off either by passive or active efforts. When we passively wait for karmas to mature and give their results in due time, it is called Akam Nirjara. On the other hand, if we put active efforts for karmas to mature earlier than due time, it is called Sakam Nirjara. Sakam Nirjara can be achieved by performing penance, repentance, asking for forgiveness for the discomfort or injury we might have caused to someone, meditation, etc.
9. Moksha (liberation): When we get rid of all the karmas, we attain liberation or moksha.
Now, let us use a simple analogy to illustrate these Tattvas. There lived a family in a farm house. They were enjoying the fresh cool breeze coming through the open doors and windows. The weather suddenly changed, and a terrible dust storm set in. Realizing it was a bad storm, they got up to close the doors and windows. By the time they could close all the doors and windows, much dust had entered the house. After closing all of the doors and windows, they started cleaning away the dust that had come into the house.
We can interpret this simple illustration in terms of Nav-Tattvas as follows:
1) Jivas are represented by the people.
2) Ajiva is represented by the house.
3) Punya is represented by worldly enjoyment resulting from the nice cool breeze.
4) Pap is represented by worldly discomfort resulting from the sand storm, which brought dust into the house.
5) Asrava is represented by the influx of dust through the doors and windows of the house which is similar to the influx of karman particles to the soul.
6) Bandh is represented by the accumulation of dust in the house, which is similar to bondage of karman particles to the soul.
7) Samvar is represented by the closing of the doors and windows to stop the dust from coming into the house, which is similar to the stoppage of influx of karman particles to the soul.
8) Nirjara is represented by the cleaning up of accumulated dust from the house, which is similar to shedding off accumulated karmic particles from the soul.
9) Moksha is represented by the clean house, which is similar to the shedding of all karmic particles from the soul.
--- ♫ www.jinvaani.org @ Jainism' e-Storehouse ---
Source: © Facebook
❖ thought food...
सब प्राणियों में मनुष्य की यह विशेषता हे की वह जीना ही नहीं चाहता, जानना भी नहीं चाहता हे. असल में रहने और जीने में यही अंतर हे. रहते हम विशेषता से हे. विचार-विवेक के साथ रहेने का आरंभ होता हे, की तभी जीवन का सच्चा अर्थ भी आरंभ होता हे. स्वन्त्र्तानता का प्रारंभ भी यही हे. अर्थात विचार-विवेक स्वाधीन जीवन के अविभाज्य अंग हे. विचार- हीनता से मनुष्य, मनुष्यता से पशुता से पशुता में आ गिरता हे.
किन्तु विचारक की मर्यादा हे. वह द्रैत को जन्म देता हे, असे लांध नहीं सकता. जीवन के संबंध में भी उठकर धरा के मध्य से विचार इस या उस तट की और बढ़ने की बाध्य हे. नदी में पानी हो तो दो तट हो ही जाते हे, वैसे ही विचार में यदि सत्य हो तो तट दो बन ही जाने वाले हे. जद्चेतन, कर्म-कर्म, भौतिक-आध्या-त्मिक, ये ही वे तट हे.
धर्म और कर्म के बिच सदा तनाव रहा हे. धामा यहाँ तक गया की पाप को कर्म की सज्ञा दे दी और मुक्ति में उस कर्म को ही बाधा और बंधन बताया हे. उसी तरह कर्मवादियोने धर्म को वहम कहा और उन्नति में उसे ही बाधा और बंधन के रूप में दिखलाया. अध्यात्मवाद और भौतिकवाद, इस तरह परस्पर विलग और विमुख बने रहे हे. धर्म और अध्यात्मवाद वादने निर्वृति पर और अकरम पर बल दिया हे उसके विरोध में प्रवृति और पदार्थ की उन्नति सदा कर्म के आरन्भ- संभारंभ पर जोर डाला हे.उस विवाद में से अधिकांश विगतन और वितंडा ही फलित हुए हे, जिग्नसुता नहीं बढ़ी हे, न किसी आत्मोत्कर्ष कु अनुभूति हो पी हे. शांति-पथ-प्रदशन जिनेन्द्र वर्निजी.
