News in Hindi
भगवान महावीर निर्वाण कल्याणक एवम् दीपावली की अग्रिम हार्दिक शुभकामनाये। आपके भीतर क्षायिक सम्यक्त्व का दीपक जले और आप भी निर्वाण पथ पर अग्रसर हो यही शुभकामना।
आज का दिन साधना और आराधना का है। आप सभी नीचे लिखी साधना जाप आदि कर सकते है। आत्म ध्यान साधना अधिक से अधिक करे।
1. लोगस्स का जाप।
2. सिद्धा सिद्धिं मम दिसंतु।
3. नमो जिणाणम जिअ भयाणम।
4. णमोत्थुणं समणस्स भगवओ महावीरस्स्स।
5. ॐ नमो भगवओ गोयमस्स सिद्धस्स बुद्धस्स अक्खीण महाणस्स।
इनका जितना हो सके जाप करे।
दीपावली की रात्रि के
प्रथम प्रहर में ॐ ह्रीं श्री महावीर स्वामी नाथाय नमः
द्वितीय प्रहर में ॐ ह्रीं श्री महावीर स्वामी सर्वज्ञाय नमः
तृतीय प्रहर में ॐ ह्रीं श्री महावीर स्वामी पारंगताय नमः
चतुर्थ प्रहर में ॐ ह्रीं श्रीं गौतमस्वामी केवलज्ञानाय नमः
ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम गोतमाय नमः
महावीर स्वामी पायो निर्वाण
गौतम स्वामी केवलज्ञान
आपको पुनः महावीर निर्वाण कल्याणक 2543 की हार्दिक शुभ मंगल कामना।
आत्मज्ञानी सदगुरुदेव युगप्रधान आचार्य सम्राट पूज्य श्री शिव मुनि जी महाराज 3 दिन की आत्म ध्यान मौन साधना के बाद 31 अक्टूबर को सुबह 8.15 बजे शिवाचार्य समवशरण शास्त्री नगर, भीलवाड़ा राजस्थान में नव वीर निर्वाण संवत 2544 का मंगल पाठ प्रदान करेंगे आप सभी जरुर लाभ ले ।
नोट - श्री उत्तराध्ययन सूत्र वाचना 21 दिवसीय अनुष्ठान का यह 21वा दिवस रहेगा अनुष्ठान अनुष्ठान का समापन एवं श्री उत्तराध्ययन सूत्र की वाचना प्रातः 7:30 बजे प्रारंभ हो जाएगी। अनुष्ठान वालों को सब को प्रातः 7:30 बजे से पूर्व पहुंचना है।
Source: © Facebook