Update
"ज़िन्दगी-भर"
हम ज़िन्दगी-भर
जीते हैं
कुछ इस तरह
कि जैसे
जीना नहीं चाहते
जीना पड़ रहा है
और मरते वक़्त
मरते हैं
कुछ इस तरह
कि जैसे
मरना नहीं चाहते
पर मरना पड़ रहा है
शायद इसीलिए
बारम्बार हमें जीवन
दुहराना पड़ रहा है!
- मुनि क्षमा सागर जी
Source: © Facebook
#आचार्य_श्री_विद्यासागर_जी अति विशेष कृपा!
एक बार का भगवान् का घर आना महान पूण्य का फल होता है,,जहाँ सारा भारत जिनकी एक झलक पाने को लालयत है,,
वहीँ एक ऐसे भी पुण्यवान श्रावक है जिनको पूज्य गुरदेव् भगवान आचर्य श्री विद्यासागर जी महा यतिराज ने 1 साल मैं तीसरी बार आज पड़गाहन दिया है,, सच मैं भक्तो की भक्ति गुरुदेव जानते है, और वो श्रावक है श्री खेमचंद जी जैन बड़ेबाबा गारमेंट जबलपुर* इनके परिवार का समर्पण गुरुसंघ के प्रति अटूट है और इसका ही परिणाम है की गुरुकृपा इनपे बरस रही है -आशीष सिंघई श्री जी तेंदूखेड़
- - - - - - - www.jinvaani.org @ Jainism' e-Storehouse.
#Jainism #Jain #Digambara #Nirgrantha #Tirthankara #Adinatha #LordMahavira #MahavirBhagwan #RishabhaDev #Ahinsa
Source: © Facebook
Update
#share_this_post💡देसी गायों की बेहतरीन नस्ल रखने वलो किसानों और गौशालाओं को केंद्र सरकार 5 लाख का इनाम देगी! #Gaushala
केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से कहा कि वे इस सिलसिले में 31 मार्च तक किसानों, गौशालाओं और प्रजनन सोसायटी के नॉमिनेशन भेजें. नवंबर में 'नैशनल मिल्क डे' के मौके पर 5 लाख, 3 लाख और 1 लाख रुपए के कुल 30 पुरस्कार दिए जाएगें. बता दें गायों की कुछ अन्य देसी नस्लें भी विलुप्त होने के कगार पर हैं. केंद्र सरकार बेहतरीन देसी नस्ल की गायों को पालने वाले किसानों, ट्रस्टों, गौशालाओं और गैर-सरकारी संगठनों को बढ़ावा देने के लिए 'गोपाल रत्न' और 'कामधेनु' कैश अवॉर्ड देगी.
http://www.hindi.indiasamvad.co.in/othertopstories/modi-government-wiil-give-five-lakh-case-for-desi-breed-cows-22236
मोदी सरकार का नया एलान, 10 लीटर दूध देने वाली देसी गाय पालिए और 5 लाख कैश पाइए
मोदी सरकार का नया एलान, 10 लीटर दूध देने वाली देसी गाय पालिए और 5 लाख कैश पाइए
Exclusive Photograph:) #AcharyaVidyasagar बीना बारह #हाथकरघा प्रशिक्षण केन्द्र UPDATE #Handloom #Hatkardha आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के आशीर्वाद ✋🏽 से संचालित महाकवि पं. भूरामल सामाजिक सहकार हथकरघा केंद्र, बीना बारह में हथकरघा सीखने के लिए... 18/03/2017 शनिवार को नया बैच प्रारम्भ हो रहा है।
हाथकरघा योजना की कुछ संक्षेप में जानकारी..
1⃣ आत्मनिर्भर और स्वावलम्बी बनने की एक गुरूमार्ग दर्शन में चलने वाली प्रथम योजना
2⃣बेरोजगार युवकों को सरल और सस्ता रोजगार उपलब्ध कराने वाली योजना
3⃣पूर्णत: स्वदेशी उत्पादन और युवकों को अच्छी आमदनी कमाने हेतु योजना
5⃣प्रशिक्षण के दौरान उचित भत्ता दिया जयेगा
6⃣इसके बाद आप चाहे तो लगातार काम कर सकते है या प्रशिक्षण के बाद अपना उद्योग लगा सकते हैं।
7⃣२ - ३ महीने के प्रशिक्षण के उपरांत आप ₹९ से १५ हजार रूपये महीने कमा सकते है।
8⃣अथवा इसके उपरांत स्वयं हथकरघा केंद्र खोलकर मात्र ₹१ लाख से ₹२ लाख की लागत से आप ₹५०००० से ₹६०००० हर माह तक कमा सकते हैं और साथ ही १० से १२ लोगों को रोजगार भी दे सकते हैं
9⃣हाथकरघा के वस्त्रों की जैन समाज एवं अन्य वस्त्र उत्पादकों के बीच में काफी भारी मांग है जिसकी वजह से हाथकरघा के वस्त्रों की बिक्री तुरंत हो जाती है।
🔟हतकरघा में अहिंसक और शुद्ध पद्धति से बने हुए सूती (cotton) वस्त्रों का उत्पादन होता है
*🎡हाथकरघा के प्रशिक्षण में प्रवेश लेने हेतु निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए🎡*
➡आपका युवा होना १५ से ४० साल का होना आवश्यक है (अभी)
➡आप जैन और अजैन कोई भी हों, प्रवेश ले सकते हैं, मात्र नशामुक्त और शुद्ध शाकाहारी होना जरुरी है
➡अपराधी या विचाराधीन मुल्जिम ना हों
➡सबसे जरुरी आपका साक्षात्कार होगा,आपका उसमैं चयन होना जरुरी है
*🎡हाथकरघा महायोजना के तहत अनेक केंद्र वर्तमान में चल रहे हैं🎡*
*✨आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज✨* के आशीर्वाद से ✋🏽 और हम सभी के प्रयास से एक नई क्रांति का उदय होने जा रहा है। आप भी इसका हिस्सा बनें
*📲संपर्क सूत्र📲*
चयन हेतु शीघ्र संपर्क करें-
90394 61916
9557022055
8359056382
साभार -नितिन नायक भैया जी
- - - - - - - www.jinvaani.org @ Jainism' e-Storehouse.
#Jainism #Jain #Digambara #Nirgrantha #Tirthankara #Adinatha #LordMahavira #MahavirBhagwan #RishabhaDev #Ahinsa
Source: © Facebook
News in Hindi
सकारात्मकता के सागर हैं क्षुल्लक ध्यानसागर जी महाराज -झाँसी में स्थित मंदिरों और अतिशय क्षेत्र की वन्दना के दौरान हुई धर्मप्रभावना से लाभान्वित झाँसी पंचायत के महामंत्री श्रीमान् प्रवीणकुमार जी द्वारा झाँसी में प्रकाशित दैनिक विश्व परिवार पत्रिका में निज भावना को बड़े ही सुन्दर ढंग से अभिव्यक्त किया।:) #KshullakDhyansagar / #AcharyaVidyasagar
- - - - - - - www.jinvaani.org @ Jainism' e-Storehouse.
#Jainism #Jain #Digambara #Nirgrantha #Tirthankara #Adinatha #LordMahavira #MahavirBhagwan #RishabhaDev #Ahinsa
Source: © Facebook