Update
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Kundalpur update:)) 🔔कुण्डलपुर🔔
⛳अमित जी शाह और शिवराजसिंह जी चौहान लेंगे 18 जून को गुरुदेव से आशीर्वाद
कुंडलपुर में चल रहे बड़े बाबा के महामस्तकाभिषेक में शामिल होने एवम् पूज्य छोटेबाबा आचार्यश्री विद्यासाग़र महाराज के दर्शन करने के लिए 18 जून दोपहर 12 बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एंव मध्य प्रदेश के मुख़्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का भोपाल से हेलीकॉप्टर से आगमन हो रहा है। दोनों अतिथि लगभग 5 घंटे कुंडलपुर में रहेंगे। 🙏🏽मुकेश जैन ढाना सागर
Source: © Facebook
शंका समाधान
==========
१. भगवान तो दर्पण की तरह निर्मल होते हैं जो दर्पण की तरह आपके गुण दोष दिखा देते हैं, पुरुषार्थ तो खुद को ही करना है!
२. जैनों के अंदर की उप-जातियों में विवाह होने चाहिए!
३. तीव्र वेदना / कषाय के आवेश में आत्मा के प्रदेश शरीर से बाहर भी जा सकते हैं! एक अन्तर्मुहूर्त के अंदर आत्मा के प्रदेशों का संकोच होकर वापस शरीर प्रमाण हो जाते हैं! जैसे का छिपकली की पूँछ कटने के बाद कुछ देर तक संवेदना महसूस करती है!
४. बच्चों में बचपन से ही ये ४ बातें संस्कारित कर देनी चाहिए:-
पाप के प्रति डर
संवेदना
जैनत्व के प्रति प्रगाढ़ श्रद्धान
कुल गौरव के प्रति भाव
५. पार्शवनाथ भगवान जी की कई प्रतिमयों में स्वास्तिक उल्टा देखने को मिलता है! ये ठीक नहीं है, उल्टा स्वास्तिक अपशकुन होता है! जहां भी ऐसा है वो इसको ठीक करा के दोबारा ३ कल्याणक करा लें! इसके दुष्परिणाम भी हो सकते हैं!
६. संसार में जितने भी संबंध हैं सब निमित्त - नैमित्तिक संबंध हैं!
- प. पू. मुनि श्री १०८ प्रमाण सागर जी महाराज शंका समाधान संकलन
Update
आप वेजिटेरियन हों या फिर नॉन-वेजिटेरियन, बीमारियों के इलाज के दौरान आप जिलेटिन से बने कैप्सूल खाते ही हैं। लेकिन अब आप मेडिकल स्टोर से कैप्सूल खरीदते समय वेज कैप्सूल देने के लिए कह सकते हैं।
http://www1.patrika.com/news/science-tech/now-you-don-t-need-to-use-non-veg-capsule-1073509/?utm_source=Facebook&utm_medium=Social
Source: © Facebook
आप कैप्सूल में खा रहे हैं पशुओं का मांस, हड्डी और खाल - Now you don't need to use non veg capsule
चाहें आप वेजिटेरियन हों या फिर नॉन-वेजिटेरियन, बीमारियों के इलाज के दौरान आप जिलेटिन से बने कैप्सूल खाते ही हैं।
#cow गाय को ‘पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ के खिताब से नवाजकर याहू ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है l बड़ी- बड़ी हस्तियों को नज़रअंदाज़ कर याहू ने गाय को इस खिताब से नवाज़ा है! गौवंश की रक्षा सबका कर्तव्य....विश्व जैन संगठन
http://rajivdixitji.com/search-engine-yahoo-awarded-cow-as-parsnality-of-the-year/
Source: © Facebook
Yahoo! ने गौ माता को दिया साल का सबसे बड़ा अवार्ड!
दुनिया के सभी लोग दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगे हुए हैं l सभी चाहते हैं की लोग उन्हें जानें, उनकी प्रसिद्धि हो, गूगल और याहू जैसे बड़े सर्च इंजन के जरिए जाने जाए पर ऐसा बहुत ही कम हो पाता है l सभी लोग नंबर 1 बनने की रेस में दौड़ रहे हैं पर अपने इस सपने को बहुत ही कम लोग पूरा कर पाते हैं कुछ ऐसा ह...
सभी को सादर जय जिनेंद्र। बुधवार १५ जून २०१६ ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी।
आचार्य सुबलसागर महराज की जय (मुनि दीक्षा)
आज का विचार: अभाव में होने वाले दुःख और सद्भाव में होने वाली आकुलता से हम बचे रहें, इसी भाव से हमारे पूर्वाचार्यों ने व्रत नियम आदि बनाये होंगे। बाह्य में धारण किये गए इस नियमों का असर हमारे आचरण पर निश्चित रूप से होता है।हमारे बाह्य स्वरुप का हमारे आचरण पर कितना प्रभाव होता है इसकी शिक्षा एक कथानक के माध्यम से *मुनिश्री क्षमासागर जी महाराज* हमें दे रहें है।
Thought of the day: The vrat-niyam (restraints) that we accept on our desires and wants help us to strengthen our confidence. They also bring contentment and stability to our state of mind. Munishri Kshamasagarji explains how these external restraints help in building an ideal behaviour.
