News in Hindi
Source: © Facebook
मन को ठन्डे बस्ते में रख देना अर्थात मन की न सुनना, उसके कहे पर ध्यान न देना ही मोक्ष मार्ग है
✿ जय जिनेन्द्र, हाईको एक जापानी छंद है । जैसे भारत में दोहा, सोरठा आदि छंद में रचना होती हैं वैसे ही हाईको नामक इस छंद की जापान में उतपत्ति हुई । इस छंद में ३ पंक्तियाँ होती है । प्रथम पंक्ति में 5 अक्षर, द्वितीय पंक्ति में 7 अक्षर एवं तृतीय पंक्ति में भी 5 अक्षर होते हैं । यह छंद कम शब्दों में कोई भी सूत्र देने के लिए बहुत उपयुक्त है इसीलिए हमारे आचार्य भगवन ने इस छंद का उपयोग कर कई सूत्र दिए हैं । इन्ही सूत्रों को फेसबुक पृष्ठ [ @ Acharya Shri VidyaSagar Ji Maharaj ke bhakt ] के माध्यम से एवं व्हाट्सप्प ब्रॉडकास्ट के माध्यम से आप तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा । जिसे भी सन्देश प्राप्त नहीं हो रहे हैं और अपने फ़ोन पर प्राप्त करने हो वे कृपया रजिस्टर करने के लिए इस नंबर पर सन्देश भेजें: 7721081007 एवं इस नंबर को अपने फ़ोन में (आचार्य श्री के भक्त) नाम से सेव कर लें । नंबर सेव नहीं होगा तो आपको सन्देश नहीं मिल पायेगा ।