Update
#LordMahavira #Diwali #Pawapuri पावापुरी में भगवान महावीर के 2542 वें निर्वाण दिवस पर दि. जैन कोठी में आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव के उद्घाटन समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार ने कहा कि भगवान महावीर के अमर सन्देश "जियो और जीने दो" को अपनाकर विश्व में फैली अशांति, विवाद व झगड़ों को निपटाया जा सकता है... विश्व जैन संगठन
मुख्यमंत्री ने कहा कि जैन समाज में संख्या में कम है लेकिन देश की 30% से 40% संपत्ति जैन समाज के पास है! उन्होंने कहा कि पावापुरी के विकास हेतु विभिन्न योजनायों को किये जाने के विषय में जानकारी दी! अधिक जानकारी हेतु निम्न समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पढ़ें:-
--- www.jinvaani.org @ Jainism' e-Storehouse ---
#Jainism #JainDharma #Digambara #Nirgranth #Tirthankara #Adinath #MahavirBhagwan #Rishabhdev #AcharyaShantisagar #MuniTarunsagar #Ahinsa #Nonviolence
Source: © Facebook
हथकरघा के कार्यकर्ताओं को विशेष सम्बोधन गुरुवर द्वारा.. #Acharyashri #AcharyaVidyasagar
आप सभी ने जो प्रशिक्षण लिया है अब आप दूसरों को सिखाएं। कुछ लोग स्वतंत्र भी इसे चलाएं तो दूसरों को भी जोड़ें। स्व के साथ पर का विकास भी दृष्टिगत रखना है। इसी प्रकार धाराप्रवाह आप काम करते रहें। अनेक प्रान्त, भाषा और विचारों में हम अपने दायित्व का निर्वाहन ठीक ढंग से अहिंसा धर्म का पालन करते हुए करें। अहिंसक तरीके से बस्त्रों का निर्माण हो सकता है ये आप दुनिया को बता सकते हो। कभी भी नर्वस नहीं होना एक दुसरे के सहयोग से इसे आगे बढ़ाना है। राष्ट्र के प्रति दायित्व भी आप अच्छे से पालन इस माध्यम से कर रहे हो। इस बीच कार्यकर्त्ता ने पुछा की कई बार मायूसी आती है तब गुरुवर ने कहा की अभ्यास करते करते ही अभ्यस्त हो सकते हैं। शुरुआत में ये काम भले ही सीमित लगे परंतु बिना अहिंसा के पालन के इस काम को बिराट रूप देने से कोई फायदा नहीं है। व्यसनों के कारण दुरूपयोग होता है परंतु आपको सदुपयोग करना है। समूह का अच्छा प्रभाव पड़ता है। जीवन में पराश्रित होकर आनंद नहीं लिया जा सकता स्वाश्रित होकर ही दुर्लभ बस्तु की प्राप्ति हो जाती है। यदि ग्रामों में सामान उपलब्ध कराएँगे तो एक नयी क्रांति आएगी लोग इस काम के प्रति आकर्षित होंगे। इस कार्य के साथ आप परिवार का कार्य भी देखें। पहले प्रशिक्षण को मजवूत बनाओ फिर कार्य को विस्तार दो।
एक कार्यकर्ता ने कहा कि मैं इसे स्वयं प्रारम्भ करना चाहता हूँ तब गुरुवर ने कहा कि पहले कुछ लोग तैयार करो फिर कार्य प्रारम्भ करो सफलता निश्चित मिलेगी। सामूहिक खोलें या व्यक्तिगत खोलें लेकिन दृढ निश्चय करना होगा। तीर्थों पर केंद्र खोलने में आसानी होती है शहर में यदि स्थान सुलभ है तो खोलने का कार्य करना चाहिए। आप कहीं भी इसे स्थापित करें धर्म के अनुसार सिद्धांतों के अनुसार करें। समस्याएं आएँगी परंतु दृढ आत्मशक्ति रखेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी। मुनाफा अनुपात में रखेंगे तो आपुर्ति भी अधिक होगी। आज राष्ट्र को आप सभी युवाओं की जरूरत है इसलिए राष्ट्र के लिए हुनर बाले काम सीखना जरूरी है।
एक कार्यकर्त्ता ने कहा कि मेने उच्च शिक्षा प्राप्त की है लोग कहते हैं ये क्या काम कर रहे हो। गुरुवर ने कहा की कई शिक्षित लोग ऋणी हो गए हैं परंतु आप इस कार्य से अपने हुनर को सिद्ध करके दिखाओ कहने बाले आपको फिर शाबाशी और साधुबाद देंगे। हथकरघा प्रशिक्षण केंद्र के प्रमुख कार्यकर्त्ता इंजीनियर अमित जैन अशोक नगर ने बताया कि देश में अभी गुरुवर की प्रेरणा से 11 केंद्र कायर्रत हैं जिनमें लगभग 450 कार्यकर्ता प्रक्षिक्षण ले रहे हैं जिनमें अधिकतर उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं या कर चुके हैं और शीर्घ ही और केंद्रों का विस्तार भी किया जायेगा।
--- www.jinvaani.org @ Jainism' e-Storehouse ---
#Jainism #Jain #Digambara #Nirgrantha #Tirthankara #Adinatha #MahaviraBhagwan #Rishabhdev #AcharyaShantisagar #MuniTarunsagar #Acharyashri #AcharyaVidyasagar #Ahinsa #Nonviolence #Hathkardha #हथकरघा #Bharat
Source: © Facebook
Update
HappY new Year..:) Jain Dharm ke according calendar Diwali ke next day se start hota h kyu ki bhagwan mahavir swmai kr moksha jaane se 'veer shasan' shuru hua..
Source: © Facebook
News in Hindi
फ़िल्म अभिनेत्री और भोपाल की बेटी कनिका तिवारी और उनकी माँ मधु तिवारी ने आचार्य श्री को श्रीफल समर्पित कर आशीष ग्रहण किया । इस अवसर पर कनिका ने गुरुवर को बताया की बो बेटी बचाओ अभियान के लिए भी कार्य कर रही है जो श्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार द्वारा चलाया जा रहा है । आचार्य श्री ने आशीर्वाद प्रदान किया ।
--- www.jinvaani.org @ Jainism' e-Storehouse ---
#Jainism #Jain #Digambara #Nirgrantha #Tirthankara #Adinatha #MahaviraBhagwan #Rishabhdev #AcharyaShantisagar #MuniTarunsagar #Acharyashri #AcharyaVidyasagar #Ahinsa #Nonviolence
Source: © Facebook