Update
👉 लाडनूँ: तेरापंथ महिला मंडल द्वारा "क्या वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महिलाएँ वास्तव में सशक्त है?" विषय पर वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
👉 दिल्ली: तेरापंथ महिला मंडल द्वारा 'स्वच्छ भारत' वाल्केथोन - "कीप द सिटी क्लीन" का आयोजन
👉 दिल्ली - अणुव्रत समिति द्वारा "स्वच्छ भारत: स्वस्थ भारत" अभियान
👉 नौगांव - GST Enrollment रजिस्ट्रेशन कैम्प आयोजित
👉 जयपुर -ज्ञानशाला ज्ञानार्थियों के लिए पिकनिक का आयोजन
👉 चेन्नई - "मुस्कान एक अभियान" कार्यक्रम आयोजित
👉 न्यूजर्सी (अमेरिका) - होली मिलन समारोह आयोजित
👉 बाड़मेर - "keep the clean city walkthon" का आयोजन
👉 सिलीगुड़ी - "कल आज और कल के बीच कैसे बिठाये तालमेल" टॉक शो का आयोजन
👉भुवनेश्वर - राज्यसभा सांसद महोदय ने साध्वीश्री जी के दर्शन किये
प्रस्तुति: 🌻 *तेरापंथ संघ संवाद*🌻
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆
जैनधर्म की श्वेतांबर और दिगंबर परंपरा के आचार्यों का जीवन वृत्त शासन श्री साध्वी श्री संघमित्रा जी की कृति।
📙 *जैन धर्म के प्रभावक आचार्य'* 📙
📝 *श्रंखला -- 14* 📝
*आगम युग के आचार्य*
*श्रमण-सहस्रांशु आचार्य सुधर्मा*
*आगम-रचना*
गतांक से आगे...
*सूयगडो (सूत्रकृतांग)*
यह दूसरा अङ्गागम है। निर्युक्ति साहित्य में इसके गुण-निषपन्न तीन नाम उपलब्ध होते हैं। सूतगड, सुत्तकड, सूयगड।
इस आगम के दो श्रुतस्कंध हैं। प्रथम श्रुतस्कंध के 16 अध्ययन एवं द्वितीय श्रुतस्कंध के 7 अध्ययन हैं। कुल 23 अध्ययन हैं। समवायाङ्ग, नंदी और आवश्यक आगमों में इसका उल्लेख है। राजवार्तिक, धवला, जयधवला अङ्गपण्णत्ति आदि दिगंबर ग्रंथों में भी इस आगम की चर्चा है।
प्रस्तुत आगम में प्रथम श्रुतस्कंध के 15 अध्ययन पद्यात्मक एवं एक अध्ययन गद्यात्मक है। दूसरे श्रुतस्कंध के चार अध्ययन गद्यमय एवं दो अध्ययन पद्यमय हैं। ग्रंथ का तृतीय अध्ययन अधिकांशतः गद्यात्मक है। पद्य संख्या अत्यल्त है।
प्रथम श्रुतस्कंध में 'स्व' पर समय की विविध सूचनाएं हैं। द्वितीय श्रुतस्कंध में पुण्डरिक अध्ययन रूपक की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण है। इसी के छठे अध्ययन में आर्द्रक मुनि का गोशालक शाक्य भिक्षु आदि दर्शनान्तरियों के साथ संवाद का सातवें अध्ययन में गौतम गणधर की पार्श्वनाथ के शिष्य उदक पेढाल पुत्र के साथ सैद्धांतिक विषयों पर चर्चा ज्ञानवर्धक एवं ऐतिहासिक है।
सूत्रकृतांग आगम की शैली प्रोढ़ एवं सरस है। विषय के प्रतिपादन में अनेक दृष्टांतों, व्यावहारिक उपमाओं का उपयोग किया गया है। दर्शन की भूमिका पर इस कृति का विशेष महत्त्व है। सूत्रकृतांग वृत्ति के अनुसार यह आगम प्रधानतया द्रव्यानुप्रयोग में परिगणित हुआ है। इस आगम में मुख्यतः आत्मा, चरण, करण की प्ररूपणा है।
*ठाणं (स्थानांग) आगम* के बारे में विस्तार से जानेंगे... हमारी अगली पोस्ट में... क्रमशः...
प्रस्तुति --🌻तेरापंथ संघ संवाद🌻
🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆
💢⭕💢⭕💢⭕💢⭕💢⭕💢
आचार्य श्री तुलसी की कृति आचार बोध, संस्कार बोध और व्यवहार बोध की बोधत्रयी
📕सम्बोध📕
📝श्रृंखला -- 14📝
*आचार-बोध*
*उद्गम के दोष*
लय- देव! तुम्हारे...
*42.*
आधाकर्मी मुनिनिमित्त,
औद्देशिक अमुक साधु हित जान।
मिश्र गृहस्थ श्रमण हित,
पूती दूषित-कण मिश्रित पहचान।।
*43.*
स्थापित और प्राभृतिक-कर दे
मेहमानों को इधर-उधर।
अंधकार में कर प्रकाश दे
क्रीत उधारा बदलाकर।।
*44.*
सम्मुख ला मुद्रित कपाट को खोल,
बलात् दुर्बल से छीन।
ऊपर से उतार, सबकी सहमति बिन
स्वामी हो दो-तीन।।
*45.*
अशन पक रहा हो उसमें,
निग्रंथ निमित्त अधिक डाले।
इन सोलह उद्गम-दोषों से
बचकर ही मुनि भिक्षा ले।।
*10. उद्गम-दोष*
आहार की उत्पत्ति में जो दोष होते हैं, उन्हें उद्गम दोष कहा जाता है। ये दोष गृहस्थ से संबंधित हैं। ये सोलह प्रकार के हैं--
पिण्डनिर्युक्ति की दो गाथाओं में उद्गम के सोलह दोषों का संकलन है। उनके क्रम और अर्थ में आचार-बोध से कुछ भिन्नता है--
आहाकम्मुद्देसिय पूईकम्मे
य मीसजाए य।
ठवणा पाहुडियाए पाओअर
कीय पामिच्चे।।92।।
परियट्टिए अभिहडे
उब्भिन्न मालोहडे इय।
आच्छेज्जे अणिसट्ठे
अज्झोयरए य सोलसमे।।93।।
*उद्गम के सोलह दोष* के बारे में विस्तार से जानेंगे-समझेंगे... हमारी अगली पोस्ट में... क्रमशः...
प्रस्तुति --🌻तेरापंथ संघ संवाद🌻
💢⭕💢⭕💢⭕💢⭕💢⭕💢
💠🅿💠🅿💠🅿💠🅿💠🅿💠
*प्रेक्षाध्यान के रहस्य - आचार्य महाप्रज्ञ*
अनुक्रम - *भीतर की ओर*
*चैतन्यकेन्द्र -- [ 2 ]*
हमारे शरीर में अनेक चैतन्यकेन्द्र है । प्रेक्षाध्यान की पद्धति में तेरह चैतन्यकेन्द्र पर जप और ध्यान के प्रयोग किये जाते हैं, वे इस प्रकार है ------
1) शक्ति केन्द्र
2) स्वास्थ्य केन्द्र
3) तैजस केन्द्र
4) आनन्द केन्द्र
5) विशुद्धि केन्द्र
6) बह्न केन्द्र
7) प्राण केन्द्र
8) अप्रमाद केन्द्र
9) चाक्षुष केन्द्र
10) दर्शन केन्द्र
11) ज्योति केन्द्र
12) शांति केन्द्र
13) ज्ञान केन्द्र
27 मार्च 2000
प्रसारक - *प्रेक्षा फ़ाउंडेशन*
प्रस्तुति - 🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻
💠🅿💠🅿💠🅿💠🅿💠🅿💠
👉 पटना - केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल पूज्य प्रवर के दर्शनार्थ
👉 पटना - पूज्य प्रवर को अणुव्रत पुरस्कार 2016 की जानकारी प्रदान करते हुए अणुव्रत महासिमिति पदाधिकारी
👉 हिसार - नवनिर्मित तेरापंथ भवन का लोकार्पण
👉 सिलवासा - आध्यात्मिक मिलन समारोह आयोजित
👉 बालोतरा - श्री उत्सव व सेल्फ डिफेन्स कार्यशाला का आयोजन
👉 राउरकेला - साध्वी वृंद के चातुर्मास हेतु बढ़ते चरण
👉 लसेडी - साध्वी वृंद का हिसार की और विहार
प्रस्तुति: 🌻 *तेरापंथ संघ संवाद*🌻
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
♻❇♻❇♻❇♻❇♻❇♻
*श्रावक सन्देशिका*
👉 पूज्यवर के इंगितानुसार श्रावक सन्देशिका पुस्तक का सिलसिलेवार प्रसारण
👉 श्रृंखला - 38 - *मार्ग सेवा आदि*
*चिकित्सा दायित्व* क्रमशः हमारे अगले पोस्ट में....
📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻
Source: © Facebook
👉 दिल्ली: तेरापंथ महिला मंडल द्वारा 'स्वच्छ भारत' वाल्केथोन - "कीप द सिटी क्लीन" का आयोजन
प्रस्तुति: 🌻 *तेरापंथ संघ संवाद* 🌻
Source: © Facebook
News in Hindi
Source: © Facebook