--- ♫ www.jinvaani.org @ Jainism' e-Storehouse ---
Source: © Facebook
❖ जैन परम्परा के अनुसार निम्न 22 अभक्ष्यो के नाम इस प्रकार है जो हमें नहीं खाना चहिये, जिसके खाने से अनंतानंत जीवो की हिंसा होती है:1. ओला (बरसात का ओला) 2. घोल बड़ा (द्विदल) 3. रात्रि भोजन 4. बहुबीजा (खस खस, ऐसा केला जिसमे बीज निकलता है आदि) 5. बैंगन 6. आचार मुरब्बा 7. बड का फल 8. पाकर का फल 9. पीपल का फल 10. कठूमर फल 11. गूलर का फल (जिस वृक्ष को तोड़ने से दूध सरीखा रस निकलता है ये उपरोक्त 5 फल है) 12. अनजान फल 13. कंदमूल (आलू अदरक प्याज लहसन मूली आदि जमीकंद) 14. मिट्टी 15. विष 16. मांस 17 मधु (शहद) 18 मक्खन (अमर्यादित मक्खन अभक्ष्य है) 19. मदिरा (शराब) 20. तुच्छ फल (छोटी ककडी, छोटी कैरी, छोटी भिन्डी, आदि जिनमे छोटा छोटा रवा होता है.) 21. चलित रस (तेल, घी, आदि के रस का स्वाद और गंध यदि बिगड़ जाए तो वह चलित रस हो जाता है) 22. तुषार (ओस, बरफ, आदि) यहाँ जानकारी मैंने साधना के सूत्र नामक पुस्तक से ली है.
--- ♫ www.jinvaani.org @ Jainism' e-Storehouse ---
News in Hindi
Source: © Facebook
❖ क्षमा धरम वोही अंतिम धरम हे. उससे बड़ा कोई धरम नहीं हे. क्षमा धर्म में १० धर्म आ जाते हे. और आज nahi तो कल, क्षमा बिना उध्हार नहीं हे इस जिव का... अंत में तो क्षमा ही हे हे सब के साथ. चह्ये कितना भी करलो पर क्षमा धर्म के बिना कुछ भी नहीं हे. उसका बेस्ट एक्साम्प्ल पार्स्वनाथ भगवन के पिछाले १० भाव देखे. कमठ का जिव पार्स्वनाथ भगवन को नहीं छोड़ता और पार्स्वनाथ भगवन उत्तम क्षमाधर्म को नहीं छोडते हे. अंत में jo हो भी हुआ वोह आज हमारे सामने हे. तो उससे बहेतर क्यों हम आज से ही सबके साथ क्षमा धर्म का पालन क्यों न करदे. क्यों किसी की साथ नाराजगी खड़ी करे. और वोह भी धर्म की बाबत में हम जो जग्ड़ते हे क्या वोह सही हे? मुनि महाराज का चरित्र वोह खुद जाने. उनकी बाबत लेकर हम क्यों कषाय करे. और मुनि महाराज me तो इतनी ताकत होती हे की एक क्षण में खुद को इतना सुधार दे की आप तो कल्पना भी नहीं कर सकते हे. बड़ी से बड़ी ताकत उन्होमे में होती हे. और वोह लोग एक क्षण में सुधर कर वोह कहा से कहा पहुच जायेंगे आप को मालूम भी नहीं पड़ेगा पिछिधारी साधू में वोह ताकत होती हे जो यह दुनिया में बड़े से बड़ा आदमी न कर पाए इतनी ताकत के धनि होते हे. तो हमें कोई भी साधू की विराधना नहीं करनी चहिये. क्या मालूम कोनसा जिव कहा से कहा पहोंच जाये. जैसे सूर्यमित्र ब्रह्माण की कथा हे. सीधे १ गुन्स्थान (मिथ्यद्रस्ती) से ७(अप्रमत:) गुन्स्थान में चले जाते हे और वोही भाव में सर्वव्धिक ज्ञान पाकर वोही भाव में मोक्ष चले जाते हे. तो हम स्वप्न में भी विराधना की भाव नहीं आना चहिये. काफी समय ऐसे भी हम लोगो ने सुना हे की आचर्य श्री विधा सागर महाराज के ही सिस्य ही सच्चे संत हे. पर आचर्य श्री ने खुद ही बोला हे की कभी ऐसा नहीं बोलना चहिये. सब साधू एक सामान ही होते हे हो सकता हे की किसी के कर्म के उदय से चरित्र वोह दिखने नहीं मिलता हे पर यह कहेना उच्चित नहीं हे की विधा सागर महारज के सिष्य ही सच्चे साधू हे. रत्नकारना श्रवकचार में लिखा हे की इस पंचम कल में १o करोर पिछिधारी साधू नरक में जायेंगे. यह जिनवानी कहेती हे तो उसमे तो कोई संका का स्थान नहीं हे. तो फिर हम क्या कर पाने वाले हे. और रतनाकरण श्रवकचार में लिखा हे की अगर मुनि के चरित्र में कुछ गिरावट दिखे तो उनको एकांत में समजाकर उनका स्थितिकरण करे पण उसके लिए भी योग्यता चहिये. तो यह बाबत का हमे ध्यान रखना चहिये. अगर हमें जिन धर्म का शरण मिला हे तो हम धर्म वस्तल बने. जिससे धर्म की हानी कम हो. धर्म में अनुराग होना, मनुष्य्भव पाकर उतम कुल इन्द्रियों की शक्ति धर्म का लाभ, ये सभी बहुत ही दुल्भता से प्राप्त हुए हे, यदि ये मिलकर भी ऐसे ही छुट गए, इनसे लाभ नहीं उठाया तो इनका अनंत कल में भी पुन: प्राप्त होना कठिन हे. समयकद्रस्ती जिव हमेशा अपना एव अपने कुल धर्म का तथा सहधर्मी का किसी भी प्रकार से अपवाद न हो सदा ऐसे वर्तन करता हे. तो हम भी यह अनुरूप से चले ऐसी सब को प्राथना हे.
