News in Hindi
Pravachan Media Coverage
Source: © Facebook
Source: © Facebook
卐 *आत्म दृष्टि इंदौर उपनगर विहार यात्रा*卐
🌞👣 इंदौर से उदयपुर👣🌞
🗓 4 नवम्बर 2017 🗓
आत्मज्ञानी सदगुरुदेव युगप्रधान ध्यानगुरु आचार्य सम्राट् पूज्य श्री शिवमुनि जी म.सा.
युवाचार्य प्रवर श्री महेन्द्रऋषि जी म.सा
प्रवर्तक श्री प्रकाश मुनि जी म.सा
श्रमण संघीय प्रमुख मंत्री श्री शिरीष मुनि जी म.सा
युवामनिषी मधुर गायक सहमंत्री श्री शुभम मुनि जी
प्रवचन प्रभाकर श्री शमित मुनि जी
हितमितभाषी श्री हितेंद्र ऋषि जी
मधुर गायक श्री निशांत मुनि जी
मधुर गायक श्री दर्शन मुनि जी
सेवाभावी श्री शाश्वत मुनि जी
साधनप्रिय श्री शुद्धेश मुनि जी
नवदीक्षित श्री शौर्य मुनि जी आदि
आदि ठाणा 12 का
*भव्य आध्यात्मिक इंदौर चातुर्मास के पश्चात प्रथम विहार दिनांक 4 नवंबर को प्रातः 8:00 बजे अभय प्रशाल से श्रीनगर की ओर होगा।*
🗓 दिनांक *4 नवंबर 2017* को प्रातः
🏠 श्री रमेश भंडारी, 102, *श्रीनगर मेन*, इन्दौर - 452004 में विराजमान रहेंगे।
📱श्री रमेश भंडारी
9302103817
🗓 दिनांक *4 नवंबर 2017* को दोपहर
🏠 श्रीमती माधवी संदीप पारेख, 4 सांघी कॉलोनी, श्रेयसदीप बिल्डिंग, अमलतास होटल के सामने, इन्दौर - 452004 में विराजमान रहेंगे।
📱 श्री संदीप पारेख
9300551771
🗓 दिनांक *4 नवंबर 2017* को शाम को
🏠 34, *अनुराग नगर,* भास्कर प्रेस काम्पलेक्स के पीछे, ए.बी. रोड (ईस्ट), एल.आई.सी. चैराहा के पास मु.पो. इन्दौर-452001 में विराजमान रहेंगे।
📱 राजकुमार जैन
9425319691
*आचार्य श्री जी का आगे विहार रतलाम की ओर संभावित है।*
*युवाचार्य श्री जी का आगामी विहार शुजालपुर की ओर संभावित है।*
*प्रवर्तक श्री जी अभी इंदौर में ही विराजमान रहेंगे।*
✉ पत्राचार हेतु सम्पर्क सूत्र:-समाजरत्न लाला श्री नेमनाथ जैन, 30, जावरा कम्पाऊंड, एम.वाई.एच. रोड़, इन्दौर-452001 मध्य प्रदेश 09893032777, 09303232777
Contact Us:
🌏 www.jainacharya.org
📧 [email protected]
🌎 www.facebook.Com/shivmuni
🌎 www.twitter.com/jainacharya
🌎 www.blogger.com/acharyashivmuni
🎥 www.youtube.com/jainacharyaji
🖥 Android App: JAINACHARYA
📱 Contact No: 9350111542
प्रवचन प्रतिदिन
📺 पारस चैनल पर प्रातः 8:05 बजे से।
📺 अरिहंत चैनल पर सायं 6:40 बजे से।