News in Hindi
त्रिलोकसंत पूज्य आचार्य श्री ज्ञान सागर मुनिराज के मंगल आशीर्वाद से श्री दिग. जैन पंचायती मंदिर, हरिद्वार रोड, ऋषिकेश पर देश के कोने कोने से पहुंचे उच्च कोटि के विद्वानों एवं प्रतिष्ठाचार्यो का चार दिवसीय ज्ञान गोष्ठी कार्यक्रम प्रारंभ हो चुका है।
इतनी बड़ी संख्या में आदरणीय विद्वानों का ऋषिकेश देवभूमि में पधारना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है।
दिनांक 22 -6 -2017 को आचार्य श्री ज्ञान सागर जी मुनिराज ससंघ के पावन सानिध्य में ऋषिकेश में विद्वानों की गोष्ठी का भव्य समापन कार्यक्रम होगा।
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Video
Source: © Facebook
सांगानेर में भूगर्भ जिनालय से प्राप्त प्राचीन प्रतिमाओं का अभिषेक...विश्व जैन संगठन #AntiquityOfJainism