मैत्री समूह
9827440301
https://m.facebook.comMaitreesamooh
Link: https://soundcloud.com/maitree-samooh/xh0wxezwnvqr
१५ जून २०१६ - मुनिश्री क्षमासागर जी महाराज - आकुलता से हम बचे
सभी को सादर जय जिनेंद्र। बुधवार १५ जून २०१६ ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी। आचार्य सुबलसागर महराज की जय (मुनि दीक्षा) आज का विचार: अभाव में होने वाले दुःख और सद्भाव में होने वाली आकुलता से हम बचे रहें, इसी
News in Hindi
Source: © Facebook
save cow:)
Source: © Facebook
Source: © Facebook
परम पूज्य आचार्य श्री वर्धमान सागरजी महाराज ससंग का कुछ दिन में उज्जैन(म.प्र.) में मंगल प्रवेश होने वाला हे संभावित तारिक 19 जून 2016 हे...
आप भी पधारकर गुरुदर्शन का लाभ ले...
जय जय गुरुदेव
"जय जिनेन्द्र"
Source: © Facebook
जैसा कि बताया गया था कि,खुले में रखी जिन प्रतिमाओं को सुरक्षित करने पर काम कर रहे हैं, और फिलहाल तमिलनाडु के कोविलरपट्टी में खुले में रखी प्रतिमा जी को संरक्षित करने पर काम प्रगति पर है | फोटो से आप देख सकते हैं कि हमारी जीर्णोद्धार समिति तमिलनाडु के प्रतिनिधि,श्री अनंतराज जी ने प्रतिमा जी की रंगत ही बदल दी है | पुराण और नया दोनों फोटो सलंग्न है |
जल्दी ही शेड का कार्य पूर्ण होगा और भगवान जी सुरक्षित हो जायेंगे | सभी जगह ऐसे ही धीरे धीरे कार्य बढ़ाएंगे जहाँ भी जरुरत होगी |
मदद के लिए हमको -
"[email protected]" पर या व्हाट्सप्प पर - ९०२८७४६९९३ पर संपर्क कर सकते!!
Jai Jinendra,
We are commited to protect our jina idol placed in open, to accomplish this task already has started work for Kovilarpatti(Tamilnadu). As you can see in the picture, that how idol got shining after renovation work.
Very soon shed work will be completed for this place.
Gradually we will try to protect all the idols kept in open.
Interested people can write to us at -
"[email protected] or can whatsapp us at - 9028746993.
Jain Sangh Pune
Source: © Facebook
भगवान श्री राम, कृष्ण, वर्धमान महावीर, बुद्ध और महात्मा गांधी के सोने की चिड़िया कहलाने वाले देश में मांसाहारी शाकाहारियों से ज्यादा! चिंतनीय विषय... विश्व जैन संगठन
Source: © Facebook
All Jain CA are welcome:)) attention pls
Source: © Facebook
today exclusive bade baba.. chote baba entire ascetic group:))
Source: © Facebook
जो समस्त सांसारिक जीवों को शरण देते हैं.. छाया प्रदान करते हैं ऐसे बड़े बाबा के ऊपर 3 छात्र लगाए गए:)) #kundalpur
Source: © Facebook
कुंडलपुर में चल रहे महामस्तकाभिषेक महोत्सव के दसवें दिन बड़े बाबा का अभिषेक करने भारी भीड़ उमड़ी
कुंडलपुर में चल रहे महामस्तकाभिषेक महोत्सव में दसवें दिन बड़े बाबा का अभिषेक करने भारी भीड़ उमड़ी। प्रति दिन प्रथम अभिषेक करने वाले पुण्यार्जकों में भी होड़ चल रही है।। अभिषेक करने वालों की लंबी कतार दोपहर 12 बजे तक निरंतर लगी रही। एक एक श्रद्धालु ने बडे बाबा के मस्तकाभिषेक एक एक कलशे लेकर अभिषेक कर अपने भाग्य को सराहा। आचार्य विद्यासागर महाराज की भावना अनुरूप हर घर का हर सदस्य अभिषेक की ललक लेकर कुण्डलपुर की ओर प्रस्थान कर रहा है। मंगलवार को 75 बसें एवं अनेक निजी वाहन लेकर जबलपुर संस्कारधानी से करीब 5000 हजार श्रद्धालु कुंडलपुर पहुंचें। सागर एवं टीकमगढ़ से भी अनेक बसें लेकर श्रावक बड़ी संख्या में कुण्डलपुर आए। बडे बाबा अभिषेक किया एवं आचार्य श्री का मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया।
जबलपुर की स्वर लहरियां गूंजी:
श्याम बैंड जबलपुर के कलाकारों के बाद्य यंत्रो की ध्वनि कुण्डलपुर के बडे बाबा की नगरी में गूंज उठी। बडे बाबा का महामस्तकाभिषेक हो श्याम बैंड की धुन न गूंजे ऐसा हो नहीं सकता। जब बडे़ बाबा उच्च सिंहासन पर विराजमान हुए थे। तब बडे़ बाबा के आगें आगें श्याम बैंड की धुन गुंजायमान हुई थी। आज फिर श्री आदिनाथ भगवान का मस्तकाभिषेक महामस्तकाभिषेक कर्ण प्रिय धुन गंुज उठी और लोग बडे़ बाबा का महामस्तकाभिषेक करते गए। आचार्य श्री के आहारचर्या के बाद भी तुमसे लागी लगन लेलों अपनी शरण गुरूवर प्यारे की धुन से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। श्याम बैंड संस्थापक स्व. ईश्वरी प्रसाद के सुपुत्र अशोक, मनोज, मानिक, के निर्देशन में यह बैंड आज भी ख्याति अर्जित कर रहा है।