22.04.2016 ►Acharya Shri VidyaSagar Ji Maharaj ke bhakt ►News

Published: 22.04.2016
Updated: 05.01.2017

Update

Source: © Facebook

भगवान महावीर के सन्देश "जियो और जीने दो" का पालन करते हुए जन्मकल्याणक को जैन समाज ने अपने दया के कार्यों से सार्थक बनाया.....

क्या आपके क्षेत्र में भी दया के कार्य किये गए? यदि हाँ तो इस मेसेज में जोड़ते जाए, पता तो चले हमारा जैन समाज इस महत्वपूर्ण दिवस को कैसे-2 मनाता है....विश्व जैन संगठन

1. मुंबई जैन समाज ने आजाद मैदान में महाराष्ट्र के सूखा पीडितों की सहायता हेतु रुपये 1 करोड़ 24 लाख की धनराशि मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस को सौपी।

2. औरंगाबाद जैन समाज ने रथयात्रा के साथ ही शहर में पड़ रहे सूखे के कारण 32 ट्रक चारा पशुओं के लिए बाँटा!

3. नासिक जैन समाज ने 10 आदिवासी गांवों को गोद लेकर 2 महीने तक पानी के टैंकर्स और प्रतिदिन 5 टन पशु चारा देने की घोषणा की!

Copied from Mr. Sunjay Jain, President of VJS

Source: © Facebook

#kundalpur:)) कल मुनि श्री महासागर जी एवं मुनि श्री निष्कंप सागर जी महाराज का विहार कुण्डलपुर से हुआ.. विहार से पूर्व आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से मिलन के दृश्य...

Source: © Facebook

Waaow literally true, kya aap in dono me fark jaante h?

Source: © Facebook

muni NiyamSagar Ji ki Pencil drawing -he has amazing talent to carve bful drawings of Jainism -the Philosophy:)) ek share to banta hain

Source: © Facebook

बार बार नर तन न मिलता,
क्यों बेकार करे।
गुरु जनों की वाणी सुनकर,
क्यों न भला करे ।
तीन लोक में प्रभु मिल सकते,
गरु नहीं मिलते ।
कर्म भूमि के आर्य खण्ड में,
गुरु दर्शन मिलते ।
कॆसे कॆसे लोग जगत में,
क्या क्या कह जाते ।
कॆसे कॆसे लोग जगत में,
क्या क्या सह जाते।
जय जय विद्यासाग्रम।।

Source: © Facebook

Proud to be Jain:) Jainism -the Philosophy:))

Source: © Facebook

देवगढ़ (ललितपुर, उ. प्र.) स्थित जैन तीर्थस्थल के उ. प्र. के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी ने जैन तीर्थंकरों व भगवान शांतिनाथ मंदिर जी के दर्शन किये व इस स्थल को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करने का भरोसा दिलाया।

देवगढ़ किले में 31 जैन मन्दिर है। यह जगह बेतवा नदी के तट पर स्थित है! 8वीं और 9वीं सदी में इनका निर्माण हुआ था। सबसे सुन्दर मन्दिर जैन तीर्थंकर शांतिनाथ का है। यहाँ गुप्त, गुर्जर, प्रतिहार, गोंड, मुगल, चन्देल और मराठों के वंश के कई ऐतिहासिक स्मारक और किलें आज भी मौजूद है।

Source: © Facebook

औरंगाबाद (महाराष्ट्र) जैन समाज ने भगवान महावीर जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर भगवान महावीर के सन्देश "जियो और जीने दो" हेतु रथयात्रा के साथ ही शहर में पड़ रहे सूखे के कारण 32 ट्रक चारा पशुओं के लिए बाँट कर चरितार्थ किया! धन्य है सकल औरंगाबाद जैन समाज.......विश्व जैन संगठन

क्या भारत के अन्य शहरों का जैन समाज भी अगामी भव्य आयोजनों में औरंगाबाद जैन समाज से प्रेरणा लेकर प्राणी मात्र की सेवा हेतु ऐसा कोई कार्य करेगा?

Source: © Facebook

Exclusive, kundalpur me bade baba abhisheek ki tayyariya chal rahi h, last 3 month se saari ach shri ki pics and info.. Mr. Brajesh Jain dvara di jaati, unka anant upkaar tatha dhanyvaad:)))

Source: © Facebook

।।। जिन शासन का जिम ।।।।।

आजकल सभी को जिम जाकर शरीर गठित करने का एक बड़ा नशा सा हो रहा है । हकीकत यह है कि इन जिमों में हमें बहुत अल्पकालीन लाभ ही मिलते है ।

पुराना जिम जैसे चक्की पीसना, चरखा चलाना आदि तो बन्द ही हो गया है । किन्तु सोचने की कोई बात नहीं है ।

जैन मन्दिरों में आज भी जिम चल रहे है । आप शीघ्र ही अपने निकटवर्ती जैन मंदिर में भर्ती हो जाइये और अति दीर्घकाल के लिए जिम का लाभ उठायें और बुढापे में होने वाले बहुत से कष्टों से राहत पायें ।

🔅रोज सुबह सुबह मन्दिर जी से कुँए का प्रासुक जल निकालें ।
✨अपने हाथ से पूजा का चन्दन घिसें और हाथों को जोड़ों के दर्द से मुक्त रखें ।
🔅हल्का नृत्य करते हुए आनंद विभोर होकर खड़े होकर पूजा करें और पैरों को जोड़ों के दर्द से मुक्त रखें ।
✨पूजा करते समय हल्की हल्की ताली भी बजायें और हाथों के पंजों को स्वस्थ रखें ।
🔅पूजन के बाद पूजा के बर्तनों को अपने हाथों से साफ कर चमकायें और अपनी अंगुलियों को संभावित विभिन्न कष्टों से मुक्त रखें तथा अपने जीवन को चमकदार बनायें ।
✨पूजा के बाद अपने धोती दुपट्टे के को स्वयं के हाथों से धोयें और अपनी कलाइयों को दीर्घकाल के लिए स्वस्थ रखें ।
🔅मन्दिर जी में झुककर झाड़ू स्वयं लगायें और बुढापे में होने वाले कमर दर्द से मुक्त रहें ।
✨यदि आप डाइबिटीज के मरीज हैं तो आपको morning walk करने की जरूरत नहीं मन्दिर जी की भक्ति पूर्वक रोज १०८ परिक्रमा लगायें कुछ ही दिनों में आपको काफी अच्छा लगने लगेगा ।

⚜इन मन्दिरों में आपके तन के साथ साथ मन का इलाज भी किया जाता है ।

🔱 यदि कोई mental depression के मरीज है तो चिन्ता न करें रोज सुबह सुबह आधा घंटा भगवान की वीतरागी छवि को बिना किसी आकांक्षा के टकटकी लगाकर निहारें । कुछ ही दिनों में आपका रोग कहाँ चला गया आपको पता ही नहीं चलेगा ।

तो फिर देर किस बात की?

सभी जैन मंदिरों में नि:शुल्क भर्ती जारी है । शीघ्र ही अपने निकटवर्ती जैन मंदिर में बिना किसी औपचारिकता के भर्ती हो जायें और अपने घर से डाक्टर बैद्य को हमेशा के लिए दूर रखें ।

🙏

Update

Source: © Facebook

Exclusive today click

Source: © Facebook

Karo re abhisheek prabhu ka.. Aadi jinesh prabhu ka:)) aao re kundalpur nagariya.. Bade baba ke charaniya.. Chote baba viraaje..

News in Hindi

Source: © Facebook

सीधे कुण्डलपुर से... @9.30am today:))

Sources
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Jaina Sanghas
    • Digambar
      • Acharya Vidya Sagar
        • Share this page on:
          Page glossary
          Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
          1. Anant
          2. Jainism
          3. Kundalpur
          4. Muni
          5. Prabhu
          6. आचार्य
          7. तीर्थंकर
          8. दर्शन
          9. पूजा
          10. महाराष्ट्र
          11. महावीर
          12. सागर
          Page statistics
          This page has been viewed 1776 times.
          © 1997-2025 HereNow4U, Version 4.56
          Home
          About
          Contact us
          Disclaimer
          Social Networking

          HN4U Deutsche Version
          Today's Counter: