Update
पर्युषण पर्व का आखिरी दिन.. अनंत चतुर्दशी..
Source: © Facebook
न कोई मेरा, न मैं किसी का! धर्म अकिंचन्य नाम इसी का!! #AcharyaShri #Vidyasagar #Jainism #Nirgranth #Digambara
Source: © Facebook
क्या महावीर भगवान के अनुयाई जैन लोगो का Leather(चमड़े) के पर्स,जूते, बैलट, जैकेट आदि चीजे उपयोग करना उचित हे...???
आप क्या सोचते हे केवल मांस खाना ही पाप हे नहीं बल्कि चमड़े की चीजे उपयोग करना भी बहुत बड़ा पाप हे क्योकि वो हिंसा भी आपके ही निमित्त हुई हे...
बिना leather के भी बहुत अच्छी चीजे उप्लब्ध हे कृपया भगवान महावीर द्वारा बताये अहिंसा धर्म का पालन करे और चमड़े से बनी चीजे उपयोग करने का त्याग करे..
"अहिंसा परमो धर्मः"
"जय जिनेन्द्र"
Source: © Facebook
मुस्लिमों ने की गौ सेवा: मोहब्बत का पैगाम जारी है "गोवंश की क़ुरबानी नहीं गोसेवा और गोसंवर्धन" कल ईद पर बैतूल में भाई Shariq Khan Betul और भाई फारूक अहमद के नेतृत्त्व में यह पुण्य कार्य हुआ, कृपया इन प्यारे मुस्लिम भाइयों का उत्साहवर्धन करें।
बैतूल:- मुस्लिम राष्ट्रीय मंच गौ रक्षा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में सोमवार को त्रिवेणी गौ शाला झगड़िया जाकर गाय को गुड़ चारा खिलाकर गौ सेवा का संदेश दिया।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच गौ रक्षा प्रकोष्ठ मध्य भारत प्रांत के प्रभारी श्री शारिक खान ने बताया कि इस्लाम में किसी का दिल तोडना गलत है जबकि हिंदु समाज में गाय पूजनीय है,इस लिए इसकी कुर्बानी किसी कीमत पर नही होनी चाहिए।श्री खान ने बताया कि जब मध्य प्रदेश सहित देश के अधिकतर राज्यों में गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध है,तो जन भावना और कानून की इज्जत रखते हुए चोरी छुपे गौ हत्या नही होनी चाहिए।जब इस्लाम में चोरी करना और गैरकानूनी काम करना सख़्त मना है।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश कार्यकर्णीय सदस्य फारूक अहमद ने बताया कि अब बकरा ईद पर गाय की कुर्बानी नही बल्कि गौ रक्षा,गौ सेवा और गौ संवर्धन करेंगे।उन्होंने कहाँ कि इस्लाम में गाय के दूध में शिफ़ा और गौ माँस में बीमारी है।आपसी सत्भाव,धर्म निरपेक्षता,एकता,अखंडता और भाईचारे को कायम रखने के लिये गौ रक्षा जरुरी है।एक तरफ धर्म निरपेक्षता नही चलेंगी बल्कि दोनों समाजों को एक दूसरे के साथ मिलकर और भावनाओं का सम्मान करके चलना होंगा।इस अवसर पर मंच के सरफुद्दीन खान, जमालुद्दीन, नूर खान, असलम काज़ी, फिरोज खान, अनुराग सिटोंके, फैजान अली, सईद बाबा, जावेद खान सहित कई लोग उपस्थित थे।
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
News in Hindi
#Introspection @ ❖ आज उत्तम अकिंचन्य हैं... किंचित मात्र भी मेरा नहीं है, ऐसा अभिप्राय महान धर्म है, मेरा स्वभाव है, अपने से अतिरिक्त कोई भी अन्य पदार्थ मेरा नहीं है, शांति मेरा स्वभाव है मुझे वही चाहिए और कुछ नहीं, ये गर्जना है उस योगी की, शांति के उपासक की - शांति पथ प्रदर्शन [जिनेन्द्र वर्णी जी]
ज्यो ही मानस्तंभ में विराजित समता मूर्ति पर द्रष्टि गयी, इंद्रभूति की अंतर्चेतना जाग्रत हो गयी, अभिमान गलित होकर अकिंचन्य अवस्था को प्राप्त हो गए! - क्या महानता होगी उस वीतरागता की, क्या महिमा होगी उस वीतरागता की...विश्व गुरु की वाणी खीरी नहीं....उनके दर्शन अभी किये नहीं...इंद्रभूति समवशरण में जाने ही वाले है की मानस्तम्भ में विराजित वीतरागता के दर्शन मात्र से अनादी काल का मित्यात्व एक साथ नष्ट हो गया और उनके पता चल गया...इस दुनिया में मेरे से भी ज्ञानी कोई व्यक्तित्व है...और उसी समय उत्तम अकिंचन्य अवस्था अर्थात संसार में न कोई मेरा न मैं किसी, ये तो दुनिया मेला इसीका...ये ज्ञात हो गया...! जय हो उत्तम अकिंचन्य धर्म की...महान वीतराग धर्म की!
#Jainism #JainDharma #Jainsadhu #Jainsaint #Digambar #Nirgrantha #Tirthankar #Adinath #Mahavir #Rishabhadev #Vidyasagar #Kundakunda #Shantisagar #Paryushan #Duslakshan #UttamKshama #Dharma #Kshamasagar #Maitreesamooh #Soul
--- ♫ www.jinvaani.org @ Jainism' e-Storehouse ---
Source: © Facebook