Update
Source: © Facebook
#पंथवाद_की_आग जैन समाज में बढते पंथवाद और मंदिरो में बढते जातिवाद पर सुने पूज्य आचार्य श्री विमर्श सागर जी महाराज की ये कविता.... #AcharyaVimarshsagar
Update
Big Breaking -डोंगरगांव से डोंगरगढ़ तक जाएगी बड़े बाबा, छोटे बाबा की शोभा यात्रा पंचकल्याणक महोत्सव समापन के समय हुई घोषणा। #AcharyaVidyasagar
डोंगरगांव में श्री मज्जिनेन्द्र पंचकल्याणक महोत्सव सानन्द सम्पन्न हुआ। समापन की बेला में प्रतिष्ठाचार्य जी ने घोषणा की, कि प्रतिभा स्थली डोंगरगढ़ में प्रतिष्ठित होने वाली प्रतिमा जी की शोभा यात्रा डोंगरगांव से डोंगरगढ तक (36 किमी) निकलेगी। इसमे बड़े बाबा के साथ ही पूज्य आचार्यश्री छोटे बाबा भी विहार करेंगे । शोभा यात्रा में पंचकल्याणक के सभी मुख्य पात्र भी सम्मिलित होंगे। अब एक बात तो लगभग स्पष्ट हो गई है कि संभवतः आज या कल पूज्य आचार्य भगवन का मंगल विहार श्री चंद्रगिरि तीर्थ डोंगरगढ़ की ओर होगा।
Video
Source: © Facebook
exclusive Darshan.. आज आचार्य श्री का विहार डोंगरगाँव से डोंगरगढ़ (30km) हो सकता हैं!!
अपने विशेष प्रवचन में आचार्यश्री ने कहा कि गुरु द्वारा बताए नियम व अनुशासन का पालन करें। आपकी गुरु भक्ति तभी सार्थक होगी। उन्होंने कहा कि गुरु अपने बंधन में जिसे बांधता है, फिर वह ईश्वर से बंध जाता है। #AcharyaVidyasagar