Update
📢 *विशेष सुचना:-*
कल *आचार्य श्री तुलसी* के 103 वें जन्मदिवस के उपलक्ष में *"तुलसी जीवन दर्शन"* डॉक्यूमेंट्री का TV पर विशेष प्रसारण होगा।
संस्कार चैनेल📺 पर
*प्रातः 8:15 बजे से*
पारस चैनेल📺 पर
*प्रात: 7:35 बजे से*
*🔴देखना ना भूले🔴*
प्रस्तुति:- अमृतवाणी
31.10.2016
प्रेषक> *तेरापंथ मीडिया सेंटर*
Downloadⓣⓜⓒapp ➡"https:/play.google.com/store/apps/details?id=com.tmc.news"
🌎 आज की प्रेरणा 🌏
प्रवचनकार - आचार्य श्री महाश्रमण
प्रस्तुति - अमृतवाणी
संप्रसारण - संस्कार चैनल के माध्यम से:-
आर्हत वाड्मय में कहा गया है - आदमी के अंदर अनेक वृत्तियां, संज्ञाएँ विद्यमान होती हैं उनमें एक है - घमंड में आ जाना व दूसरों पर अधिकार जमाना | दूसरों को अपने आधीन व स्वामित्व में रखना अहंकार का प्रतीक है | जो अभिवादन शील व विनीत होता है उसे चार चीजें प्राप्त होती हैं | उसका आयुष्य लम्बा होता है क्योंकि उसमें गुस्सा व कषाय कम होता है, दूसरा उसमें विद्या का विकास होता है, तीसरा यश व चौथा बल की वृद्धि | इसलिए हमें घमंड से दूर रहकर विनयशील चाहिए | माँ-बाप व गुरु का विनय करो व उपकारी के प्रति कृतज्ञ बनो | अहंकार को मृदुता से जीतो | अभिमान मदिरा पान के समान है, उसको छोड़ने वाला सुखी बनता है | आगम व सच्चाई के प्रति भी विनय व सम्मान का भाव होना चाहिए | ग्रंथ, पंथ, संत ये आगे की बात है | आदमी सच्चाई को न छोड़े | हम सच्चाई के प्रति विनय रखें यह काम्य है |
दिनांक - ३१ अक्टूबर २०१६,सोमवार
🌎 आज की प्रेरणा 🌏
प्रवचनकार - आचार्य श्री महाश्रमण
प्रस्तुति - अमृतवाणी
संप्रसारण - संस्कार चैनल के माध्यम से:-
आर्हत वाड्मय में कहा गया है - आदमी के अंदर अनेक वृत्तियां, संज्ञाएँ विद्यमान होती हैं उनमें एक है - घमंड में आ जाना व दूसरों पर अधिकार जमाना | दूसरों को अपने आधीन व स्वामित्व में रखना अहंकार का प्रतीक है | जो अभिवादन शील व विनीत होता है उसे चार चीजें प्राप्त होती हैं | उसका आयुष्य लम्बा होता है क्योंकि उसमें गुस्सा व कषाय कम होता है, दूसरा उसमें विद्या का विकास होता है, तीसरा यश व चौथा बल की वृद्धि | इसलिए हमें घमंड से दूर रहकर विनयशील चाहिए | माँ-बाप व गुरु का विनय करो व उपकारी के प्रति कृतज्ञ बनो | अहंकार को मृदुता से जीतो | अभिमान मदिरा पान के समान है, उसको छोड़ने वाला सुखी बनता है | आगम व सच्चाई के प्रति भी विनय व सम्मान का भाव होना चाहिए | ग्रंथ, पंथ, संत ये आगे की बात है | आदमी सच्चाई को न छोड़े | हम सच्चाई के प्रति विनय रखें यह काम्य है |
दिनांक - ३१ अक्टूबर २०१६,सोमवार
Update
★ दीपावली नववर्ष पर ★
★दिल्ली में महा मांगलिक★
💠 *ग्रीनपार्क*
💠 *रोहिणी*
💠 *मानसरोवर गार्डन*
31.10.2016
प्रस्तुति > *तेरापंथ मीडिया सेंटर*
Downloadⓣⓜⓒapp ➡"https:/play.google.com/store/apps/details?id=com.tmc.news"
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
🔯 गुरुवचनों को अपनाये - जीवन सफल बनायें 🔯
#Acharyamahashraman #quotes #Tmc #suvichar #Thoughtoftheday #diwali #happydiwali
Source: © Facebook
News in Hindi
🙏 जय जिनेन्द्र सा 🙏
दिनांक- 31-10-2016
तिथि: -कार्तिक सुदी(१)
सोमवार का *त्याग/पचखाण*
1> आज सुपारी खाने का त्याग है।
जय जिनेन्द्र
प्रतिदिन जो त्याग करवाया जाता हैं सभी से निवेदन है की आप स्वेच्छा से त्याग आवश्य करे। छोटे छोटे त्याग करके भी हम मोक्ष मार्ग की आराधना कर सकते हैं। त्याग अपने आप में आध्यात्म का मार्ग हैं।
•••••••••••••••••••••••••
🙏तेरापंथ मीडिया सेंटर🙏
तेरापंथ धर्म संघ के समाचारों को देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर लाइक करे 👇👇👇👇
https://m.facebook.com/TerapanthCenter
••••••••••••••••••••••••••