--- ♫ www.jinvaani.org @ Jainism' e-Storehouse ---
Source: © Facebook
❖ बर्थ-डे नहीं "टैम्पल-डे" मनायें --- जन्म पर प्रसन्नता और मृत्यु पर खिन्नता, इस संसार की रीति है। आगम में जिस जन्म को हमारे कर्मों का फल एवं दुःख का रूप कहा है वही जन्म ले कर हम संसारी कृतकृत्य और पुण्यों का प्रतिफल मानते हैं। सत्य यह भी है, पुण्य के फलस्वरूप ही हमें स्वस्थ शरीर एवं उत्तम भोगोपर्यान सामग्री उपलब्ध होती है। नरभव अमूल्य है और यही वह गति है, जिसके लिये स्वर्ग के देवता भी लालायित रहते हैं। परमपुरुषार्थी इस नरभव का प्राप्त लोक में अमूल्य है। परंतु वर्तमान में हम इस जन्म को पाकर यदि सचमुच “बडकाग नरतन पावा” यह नरभाव फरि मिलन कठिन है जैसे अनमोल वचनों की सार्थक सिद्ध करना चाहते हैं तो हमें इसी धरा पर आँखें खोलना है।
आज बच्चे हों या बडे जन्मदिन को आयोजन पूर्वक मनाने की एक प्रतिस्पर्धा सी चल गयी है। बडी पार्टियाँ, डाँस, केक काटना, मोमबत्ती जलाना, बुझाना, इन सबके बिना तो हमारा जन्म समारोह पूर्ण नहीं होता। होना मूक यूं चाहिये हम अपने बच्चों के “बर्थ-डे” की प्रातः उस प्रभु के दर्शन से करें, उस स्थान पर जा कर करें जहाँ हम कहते हैं:-
गर ये जन्म हमको दुबारा मिले!
ये जिनवर ये जिनालय सदा ही मिले!!
जन्म की महता और सार्थकता इसी में है कि हम प्रातः सर्वप्रथम मन्दिर में जा कर प्रभु के पूजन दर्शन से अपने दिन का प्रारम्भ करें, उस दिन केक काटने का नहीं, कर्म काटने का संकल्प लें, मोम के नहीं ओम के दिये जलायें। डी. जे., डिस्को नहीं भगवान के कीर्तन, आरती करें और प्रभु से यही कामना और आराधना करें, हमारा जन्म निरर्थक ना जाए, हम कुछ सार्थक करें। यदि एक बार भी हमनें अपने बर्थ को इस अर्थ पर सार्थक कर लिया तो निश्चित है कि हमारा संसार भ्रमण भी समाप्त होगा, पर इसके लिये आवश्यक है, अपने बर्थ-डे को “टैम्पल-डे” बनायें और अपने इस टैम्पल-डे को प्रभु का निवास स्थान समझकर पवित्र रखें।
काश हम समझ पाते जन्मदिन कितना महत्वपूर्ण हृदया-दोलित कर देने वाला संबोधिपरक पर्व है, हम उसका समुचित मूल्यांकन नहीं कर पाते। प्रदर्शन, आडम्बर, परम्परा निर्वहन में ही समाप्त कर देते हैं। हम जन्म लेते ही वह भी जैन कुल में श्रावक बन जाते हैं और श्रावक चरित्ररूपी खजाने को समंतभद्र जी जैसे उद्भट्टाचार्य ने रत्नों ले करण्ड में रखा है। और हम इस रत्न के होते हुए भी अन्धेरे में खडे हैं, अपने पद व श्रावक धर्म से च्युत हैं। संसार में उसी का जन्म लेना सार्थक है जो धर्म-पुरुषार्थी द्वारा इस विनाशधर्मा संसार में अपने जीवन को सद्गुणों एवं सद्कार्यों में लगाता है। आत्मदीप में ज्ञान ज्योति की प्रतिष्ठा किये बिना संसार सागर को पार करने की आकांक्षा व्यर्थ है। हमें अपने जन्म की महत्ता का जब तक पूर्ण विश्वास नहीं होगा तब तक वह इसको सार्थक कर जन्म-जन्मांतर को समाप्त करने के लिये धर्मोन्मुख नहीं होता तब तक जीव की 14 रानू स्तुंग अभीष्ट मंजिल सिद्धालय तो छोडिये जमीन पर रेंगने वाली अर्थ और काम जैसी तुच्छ वस्तुएं प्राप्त नहीं होती।
