Update
*तेरापंथ संघ संवाद प्रस्तुत करने जा रही है आज से एक विशेष प्रस्तुति-*
आज मर्यादा महोत्सव के पावन अवसर पर परम पूज्य *आचार्य श्री महाश्रमणजी* ने महती कृपा कर श्रावक समाज के लिए *"श्रावक - सन्देशिका"* पढ़ने का इंगित कराया।
देव-गुरु-धर्म की शरण ले आज हम शुरू कर रहे हैं "श्रावक - सन्देशिका" की पोस्ट... जिसकी नित्य खुराक हमें हमारे कर्तव्यों और दायित्वों के प्रति जागरूक रहने में मददगार साबित होगी।
शुभशंसा!!
♻❇♻❇♻❇♻❇♻❇♻
*"श्रावक - सन्देशिका"*
*(जैन श्वेताम्बर तेरापंथ*
*श्रावक-श्राविका समुदाय)*
*पवित्र प्रेरणा*
*अर्हम्*
दिनांक: 17.01.2010
श्रावकसमाज दिशा निर्देशिका संयम और सादगी की प्रेरणा देने वाला उपक्रम है। विश्वास है इससे श्रावकसमाज समुचित जानकारी प्राप्त कर संयम की साधना में सुव्यवस्थित रूप में गतिमान हो सकेगा। धर्मशासन का सौभाग्य है कि उसे परम पूज्य आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी का वरद साया प्राप्त है। उसमें चतुर्विध धर्मसंघ दीर्घकाल तक आश्वास और विश्वास का अनुभव करता रहे। शुभशंसा।
श्री डुंगरगढ़ युवाचार्य महाश्रमण
*द्वितीय संस्करण प्राक्कथन*
श्रावक समाज दिशा निर्देशिका का यह द्वितीय संस्करण है। इसमें नाम युक्त (श्रावक - सन्देशिका) परिवर्तन व परिवर्धन किया गया है। इसमें उल्लिखित निर्देशों का यथायोग्य अनुसरण करना जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ की सम्यक्त्व दीक्षा स्वीकार कर चुके प्रत्येक श्रावक का पुनीत कर्त्तव्य है।
प्रस्तुत श्रावक - सन्देशिका में अपेक्षानुसार परिवर्तन, परिवर्धन और अपनयन किया जा सकेगा।
अपेक्षानुसार आचार्यप्रवर द्वारा श्रावक - सन्देशिका में प्रदत्त निर्देशों से भिन्न इंगित भी दिया जा सकेगा। उसका अनुसरण करना किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं माना जाए।
श्रावक - सन्देशिका के निर्देशों का उल्लंघन किए जाने पर संबद्ध व्यक्ति व संस्था को द्रव्य, क्षेत्र, काल और भाव की अनुकूलता के अनुसार प्रायश्चित भी दिया जा सकेगा।
धर्मसंघ के सभी श्रावक प्रसन्न रहें, आध्यात्मिक उत्साह से संपन्न रहें, यथायोग्य धर्माराधना करते रहें; देव, गुरु और धर्म के प्रति आस्थावान बने रहें तथा धर्मशासन की गरिमा को बढ़ाते रहें।
भगवान महावीर से संबद्ध जैन शासन की छत्रछाया हम सभी को संप्राप्त रहे। महामना आचार्य भिक्षु आदि परम पूज्य आचार्यों, परम पूज्य गुरुदेव तुलसी व आचार्य महाप्रज्ञ जी द्वारा संपोषित भैक्षवशासन का वरद साया हम पर अक्षुण्णतया बना रहे। तेरापंथ धर्मशासन के सभी श्रावक अमल आनन्द का अनुभव करते रहें। मंगलकामना।
30 नवम्बर 2016 के दिन के 11 बजकर 11 मिनट पर श्रावकसमाज दिशानिर्देशिका का सन् 2010 का संस्करण अप्रभावी व प्रस्तुत सन् 2016 का संस्करण (श्रावक - सन्देशिका) प्रभावी स्थापित किया जा रहा है।
प्रस्तुत ग्रन्थ में उल्लिखित सभी निर्देशों के संदर्भ में मेरी साधु सीमानुकूल यथायोग्य अनुमोदना/अनापत्ति/तटस्थता है।
*आचार्य महाश्रमण*
27 नवम्बर 2016
शिलोंग
प्रस्तुति --🌻तेरापंथ संघ संवाद🌻
♻✳♻✳♻✳♻✳♻✳♻
Source: © Facebook
News in Hindi
विशेष जानकारी -
फरवरी माह के जैन एवं तेरापंथ पर्व की जानकारी
🔷 सूर्योदय/सूर्यास्त समय
🔷 दिन/रात का चौघड़िया
प्रस्तुति -🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻
Source: © Facebook
👉 तेरापंथ भवन, राधाबाड़ी -सिलीगुड़ी से....
👉 पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमण की आज प्रातः की मनमोहक मुद्रा
दिनांक: 03/02/2017
📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
प्रस्तुति - 🌻 तेरापंथ संघ संवाद 🌻
Source: © Facebook
👉 बैंगलोर - चित्त समाधि हवाई समाधि केंद्र
प्रस्तुति - *तेरापंथ संघ संवाद*
Source: © Facebook
👉 शाहदरा, दिल्ली: "आध्यत्मिक मिलन"
👉 मुम्बई - वसंत पंचमी के उपलक्ष्य में अभिभवाक और बच्चों की कार्यशाला जीवन विज्ञान द्वारा
👉 बारडोली: सुरक्षित मिशन राहें
👉 जयपुर - अणुव्रत समिति द्वारा फ़ूड फॉर हंगर का आयोजन
👉 दौलतगढ़ - मर्यादा महोत्सव का आयोजन
प्रस्तुति: 🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
👉 श्री तनसुखलाल बैद (सुजानगढ़/पटना) *अणुव्रत शिक्षक संसद संस्थान* के अध्यक्ष निर्वाचित
👉 अणुव्रत सोशल मीडिया और तेरापंथ संघ संवाद परिवार की और से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं..
दिनांक: 02/02/2017
📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻
Source: © Facebook
Source: © Facebook