Update
💢⭕💢⭕💢⭕💢⭕💢⭕💢
आचार्य तुलसी की कृति...'श्रावक संबोध'
📕अपर भाग📕
📝श्रृंखला -- 197📝
गतांक से आगे...
समता मन्त्र की साधना करने के लिए तैयार थी, पर वह अपने पिता के घर में रहकर ही साधना करना चाहती थी। ससुराल के नाम से ही वह अधीर हो उठी। सेठ ने उसको समझाया और छह महीने वहां रहने के लिए राजी कर लिया। ससुराल से बुलावा न आने पर भी सेठ ने भाई के साथ उसको पहुंचा दिया। बिना किसी सूचना के अचानक बहू को घर में देखकर सास की त्यौरियां चढ़ गई। भाई ने सेठ के हाथ से लिखा पत्र अपने समधी को सौंपा और कुछ समय बाद वहां से विदाई ली। भाई के जाते ही सास, ननद आदि ने समता को खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी, पर वह शांत रही और मन्त्र का जाप करती रही। उसे मौन देखकर सास को आश्चर्य हुआ। एक सप्ताह तक बहुत कुछ सुनकर भी उसने न किसी बात का जवाब दिया और न आवेश किया। इससे सास के मन में सहानुभूति पैदा हुई। उसने बहू की प्रशंसा की। समता के लिए वह क्षण परम आनन्द का था। छह महीने कहां रहे, एक सप्ताह में ही जादू हो गया। सेठजी के मन्त्र का प्रभाव सामने आने लगा।
चार महीनों में ससुराल का वातावरण बदल गया। समता ने अपने सौम्य व्यवहार से सबका दिल जीत लिया। अब तो उसका एक दिन भी घर से बाहर रहना सास के लिए असह्य हो गया। छह महीने होने पर भाई आया। उसी दिन पुनः पहुंचाने का वादा कर सास ने उसको पिता के घर भेजा। सेठ उसका चेहरा देखते ही समझ गया कि समता सफल होकर आई है। उसने ससुराल के बारे में पूछा तो वह बोली-- *'पिताजी! मेरी ससुराल क्या है, साक्षात् स्वर्ग है। मेरी सास देवी है। जिठानी और ननद मेरी सहोदर बहनें हैं। पति मेरे लिए परमात्मा हैं। वह तो मेरा ही दोष था कि मैंने उनको गलत समझा।'* सेठ ने सन्तोष की साँस ली। *'ऊँ अर्हम्'* इस छोटे-से मन्त्र की साधना के साथ रखी गई सहिष्णुता ने समता के परमाधामी पति को परमात्मा बना दिया।
*संयुक्त परिवार की परम्परा बहुत प्राचीन है यह युगों-युगों तक चली और फलती-फूलती रही। किन्तु आज के परिवेश में यह परम्परा में छिन्न-भिन्न हो गई है। वह जितने अंशों में बची है, उसकी सुरक्षा कैसे हो सकती है?* जानने-समझने के लिए पढ़ें... हमारी अगली पोस्ट... क्रमशः कल।
प्रस्तुति --🌻तेरापंथ संघ संवाद🌻
💢⭕💢⭕💢⭕💢⭕💢⭕💢
Update
👉 डनलप (कोलकाता) - ज्योत्सना गृह शोभा सेमिनार आयोजित
👉 उत्तर हावड़ा - आओ जाने क्यों करे सामायिक विषय पर संगोष्ठी
👉 जलगांव - भक्तामर अनुष्ठान एवं पारिवारिक सौहार्द कार्यशाला आयोजित
👉 बारडोली - तेयुप द्वारा सेवा कार्य
👉 बैंगलोर - पारिवारिक सौहार्द कार्यशाला
👉 बैंगलोर - सामायिक संगोष्ठी
👉 बामणा (राज.): इंडियन उच्च माध्यमिक विद्यालय में "अणुव्रत - जीवन विज्ञान" विषयक कार्यक्रम आयोजित
प्रस्तुति: 🌻 *तेरापंथ संघ संवाद*🌻
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
News in Hindi
👉 पूज्य प्रवर का आज का लगभग 16.8 किमी का विहार
👉 आज का प्रवास - सुकुरचंद हाई स्कूल (इच्छागंज)
👉 आज के विहार के दृश्य..
दिनांक - 20/01/2017
📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
प्रस्तुति - 🌻 तेरापंथ संघ संवाद 🌻
Source: © Facebook
👉 बीदासर - 'शासन श्री' साध्वी मानकुमारी जी का देवलोक गमन
प्रस्तुति - 🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻
Source: © Facebook
Source: © Facebook