अतः आप अपने जन्मदिवस पर अपनी आत्मा को आध्यात्मिक ज्ञान से सम्पूरित करें। प्रखर ज्ञान चेतना के तेजस्व में हम अपनी आत्मा को कुन्दन बनाने का प्रयास करें। आज ही प्रण करें, हम अपने बच्चों के “बर्थ-डे” “टैम्पल-डे” के रूप में मनायेंगे। निश्चित रूप से प्रतिदिन मन्दिर जाने का नियम लेंगे और अपने बच्चों के भी प्रभु के दर्शन से नववर्ष का प्रारम्भ करेंगे और जिनालाय में प्रभु के सम्मुख यही प्रार्थना करेंगें - हे प्रभु! जैसे आपने अपने जन्म को अजन्मा बनाया वैसे हम भी प्रयासरत रहे। गुरुदेव ने हमें प्रेरणा दी, कि हम अपने माता-पिता या परिवार के किसी प्रिय सदस्य का चित्र रखें एवं रिंगटोन हमेशा भजन या णमोकार मंत्र ही रखें, क्योंकि जीवन के हर पल में हम मोबाइल का प्रयोग करते हैं, उस समय प्रेरणा दायी चित्र एवं संगीत ही हमारे साथ रहे, न जाने जीवन का कौन सा पल अंतिम हो जाये।
--- ♫ www.jinvaani.org @ Jainism' e-Storehouse ---
Source: © Facebook
❖ कोई भी अण्डा शाकाहार नहीं है --- अपने को आधुनिक कहने वाले कुछ लोगों की दृष्टि में अण्डा खाना आधुनिकता का प्रतीक है। वे अण्डे को शाकाहार स्वास्थ्यवर्धक और बलवर्धक बता कर भ्रामक प्रचार कर रहे हैं, किंतु वास्तव में कोई भी अण्डा शाकाहार नहीं है। अण्डा मुर्गी और मुर्गे के रज और वीर्य के सन्योग से बनता है। मुर्गी के गर्भ से निकलने के बाद भी वह कुछ समय रक बढता है। जीव के आभाव में वह बढ नहीं सकता था। अतः उसमें निश्चित रूप से जीवन है। किन्ही अण्डों में मुर्गी के बच्चे उत्पन्न करने की शक्ति है किन्हीं में नहीं, केवल अंतर यही है।
अमेरिकन वैज्ञानिक फिलिप जे स्केम्बेल ने पौलट्री फीड्स एंड न्युट्रीन नामक पुस्तक में अपने परीक्षणों से साबित किया है कि कोई अण्डा चाहे वह निषेचित हो या अनिषेचित, उसमें एक स्वतंत्र जीव होता है। अण्डे में स्थित जीव ऑक्सीजन को खींचता है और कार्बन डाई ऑक्साइड बाहर छोडता है। श्वासोच्छ्र्वास की क्रिया बन्द हो जाती है तब अण्डे के अन्दर का जीव मर जाता है और अण्डा अन्दर से सड जाता है, ऐसा फूड पॉयजनिंग बन जाता है जिसे खाने वाला भयंकर रोग से पीडित हो जाता है, उसकी मृत्यु तक हो जाती है।
आज समाचार पत्रों और दूरदर्शन के माध्यम से यह प्रचार किया जा रहा है के अण्डे शाकाहारी हैं, निर्जीव है, स्वास्थ्यवर्धक हैं। हमें ऐसे भ्रामक प्रचार से स्वयं तो सावधान रहना ही चाहिये ही इसका प्रबल विरोध भी करना चाहिये। अण्डों के खाने से बच्चों मे प्रतिरोधक शक्ति का आभाव हो जाता है, स्मरण शक्ति क्षीण हो जाती है और पीलिया आंतों में मवाद आदि अनेक रोग हो जाते हैं।
अतः अहिंसा परमोधर्मः को मानने वाले धार्मपरायण भारतवासियों को कभी भी किसी भी स्थिति में अण्डे का सेवन न तो स्वयं करना चाहिये न दूसरों को प्रेरित करना चाहिये।
--- ♫ www.jinvaani.org @ Jainism' e-Storehouse ---