Video
सवत्सरी महापर्व पर गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड
🌷संवत्सरी महापर्व पर बनाया स्वर्णिम इतिहास🌷.
आचार्य सम्राट डॉ. शिवमुनिजी म.सा,युवाचार्य श्री महेन्द्र ऋषी जी म.सा.,प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनिजी म.सा.के पावन सानिध्य में इंदौर के स्थानकवासी जैन समाज ने शनिवार 26 अगस्त 2017 एक साथ,एक छत के नीचे अधिकतम प्रतिक्रमण करने का इतिहास बनाया गया जिसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया।इस कार्यक्रम में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एशिया हेड डॉ. मनीष विश्नोई स्वयं उपस्थित थे जिन्होंने सम्पूर्ण प्रतिक्रमण सुना एवं श्रावक व श्राविकाओ से मिले।जिसमे 5863 भाई बहन उपस्थित हुए।
जिसका सर्टिफिकेट उसी वक्त आचार्य भगवन को लाला श्री नेमनाथजी जैन एवं श्री रमेश भंडारी की उपस्थिति में प्रदान किया गया।यह रिकॉर्ड आचार्य सम्राट डॉ. शिवमुनिजी म.सा.के नाम दर्ज किया गया।
शिवाचार्य समवसरण, अभय प्रसाल,रेस कोर्स रोड़, इंदौर
पर प्रतिक्रमण की सम्पूर्ण व्यवस्था का संयोजन श्रीजिनेश्वर जैन ने किया । इंदौर मे एक साथ सारे समाज ने एक साथ प्रतिक्रमण कर 84 लाख जीवयोनि से क्षमायाचना पश्चात आचार्य सम्राट डॉ. शिवमुनिजी म.सा. की पावन निश्रा में आपसी क्षमायाचना की।यह जीवन का अनुपम अदभुत अविस्मरणीय अवसर था। शोभाग्य से इस पल के हम भी साक्षी बने।
धन्यवाद आयोजन महासमिति विशेषकर श्री रमेश भंडारी,श्री जीनेश्वर जैन,श्री प्रकाश भटेवरा,श्री राजकुमार जैन(पंजाबी)सभी को दिल से बधाई।
https://youtu.be/4mChT6P948o