News in Hindi
आज दिनांक 25 मार्च को दिन में 3 बजे त्रिलोकसंत परम पूज्य आचार्य श्री ज्ञानसागर जी मुनिराज ससंघ का मंगल विहार अशोक कॉलोनी, हापुड़ से 10 किलोमीटर आगे मेरठ रोड पर मेरठ (उ.प्र.) की तरफ होगा!
आचार्य श्री का 29 वां दीक्षा दिवस व भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव दिनांक 9 अप्रैल को अतिशय क्षेत्र, वहलना (उ. प्र.) में व पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव, विकास नगर (उत्तराखंड) में 30 अप्रैल से 5 मई तक आचार्य श्री ससंघ के पावन सानिध्य में मनाया जाएगा! आचार्य श्री ससंघ क मंगल विहार उपरोक्त स्थानों के लिए चल रहा है!
आचार्य श्री ससंघ के मंगल विहार में शामिल होकर धर्म लाभ लें! जय जिनेन्द्र.......