News in Hindi:
Maniprabhsagar
Palitana Pravesh 14 February 2016
Palitana Pravesh गुरुदेव खरतरगच्छाधिपति श्री मणिप्रभसागरजी म.सा. आदि विशाल श्रमण-श्रमणी वृंद भारत के विभिन्न प्रांतों में विचरण करते हुये 14 फरवरी 2016 को पालीताना तीर्थ में प्रवेश करेंगे।
गुरुदेव खरतरगच्छाधिपति श्री मणिप्रभसागरजी म.सा. आदि विशाल श्रमण-श्रमणी वृंद भारत के विभिन्न प्रांतों में विचरण करते हुये 14 फरवरी 2016 को पालीताना तीर्थ में प्रवेश करेंगे।
यह स्मरण रहे कि पूज्यश्री खरतरगच्छ महासम्मेलन के लिये इतना उग्र व लम्बा विहार कर पालीताना पधार रहे हैं। उनकी पावन निश्रा में 1 मार्च 2016 से 12 मार्च 2016 तक सम्मेलन का आयोजन होगा। गुरुदेवश्री विहार करते हुए ता. 8 जनवरी को मलकापुर पधारे। जहाँ श्री संघ की ओर से भव्य प्रवेश समारोह आयोजित किया गया। गुरुदेवश्री के प्रभावशाली व हृदय को छूने वाले प्रवचन को श्रवण कर श्री संघ अत्यन्त हर्षित हो उठा। मलकापुर में मंदिरमार्गी संघ व स्थानकवासी संघ ने मिलकर यह आयोजन किया।
स्थानकवासी गणेशीलालजी म. के समुदाय के पूज्य सुबाहु मुनि एवं उपप्रवर्तिनी श्री प्रतिभाकुंवरजी म. भी पधारे थे। उन्होंने पूज्यश्री के गुणगान करते हुए कहा- आज दर्शन कर हम धन्यता का अनुभव करते हैं। पूज्यश्री ने संघ एकता और मर्यादा को अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा दी।
मलकापुर से विहार कर गुरुदेवश्री बोदवड आदि क्षेत्रों में धर्म प्रचार करते हुए ता. 11 जनवरी को जलगांव पधारे जहाँ जलगांव श्री संघ की ओर से भव्य प्रवेश सामैया कराया गया।
यह ज्ञातव्य है कि जलगांव नगर में सन् 1948 में पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री जिनकान्तिसागरसूरीश्वरजी म. सा. के करकमलों से प्रतिष्ठा संपन्न हुई थी।
नवजीवन कार्यालय के विशाल हाँल में पूज्यश्री का प्रभावक प्रवचन हुआ। समारोह में पूजनीया माताजी म. श्री रतनमालाश्रीजी म., पू. साध्वी श्री हेमप्रज्ञाश्रीजी म., पू. साध्वी श्री प्रियस्मिताश्रीजी म. आदि 27 साधु साध्वी उपस्थित रहे। पूज्यश्री जलगांव से विहार कर अमलनेर, नंदुरबार, सूरत होते हुए 14 फरवरी को पालीताना पधारेंगे।
जहाज मंदिर ट्रस्ट के चुनाव संपन्न
श्री जिनकान्तिसागरसूरि स्मारक ट्रस्ट, जहाज मंदिर की साधारण बैठक रायपुर नगर में पूज्य गुरुदेव खरतरगच्छाधिपति श्री मणिप्रभसागरजी म.सा. की पावन निश्रा में व ट्रस्ट के अध्यक्ष संघवी श्री जीतमलजी दांतेवाडिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।
जहाज मंदिर में गौशाला का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। वहाँ चल रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट महामंत्री डाँ. यू.सी.जैन ने प्रस्तुत की, जिस पर संतोष व्यक्त किया गया। उन्होंने बताया कि जहाज मंदिर में नीचे तल में कांच का बहुत ही बेहतरीन कार्य हुआ है। जिसे देखने बडी संख्या में यात्री गण आ रहे हैं। बाहर पूरे परिसर में टाईल्स फिट कर दी गई है। साथ ही बगीचे का कार्य बहुत ही सुन्दर हुआ है। झूले आदि भी बडी संख्या में लगाये गये हैं।
धर्मशाला भी बहुत आधूनिक बनी है। अभी एक उपाश्रय, स्टाफ क्वार्टर आदि का कार्य प्रारंभ करना है। जबकि प्रसाधन खण्ड का निर्माण प्रारंभ है।
बैठक के अन्त में ट्रस्ट मंडल द्वारा निवेदन किया गया कि ट्रस्ट का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है। अत: विधान के अनुसार नये ट्रस्ट मंडल का गठन किया जावे।
आगामी तीन वर्ष के लिये इस प्रकार ट्रस्ट मंडल का गठन किया गया।
सलाहकार
श्री चंपालालजी मुथा, मांडवला
संघवी श्री जीतमलजी दांतेवाडिया, मांडवला
श्री उदयराजजी गांधी, जोधपुर
श्री चुन्नीलालजी संखलेचा, सिवाना
कार्यकारिणी-
संघवी श्री मोहनलालजी दांतेवाडिया, मांडवला- अध्यक्ष
श्री द्वारकादासजी डोसी, चौहटन- कार्याध्यक्ष
संघवी श्री हंसराजजी मुथा, मांडवला- वरिष्ठ उपाध्यक्ष
श्री भूरचंदजी जीरावला, जोधपुर- उपाध्यक्ष
श्री उत्तमचंदजी रांका, उम्मेदाबाद- उपाध्यक्ष
डाँ. यू.सी. जैन, उदयपुर- महामंत्री
श्री सूरजमलजी धोका, खण्डप- मंत्री
श्री मांगीलालजी संखलेचा, बाडमेर- मंत्री
श्री प्रकाशचंदजी छाजेड, जालोर- कोषाध्यक्ष
श्री मीठालालजी विनायकिया, जालोर- सहकोषाध्यक्ष
श्री श्री मदनजी संखलेचा, रामा- सहकोषाध्यक्ष
श्री अशोककुमारजी गोलेच्छा, जसोल- निर्माण मंत्री
श्री कैलाश बी. संखलेचा, चेन्नई- जनसम्पर्क मंत्री
श्री किशनचंदजी बोहरा, जयपुर
श्री रिखबचंदजी मंडोवरा, सिणधरी
श्री रामरतनजी छाजेड, केशवणा
संघवी श्री तेजराजजी गुलेच्छा, बैंगलोर
श्री जीवराजजी श्रीश्रीश्रीमाल, सांचोर
श्री अंकितकुमार छाजेड, मंाडवला
संघवी श्री विनोदकुमारजी गोलेच्छा, जीवाणा
श्रीमती पुष्पाजी ए. जैन, मुंबई
श्री धर्मेन्द्रकुमारजी पटवा, जालोर
श्री मीठालालजी भंसाली, गोल
श्री पारसमलजी बरडिया, आँवलोज
श्री विनयकुमारजी सिंघवी, बिजयनगर
श्री संघवी शांतिलालजी मरडिया, चितलवाना
श्री पुरूषोत्तमजी सेठिया, बालोतरा
श्री गजेन्द्र संखलेचा, बालोतरा
श्री संघवी सुरेशकुमारजी भंसाली, अहमदाबाद
श्री पुष्पराजजी सोहनराजजी बोहरा जालोर
श्री दीपचंदजी कोठारी, ब्यावर
श्री संतोषकुमारजी गोलेच्छा, रायपुर
श्री प्रमोदकुमारजी चौपडा, रायपुर
श्री भरतकुमार पालरेचा, मोकलसर
श्री मांगीलालजी लूंकड, उम्मेदाबाद
श्री बाबुलालजी कुन्दनाजी सायला
संघवी पारसमलजी सूरजमलजी, बालवाडा
श्री राजूजी जैन सी.ए. जालोर
श्री नेमीचंदजी भंसाली, समदडी
श्री कमलेश केवलचंदजी संखलेचा, रामा
श्री बाबुलालजी मिश्रीमलजी भंसाली, सिवाना
श्री बाबुलालजी गिरधारीलालजी पालरेचा, मोकलसर
श्री कान्तिलालजी मुलतानमलजी संघवी, मोकलसर
श्री नथमलजी पटवारी, मांडवला
श्री राजेन्द्रकुमारजी कागरेचा, ओटवाला
श्री गौतमजी, कुंदन ग्रुप, मेंगलवा
श्री भैरूलालजी सेठ, बैंगलोर
श्री विक्रमजी मांगीलालजी फोलामुथा, सायला
श्री मांगीलालजी फोलामुथा, सायला
श्री दीपचंदजी सांखला, समदडी
-----------------------------------------------------------------------------------------------
सकल खरतरगच्छ श्री संघ से निवेदनपूज्य गुरुदेव खरतरगच्छाधिपति श्री मणिप्रभसागरजी म.सा. के आदेशानुसार पालीताना में खरतरगच्छ महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन ता. 1 मार्च 2016 से 12 मार्च 2016 तक होगा। इसमें त्रिदिवसीय खरतरगच्छ श्रावक श्राविका सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें कुल मिलाकर 7 सत्र होंगे।
श्रावक उद्बोध्न सत्र में अपने विचारों की अभिव्यक्ति के लिये सकल श्री संघ को सादर आमंत्रण है। निर्णय किया गया है कि जिसे भी अपने विचार सम्मेलन में प्रस्तुत करने हों, उनका नाम स्थानीय संघ द्वारा प्रस्तावित होना अनिवार्य है। आयोजन समिति के पास श्री संघ के लेटर पेड पर अध्किृत पदाधिकारी के हस्ताक्षर युक्त लिखित पत्र प्राप्त होने पर वक्तव्य हेतु उनका नाम वक्ताओं की सूची में अंकित किया जायेगा।
इस पत्र के आने के साथ वक्ता द्वारा दिये जाने वाले वक्तव्य का सार स्वरूप भी लिखित में आना अनिवार्य होगा। सकल खरतरगच्छ संघों से निवेदन है कि वे अवश्य ही अपनी ओर से विचार व्यक्त करने हेतु वक्ता का नाम प्रस्तावित करें।
पत्र व्यवहार इस पते पर करें-
श्री अखिल भारतीय खरतरगच्छ महासम्मेलन समिति
श्री जिन हरि विहार धर्मशाला, तलेटी रोड
पो. पालीताना- 364270 गुजरात
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
सम्मेलन के संबंध में सूचनापूज्य गुरुदेव खरतरगच्छाध्पिति श्री मणिप्रभसागरजी म.सा. के आह्वान पर पालीताना की पावन भूमि पर खरतरगच्छ का साध्ु साध््वी श्रावक श्राविका सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
सकल श्री संघ से निवेदन है कि आप सभी सम्मेलन में अवश्य पधरें। ताकि गच्छ विकास आदि विषयों पर गंभीरता से गहन विचार विमर्श कर निर्णय किये जा सके।
पूज्यश्री का आग्रह है कि सम्मेलन में विचार विमर्श करने हेतु आप अपने सुझाव अवश्य भिजवावें।
अपने सुझाव इस पते पर भेजें-
पूज्य गणाधीश श्री मणिप्रभसागरजी म.
श्री जिन हरि विहार धर्मशाला, तलेटी रोड
पो. पालीताना- 364270 जिला- भावनगर, गुजरात