09.02.2016 ►Acharya Shri VidyaSagar Ji Maharaj ke bhakt ►News

Published: 09.02.2016
Updated: 05.01.2017

Update

Source: © Facebook

🚩🚩🚩आचार्य देशना🚩🚩🚩
🇮🇳"राष्ट्रहितचिंतक"जैन आचार्य 🇮🇳
आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज
तिथि: माघ शुक्ल द्वितीया, २५४२
------------------
खाली बन जा
घट डूबता भरा
खाली तैरता

भावार्थ: इस हाईको के माध्यम से आचार्य श्री कहते हैं कि संसार सागर से तैरने के लिए हमे खाली होना पड़ेगा क्यूंकि खाली घड़ा ही तैर सकता है । भरे हुए घड़े तो डूब जाते हैं । अपने अंदर हमने जितनी भी कषायों की और राग द्वेष की गन्दगी और परिग्रह भरा हुआ है उसे खाली करना पड़ेगा । गुरूजी के पास भी जब हम जाएँ तो खाली होकर जाएँ तभी गुरूजी हमे कुछ दे पाएंगे । अपने आग्रह, हठाग्रह, दुराग्रह आदि लेकर यदि गुरूजी के पास जायेंगे तो मुश्किल है कि हम वहां से कुछ ले पाएं । किन्तु हम अपने को बुद्धिमान समझकर पहले ही अपने द्वारा बनायीं हुई योजनाओं के साथ जाते हैं और उस पर गुरूजी की सहमति चाहते हैं । गुरूजी से कुछ पाने के लिए हमे खाली होकर जाना होगा । इसलिए जब आचार्य श्री के पास भीड़ बहुत बड़ जाती है तो आचार्य श्री कहते हैं "खाली करो"। उस "खाली करो" कहने से आचार्य श्री वहां उपस्थित सभी लोगों को एक सूत्र दे देते हैं - अपने अंदर की कषाय को अंदर से खाली करो ।
---------------------------------------------
ऐसे सन्देश प्रतिदिन अपने फ़ोन पर प्राप्त करने के लिए इस नंबर को अपने फ़ोन में जोड़ें और व्हाट्सप्प के माध्यम से अपना नाम, स्थान एवं आयु सूचित करें ।
यदि पहले ही आप इस ब्रॉडकास्ट सेवा "आचार्य श्री के भक्त" के हमारे प्रतिनिधि से जुड़ चुके हैं तो आवश्यक नहीं है । -------------------------
7721081007
मोबाइल ब्रॉडकास्ट सेवा
"राष्ट्र हित चिंतक"आचार्य श्री के सूत्र
❖ ♫ www.jinvaani.org @ Jainism' e-Storehouse ❖

News in Hindi

Source: © Facebook

✿ तुम विद्या के सागर, हो आगम के आगर! तुम्ही से सुशोभित, हो जीवन का सागर!!:)

जब तुमको देखा समझ ये आया, महावीर स्वामी को साक्षात् पाया!
तेरी शांत मुद्रा में मैं खो गया हूँ, अनुपम छवि का दीवाना हो गया हूँ!1!

जिनवाणी को अंतस में बसाया, अंतर चक्षु मैं खुलते पाया!
तेरे मुख से जिनवाणी का मर्म, नयन पथगामी मैं बनू तुझ सम!2!

अध्यात्म सरोवर के राजहंस, निहारा तुझे जैसे आत्मा में बसंत,
तुझे देख इतना जान गया हूँ, मोक्ष मार्ग अब पहचान गया हूँ!3!

जब से देखा इस वीतराग दशा को, मान रहा हूँ धन्य स्वयं को!
कर्म बंधन कब को मैं भी तोडू, संसार सागर से नाता तोडू!4!

तुम विद्या के सागर, हो आगम के आगर! तुम्ही से सुशोभित, हो जीवन का सागर!!

Composition written By: Nipun Jain, I must call it 'भावो की अभिव्यक्ति - the expression of inner feelings' –Nipun:)

❖ ♫ www.jinvaani.org @ Jainism' e-Storehouse ❖

Source: © Facebook

✿ महावीर स्वामी बसों नयन मेरे, तेरा वंदन काटे भव-बंधन मेरे ✿ PICTURE @ Bhagwan Mahavira Swami, Ahinsa Sthal, New Delhi [ Kshullak Sri Dhyansagar JI darshan karte hue -Shishay Ach. Sri Vidyasagar Ji ]

तू त्रिशला की गोद से जन्म था स्वामी, जियो और जीने दो, सबको बताने!
तू अहिंसा का पुजारी, वात्सल्य जगाता, सब जीवो को एक सामान बताता!
तेरी वाणी से कितने तर गए हे स्वामी, तेरे दिव्यवाणी है मोक्ष नसैनी!
मोक्ष मार्ग नेता महावीर स्वामी, आपको ह्रदय में रख मैं नमामि!

तेरस से तेरा जीवन धन्य हुआ है, चतुर्दशी को ब्रम्ह में लीन भया है!
अमावस्या की प्रातः बेला में स्वामी, तू हो गया सिद्ध-शिला का निवासी!
संध्याकाल में गौतम गणधर ने पाया, केवलज्ञान से अंतर को जगाया!
वीतरागता का मैं कायल हुआ हूँ, तेरी इस छवि का दीवाना हुआ हूँ!

जियो और जीने दो सबको बताया, प्रकट में गाय-सिंह एक घाट पर आया!
रत्ना-त्रय को मोक्ष मार्ग बताया, अनेकान्तवाद से वैष्म्यता का अंत कराया!
तेरे गुण जन्मान्तर मैं गाता रहूँगा, मोक्ष-मार्ग शिल्पी का मार्ग अपनाता रहूँगा!
मोक्ष परम पद पाने को महावीर स्वामी, तेरे चरणों में शीश झुकता रहूँगा...
....आचरण प्रतिक चरण नमाता रहूँगा...नमाता रहूँगा...नमाता रहूँगा!

*Composition written by: Nipun Jain:)

❖ ♫ www.jinvaani.org @ Jainism' e-Storehouse ❖

Sources
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Jaina Sanghas
    • Digambar
      • Acharya Vidya Sagar
        • Share this page on:
          Page glossary
          Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
          1. Ahinsa
          2. Bhagwan Mahavira
          3. Darshan
          4. Delhi
          5. JinVaani
          6. Kshullak
          7. Mahavira
          8. New Delhi
          9. Nipun Jain
          10. Sthal
          11. Swami
          12. Vidyasagar
          13. आचार्य
          14. केवलज्ञान
          15. महावीर
          16. सागर
          Page statistics
          This page has been viewed 1279 times.
          © 1997-2025 HereNow4U, Version 4.56
          Home
          About
          Contact us
          Disclaimer
          Social Networking

          HN4U Deutsche Version
          Today's Counter: