News in Hindi
Source: © Facebook
📚विशुद्ध वाणी
🚩 जगत कल्याणी
📖 आगम वाणी
भैया
✋जब पिटा गाल पर चाँटा मारे, तो शिशु कही नहीं जाता है वह माँ की गोद में जाकर रोता है और माँ का स्पर्श करते ही वह शांत हो जाता है।
भैया
संकट के दिन आएँ तो जगत् में कही नहीं जाना,क्यों की संकट के दिनों में अपने भी पहचानना बंद कर देते है। 👉जब जगत में शरण नहीं मिलती है तो माँ की गोद में जाकर शरण मिलती है ।👈
भैया!!
👌संकट के दिन आये तो कही नहीं जाना,जाना ही है तो "भगवती माँ जिनवाणी" की गोद में जाकर बैठ जाना और चार अनुयोगरूपी आँचल का पान करके समता की श्वास लेकर सो जाना। ।👌
ज्ञानियो!!
📚जिनके पास जिनवाणी जैसी संपत्ति है,
""वे दरिद्री नहीं है, अपितु अमीर है""
👣🌴मंगल विहार👣🌴
गुरुदेव ससंघ का मंगल विहार बड़ा जैन मंदिर से 17//06//16 को स्टेशन जैन मंदिर दुर्ग के लिए विहार होगा और गुरुदेव संघ 20//06//16 तक उसी मंदिर जी विराजमान रहेगें और आगे विहार राजिम नगर के लिए होगा।।आप सभी सादर आमन्त्रित है।।
*🇻🇳जयउ णमोत्थु सासणं 🇻🇳*