Update
卐 आत्म दृष्टि इंदौर उपनगर विहार यात्रा 卐
आत्मज्ञानी सदगुरुदेव युगप्रधान आचार्य सम्राट् पूज्य श्री शिवमुनि जी म.सा.
युवाचार्य प्रवर श्री महेन्द्रऋषि जी म.सा
प्रवर्तक श्री प्रकाश मुनि जी म.सा
श्रमण संघीय प्रमुख मंत्री श्री शिरीष मुनि जी म.सा
युवामनिषी मधुर गायक सहमंत्री श्री शुभम मुनि जी
प्रवचन प्रभाकर श्री शमित मुनि जी
हितमितभाषी श्री हितेंद्र ऋषि जी
मधुर गायक श्री निशांत मुनि जी
मधुर गायक श्री दर्शन मुनि जी
सेवाभावी श्री शाश्वत मुनि जी
साधनप्रिय श्री शुद्धेश मुनि जी
नवदीक्षित श्री शौर्य मुनि जी आदि
आदि ठाणा 12
दिनांक *17 जून 2017* को
ई/ 7, *एच.आई.जी.,* मेन रोड़ आर.एस. एस. नगर, इन्दौर - 452004 में विराजमान रहेंगे।
प्रवचन प्रातः 9 बजे से होगा।
संपर्क सूत्र श्री गजराज झामड़ 09302103752
दिनांक *18 जून 2017* को 34, *अनुराग नगर,* भास्कर प्रेस काम्पलेक्स के पीछे, ए.बी. रोड (ईस्ट), एल.आई.सी. चैराहा के पास मु.पो. इन्दौर-452001 में विराजमान रहेंगे। प्रवचन प्रातः 9 बजे से होगा। संपर्क सुत्र श्री राजकुमार जैन 09425319691
दिनांक *19-20 जून 2017* को जैन स्थानक, 1 *महावीर नगर,* तिलक नगर के पास, इन्दौर में विराजमान रहेंगे।
प्रवचन प्रातः 9 बजे से होगा।
सम्पर्क सुत्र श्री अशोक सुराणा 09425903695
दिनांक *21-22 जून 2017* को श्री वर्धमान स्था. जैन श्रावक संघ, 15 ए *जानकी नगर,* इन्दौर में विराजमान रहेंगे।
प्रवचन प्रातः 9 बजे से होगा।
सम्पर्क सुत्र श्री जितेन्द्र चोपड़ा 9302127805
दिनांक *23 जून 2017* को जैन साधना भवन, 1579/बी, *स्कीम नं. 71,* रंजीत हनुमान मंदिर के पीछे, गुमास्ता नगर-452009, इन्दौर में विराजमान रहेंगे। प्रवचन प्रातः 9 बजे से होगा।
सम्पर्क सुत्र श्री सुभाष विनायक्या 9425480472
दिनांक *24 जून 2017* को 467, जैन स्थानक, *उषा नगर* एक्शेटंशन इन्दौर
में विराजमान रहेंगे।
प्रवचन प्रातः 9 बजे से होगा।
सम्पर्क सुत्र श्री नेमीचंद आचलीया 9425321630
दिनांक *25-26 जून 2017* को *ह्रींकार गिरी* में विराजमान रहेंगे।
दिनांक *28-29 जून 2017* को
पद्मावती पोरवाल जैन संघ, *पोरवाल भवन,* 61, जंगमपुरा, टेम्पो स्टैन्ड के पास, इंदौर-452002 में विराजमान रहेंगे।
प्रवचन प्रातः 9 बजे से होगा।
सम्पर्क सुत्र श्री छगन जैन 09425351817
श्री कमल जैन
8889388822
दिनांक *30 जून से 2 जुलाई 2017* तक
श्री व. श्वे. स्था. जैन श्रावक संघ ट्रस्ट, *महावीर भवन, इमली बाजार,* राजवाड़ा, इंदौर-452004
में विराजमान रहेंगे।
प्रवचन प्रातः 9 बजे से होगा।
सम्पर्क सुत्र श्री रमेश भंडारी 9302103817
*दिनांक 3 जुलाई 2017 को शिवाचार्य समवसरण, अभय प्रशाल, रेसकोर्स रोड़, चातुर्मास हेतु मंगलमय प्रवेश होगा।*
पत्राचार हेतु सम्पर्क सूत्र:-समाजरत्न लाला श्री नेमनाथ जैन, 30, जावरा कम्पाऊंड, एम.वाई.एच. रोड़, इन्दौर-452001 मध्य प्रदेश 09893032777, 09303232777
Visit us our website: www.jainacharya.org
Email: [email protected]
Facebook Page: shivmuni
Twitter: jainacharya
Blogger: acharyashivmuni
YouTube: jainacharyaji
Android App: JAINACHARYA
Contact No: 09350111542
प्रवचन प्रतिदिन पारस चैनल पर प्रातः 8:05 बजे से ।
Home
-: आगामी कार्यक्रम:-दिनांक - 3 जुलाई 2017 भव्य चातुर्मास मंगल प्रवेश स्थान:- शिवाचार्य समवसरण, अभय प्रशाल, रेडकोर्स रोड़, इंदौर
News in Hindi
Source: © Facebook