News in Hindi
आज दिनांक 19 मार्च को त्रिलोकसंत परम पूज्य आचार्य श्री ज्ञान सागर जी मुनिराज ससंघ बजरंग धर्मशाला, अंसारी रोड चौराहा, अम्बा सिनेमा, बुलन्दशहर (उ. प्र.) मे विराजमान है!
आज दिनांक 19 मार्च को सांय 3 बजे से आचार्य श्री के विशेष प्रवचन एवं 4 बजे से आचार्य श्री के सानिध्य में डॉक्टर्स कांफ्रेंस का आयोजन बजरंग धर्मशाला में किया गया है!
कल दिनांक 20 मार्च को प्रात: 7 बजे आचार्य श्री ससंघ का मंगल विहार अरिहंत इंडस्ट्रीज (जेल के बराबर), दिल्ली रोड हेतु होगा! आचार्य श्री के मंगल विहार में शामिल होकर धर्म लाभ लें! जय जिनेन्द्र........