Update
🌍 आज की प्रेरणा 🌏प्रवचनकार - आचार्य श्री महाश्रमण
प्रस्तुति - अमृतवाणी
संप्रसारण - संस्कार चैनल के माध्यम से -
आर्हत वाड्मय में कहा गया है - धीर पुरुष अग्र और मूल का विवेक करे | ऊपर व भीतर दोनों की स्थिति को जान ले| बीमारी ऊपर से है पर भीतर को जानना जरूरी होता है| कार्य को जानना एक बात है और कारण को जानना दूसरी बात, पर कारण को जाने बिना हल नहीं मिलता | हेय, ज्ञेय और उपादेय ये तीन तत्व होते है | हेय - जो छोड़ने योग्य हो, ज्ञेय अर्थात जानने योग्य व उपादेय जो ग्रहण करने योग्य| भगवान महावीर का पंथ जैन शासन जिसको हमने स्वीकार किया है | इसमें पूर्ण अहिंसा, सत्य, अचौर्य, ब्रह्मचर्य व अपरिग्रह | हमारे मुंह की पट्टी डाक्टर वाली नहीं बल्कि अहिंसा के लिए है, जिससे वायुकाय के जीवों की हिंसा न हो| हम पैदल इसलिए चलते हैं ताकि वाहनों से होने वाली हिंसा से बच सकें | पैदल भी चलें तो देख-देख कर चलें | भोजन न खुद पकाना व न दूसरों से पकवाना | जैसे भंवरा फूलों का थोड़ा थोड़ा रस पीकर अपना पेट भर लेता है उसी प्रकार गृहस्थों के बने हुए भोजन से थोड़ा-थोड़ा लेकर हम अपनी आजीविका चला लेते हैं | न हम रात्रि में भोजन व पानी का उपयोग करते हैं न ही कोई पैसा व जमीन, मकान हम रखते है | मेरे सामने सीमा सुरक्षा बल के जवान बैठे हुए हैं | हमारे में व उनमें एक समानता है - अपने कर्तव्य के लिए न वे प्राणों की परवाह करते हैं और न हम | हम अहिंसा यात्रा कर रहें हैं - जिसके द्वारा -
सद्भावना, नैतिकता व नशा मुक्ति का सन्देश जन जन तक पहुंचाते हैं | आपके लिए भी यदि संभव हो तो इनका पालन करें | कम से कम शराब का सेवन तो न करें | आपके जीवन में भी आध्यात्म आये, मंगलकामना |
दिनांक - १९ फरवरी २०१६, शुक्रवार
Update
Source: © Facebook
💠अहिंसा यात्रा प्रणेता आचार्य श्री महाश्रमण जी आज लगभग 08 किलोमीटर विहार कर इस्लामपुर पधारे।
💠शांतिदूत के पावन सान्निध्य से प्रवेश एवं कार्यक्रम के मनोरम दृश्य।
19.02.2016
प्रस्तुति>तेरापंथ मीडिया सेंटर
Downloadⓣⓜⓒapp➡"https:/ play.google.com/store/apps/details id=com.tmc.news"
Source: © Facebook
★ सुविचार ★
#AcharyaMahashraman #terapanth #AhimsaYatra #spiritual #quotes #tmc
News in Hindi
Source: © Facebook
◆ TMC:-क्षेत्रीय प्रभारी नियुक्ति ◆
#AcharyaMahashraman #terapanth #tmc #news #prabhari #terapanthmediacenter