News in Hindi
*🌿 अमृत माँ जिनवाणी से - १८८ 🌿*
*"इन्होंने मिथ्यात्व का त्याग कराया"*
यहाँ पटिलों का प्रभाव सदा रहा है, किन्तु भेद नीति के कारण ब्राह्मणों ने अपना विशेष स्थान बनाया है। लोग मिथ्यादेवों की आराधना करते थे। यहाँ के मारुति के मंदिर जाते थे। लिंगायतों तथा ब्राह्मणों के धर्म गुरुओं की भक्ति-पूजा करते थे। उनका उपदेश सुना करते थे। उनको भेट चढ़ाया करते थे।
इस प्रकार गाढ मिथ्या अंधकार में निमग्न लोगों को सत्पथ में लगाने का समर्थ किसमें था? महराज के उज्ज्वल तथा पवित्र उपदेश के प्रभाव से लोगों ने गृहीत मिथ्यात्व का त्याग करके सम्यक्त्व के मार्ग को ग्रहण किया। महराज के प्रभाव से जैनियों को बौद्धिक तथा मानसिक स्वातंत्र्य मिला और समाज का परित्राण हुआ।
पूज्य शान्तिसागरजी महराज की सभी प्रवृत्तियाँ धैर्य के उन्मुख तथा धर्मानुकूल होती थी। वे धर्म-नीति, मिथ्यात्व निराकरण तथा अहिंसा-प्रचार के सिवाय लौकिक व्यवहार अथवा राजनीति के पंक में लिप्त नहीं होते थे।
*🌿 स्वाध्याय चा.चक्रवर्ती ग्रंथ का 🌿*
🔹आजकी तिथी - कार्तिक शुक्ल १४🔹
Source: © Facebook
एक *Genuine Appeal *55,000+ ke liye:) SHARE IF YOU ACCEPT!
हम Photographer हो गए हैं, आचार्य श्री की छवि.. चर्या.. मुस्कान.. वैराग्य.. को हम आँखों में बसाने के बजाये.. उन moment को जीने के बजाय.. सिर्फ camera / mobile में Record कर लेते हैं! आचार्य श्री की हर समय सिर्फ हम फोटो फोटो और फोटो click करने में लगे रहते हैं और उनके व्यक्तिव को दर्शन करने का rare moment खो देते हैं! सबके पास mobile में whatsapp, camera हैं आप 1-2 picture click करले फिर अपना ध्यान सिर्फ आचार्य श्री पर लगाये इससे आपका वहा जाना भी sucesfull रहेगा आपको peace भी मिलेगी:) और फिर वही 1-2 फोटो सब यहाँ ग्रुप में शेयर करदे यहाँ से सब सेव करले
आचार्य श्री प्रदर्शन की वस्तु नहीं हैं, उनका lifestyle दर्शन के लिए हैं, वे जैन धर्मं का जीवंत रूप हैं.. उनकी life से निज दर्शन को हम प्राप्त कर सकते हैं, आचार्य श्री का सन्देश हैं आत्मानुशासन [ self-discipline ] उनकी sheer lifestyle से हम true Insight / samyak Darshan को पा सकते हैं!
यकीन मानिए एक बार आचार्य श्री के दर्शन के लिए जाकर देखिये Camera/ picture क्लिक करने का विचार छोड़ कर.. आप कहेंगे.. क्या बात ऐसा आनंद कभी नहीं आया, उनके दर्शन के लिए जाए और शांत खड़े कर कर उनको देखते रहे.. सिर्फ देखते रहे... आपकी आंखे चमक उठेगी, रोम रोम उनके Real दर्शन से महक उठेगा!:):) और आचार्य श्री का सन्देश 'चरण नहीं आचरण छुए' हम सब उनके प्रवचन और विचारो और जीवन को अपनी lifestyle में implement करने की कोशिश करे:) जो भी लोग भोपाल में रहते हैं.. 1-2 लोग हमें मेसेज कर सकते हैं की वो चातुर्मास में आचार्य श्री के पास जाते रहेंगे वे लोग हमें पूरा 4 महीने पिक्चर/UPDATE भेज सकते हैं उनका नाम भी हम mention करेंगे और सब लोग यहाँ से copy करले..
इस message को spread करने की प्रेरणा miss Drashti Sanghvi से मिली -loads thank her!
--- www.jinvaani.org @ Jainism' e-Storehouse ---
#Jainism #Jain #Digambara #Nirgranth #Tirthankara #Adinatha #LordMahavira #MahavirBhagwan #Rishabhdev #AcharyaVidyasagar #Ahinsa #Nonviolence #AcharyaShri
Source: © Facebook
🚩 _*अजमेर की जैन समाज द्वारा महत्त्वपूर्ण प्रतिज्ञा*_ 🚩
*✨मुनिश्री प्रमाणसागर जी महाराज द्वारा अजमेर समाज को शादियों में महिला संगीत में सम्मिलित न होने एवं महिला संगीत का आयोजन न करने की प्रतिज्ञा करवाई गई ✨*
*💐👏🏽अजमेर समाज की यह पहल पूरे जैन समाज के लिए अनुकरणीय है एवं हम उनको बहुत बहुत बधाई देते हुए उनकी अनुमोदना करते हैं👏🏽💐*
Adv आशीष जैन
*🌺गुणायतन समूह🌺*
*⛳जिनशासन जयवंत हो⛳*
*💎जिनशासन संघ💎*
🙏🏽🙏🏽🙏🏽
Source: © Facebook