Update
*68 वां अणुव्रत स्थापना दिवस*
👉 चेन्नई
👉 पीलीबंगा
👉 दिल्ली
👉 बैंगलोर - ज्ञानशाला ज्ञानार्थियो को साध्वी श्री द्वारा प्रेरणा
👉 अहमदाबाद (शाहीबाग) - जैन दर्शन कार्यशाला का समापन समारोह
👉 ईड़वा - मुनिवृंद एवं साध्वीवृंद का आध्यात्मिक मिलन
👉 बारडोली - जैन संस्कार विधि के बढ़ते चरण
प्रस्तुति -🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Video
Source: © Facebook
आचार्य श्री *महाप्रज्ञ जी* द्वारा प्रदत प्रवचन का वीडियो:
👉 विषय - भावतंत्र का परिष्कार भाग-1
👉 *खुद सुने व अन्यों को सुनायें*
- Preksha Foundation
Helpline No. 8233344482
संप्रेषक:🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻
News in Hindi
💢⭕💢⭕💢⭕💢⭕💢⭕💢
आचार्य तुलसी की कृति...'श्रावक संबोध'
📕अपर भाग📕
📝श्रृंखला -- 230📝
*तात्त्विक ज्ञान*
*69.*
*'जैनतत्त्वप्रवेश'* और *पचीस बोल* मुखस्थ हों,
*अमृत कलश* किताब घर-घर में पढ़ें विश्वस्त हों।
ज्ञानशाला चले हर पुर तत्त्व-बोध-विकास में,
*तेरापंथ-प्रबोध* का संगान हर्षोल्लास में।।
*(लावणी)*
*70.*
गंभीर ज्ञान हित निश्चित *पुस्तक-पंचक*,
तात्विक गीतों के गूंजे स्वर रोमांचक।
*संबोध* और *श्रावक-संबोध* स्वयंभू,
पढ़ते स्मृति-पथ में रहें सुधर्मा जंबू।।
*अर्थ--* 'जैन-तत्त्व-प्रवेश' और 'पचीस बोल'-- कम-से-कम ये दो थोकड़े सब श्रावक कंठस्थ करें। 'अमृत कलश' पुस्तक के तीनों भाग विश्वस्त होकर घर-घर में बार-बार पढ़े जाएं। बालकों के तत्त्वज्ञान को विकसित करने के लिए प्रत्येक गांव और नगर में ज्ञानशालाओं का व्यवस्थित संचालन हो। 'तेरापंथ-प्रबोध' एक विशिष्ट ग्रंथ है। समय-समय पर हर्षोल्लास के साथ उसका संगान होता रहे।
जैन सिद्धांत का गंभीर ज्ञान करने के लिए पांच पुस्तके निर्धारित की गई है, उनका गहरा अध्ययन किया जाए। इसी प्रकार तात्त्विक गीतों के रोमांचक स्वर घर-घर में गूंजते रहें। 'संबोध' और 'श्रावक-संबोध'-- ये दो पुस्तकें अपने आप में बोधवर्धक और पथदर्शक हैं। इनको पढ़ते समय आर्य सुधर्मा और आर्य जंबू की स्मृति सहज ताजा हो जाती है। क्योंकि इन में निहित ज्ञानराशि का मूल-स्रोत आर्य सुधर्मा और जंबू हैं।
*कम्प्यूटर और कैल्कुलेटर के युग में जन्म लेने वाली पीढ़ी के सामने जब कुछ सीखने या ज्ञान कंठस्थ करने का प्रसंग उपस्थित होता है, तो उनकी प्रतिकूल प्रतिक्रिया होती है। स्मरण शक्ति के ह्रास से उपजने वाली समस्याओं के समाधान के लिए आचार्य श्री तुलसी ने क्या बात कही...?* जानेंगे... हमारी अगली पोस्ट में... क्रमशः।
प्रस्तुति --🌻तेरापंथ संघ संवाद🌻
💢⭕💢⭕💢⭕💢⭕💢⭕💢
👉 पूज्य प्रवर का आज का लगभग 12 किमी का विहार..
👉 आज का प्रवास - तुलसी पट्टी
👉 आज के विहार के दृश्य..
दिनांक - 04/03/2017
📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
प्रस्तुति - 🌻 तेरापंथ संघ संवाद 🌻
Source: © Facebook
04 मार्च का संकल्प
तिथि:- फाल्गुन शुक्ला षष्ठी/ सप्तमी
शनिवार है आज सामायिक करना न भूलें।
सच्चा श्रावक वही जो गुरु इंगित पर चले।।
📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻
Source: © Facebook
Source: © Facebook