Video
Source: © Facebook
जैन धर्म में टोंना-टोटका की कोई जगह नहीं, दबाव में उपवास ग़लत: जैन मुनि तरुणसागरजी
चंडीगढ़: 10 oct. 2016:- 13 वर्षीय आराधना जैन के68 दिन के उपवास को कड़वे-प्रवचनों के लिए मशहूर क्रांतिकारी संत जैन मुनि श्री तरुणसागरजी ने कहा कि अगर बच्ची ने दबाव या किसी के वहकावे में आकर किए हों तो वह बिलकुल ग़लत है, जैन धर्म में टोना-टोटका की कोई जगह या मान्यता नहीं है.। अगर किसी व्यक्ति ने या किसी साधु ने यह बताया तो वह ग़लत है। क्योंकि जैन धर्म ख़ुद तो ज़बरजस्त है पर किसी के साथ ज़बरजसती नहीं करता.।