23.11.2017 ►JTN ►Jain Terapanth News

Published: 23.11.2017
Updated: 25.11.2017

Update

24 नवंबर 2017, शुक्रवार को होने वाले संभावित विहार प्रवास: संकलन: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ (ABTYP JTN)

◆ परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी अपनी धवल सेना के साथ चलबलपुर (आसनसोल) से विहार करके मैथन (झारखंड) पधारेंगे।

पूर्व भारत:-

● उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनिश्री कमल कुमार जी ठाणा-3 डूमर से भागलपुर की ओर विहार करेंगे।

उत्तर भारत:-

● मौनसाधिका साध्वीश्री राजकुमारीजी आदि ठाणा 3 और साध्वी शुभप्रभा जी आदि ठाणा 5 तुलसी सेवा केंद्र,मॉडल टाउन, हिसार, हरियाणा में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वी सुप्रभाजी आदि ठाणा 6 तेरापंथ भवन, मॉडल टाउन,हिसार,हरियाणा में विराज रहे है।
● साध्वीश्री संयमप्रभाजी आदि ठाणा 4 अजित जी जैन के निवास स्थल,सेक्टर 13, हिसार, हरियाणा में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वी भाग्यवतीजी आदि ठाणा5 तेरापंथ भवन,बरवाला, हरियाणा में विराज रहे है।
● साध्वी श्री चंद्रकला जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन,मॉडल टाउन, हिसार में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वीश्री यशोधरा जी आदि ठाणा 6, यलकी गांव, पेट्रोल पंप से विहार करके गांव मसीता डाहनी,हरियाणा पधारेंगें।
● शासनश्री साध्वीश्री सुमनश्री जी ठाणा 4, रायकोट(पंजाब) में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वीश्री मानकुमारी जी ठाणा 5 गांव चोहण्ठ से विहार करके कॉटन मिल, गांव बांद्रा,पंजाब पधारेंगें।
● शासनश्री साध्वीश्री जयप्रभा जी ठाणा 5 दिड़बा से विहार करके तेरापंथ भवन, पातड़ां, पँजाब पधारेंगें।
● साध्वीश्री प्रमोदश्री जी ठाणा 4 श्री राजकुमार जी की गत्ता फैक्ट्री, छाजली रॉड से विहार करके हरिनन्दन जी के निवास स्थल, गांव छाजला,पंजाब पधारेंगे।
● साध्वीश्री जगतप्रभा जी ठाणा 3, तेरापंथ भवन, लुधियाना, (पंजाब) में विराज रहे है ।
● साध्वीश्री कमलरेखा जी आदि ठाणा 3, तेरापंथ भवन, लहरागागा, पंजाब में विराज रहे हैं।
● साध्वीश्री मंजूप्रभा जी ठाणा4 गांव बोडिया खेड़ी से विहार करके गांव बुआन, हरियाणा पधारेंगें।
● साध्वी श्री उज्ज्वलकुमारी जी आदि ठाणा 4, श्री महिंदर पाल जी जैन के निवास स्थल से विहार करके मग्गर मल जी के गोडाउन, मानसा रॉड, पंजाब पधारेंगें।

मध्य भारत:-

● शासनश्री मुनिश्री सुमेरमल ' सुदर्शन' ठाणा 6 गोयल श्रद्धा निवास - सी 14 ग्रीन पार्क लेन, नई दिल्ली में विराज रहे है।
● शासनश्री मुनिश्री विजयकुमार जी ठाणा 3, तेरापंथ भवन, के-13 मॉडल टाउन, दिल्ली में विराज रहे है।
● मुनिश्री कुल्दीपकुमार जी ठाणा 3, श्री सुभाष जैन के निवास स्थान, सी - 11/137 सेक्टर -3, रोहिणी से विहार करके चौधरी प्रॉपर्टी पारलेजी फेक्ट्री से आगे बहादुरगढ़ रोड़
● शासनश्री साध्वीश्री संघमित्रा जी ठाणा 4, श्री विनोद जैन के निवास स्थान बी.के -80, वेस्ट शालीमार बाग, दिल्ली में विराज रहे है।
● शासनश्री रविप्रभा जी ठाणा 4, ओसवाल भवन, बी69 विवेक विहार फेज -2 दिल्ली में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वी अशोकश्री जी ठाणा 5, श्री हंसराज जी बोथरा के निवास स्थान, बी 178 गुजरांवाला टाउन 1 (मॉडल टाउन मेट्रो स्टेशन के नज़दीक) दिल्ली में विराज रहे है।

पश्चिम भारत:-

● शासन श्री मुनि श्री हर्षलाल जी व मुनि श्री दर्शनकुमार जी लाछुडा (जिला - भीलवाड़ा) विराज रहे है।
● शासन श्री मुनि श्री सुरेश कुमार जी "हरनावां " श्रमण -3 व समण सिद्धप्रज्ञ जी रायपुर से विहार कर थला पधारेंगे।
● मुनि श्री भूपेन्द्र कुमार जी ठाणा - 2 डॉ. महेंद्र जी कर्णावट,कल्पना कुञ्ज से विहार कर घनश्याम जी तलेसरा, सुंदर कॉलोनी कांकरोली पधारेंगे।
● मुनिश्री जिनेशकुमार जी ठाणा 2 भूम, जिल्हा उस्मानाबाद से विहार कर राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 211 पर स्थित तेरखेड़ा गांव पाधरेंगे।
● "शासनश्री" साध्वीश्री कैलाशवती जी ठाणा 5 अणुव्रत भवन, जलगांव विराज रहे हैं।
● शासनश्री साध्वी श्री चांदकुमारी जी आदि ठाणा तेरापंथ भवन अमरनगर,जोधपुर में विराजित हैं।
● शासनश्री साध्वी श्री विनयश्री जी आदि ठाणा-4 मघवा स्मारक सरदारशहर में विराजित हैं।
● शासन गौरव मुनि श्री ताराचंद जी स्वामी एवं मुनि श्री सुमति कुमार जी आदि ठाणा-4 तेरापंथ भवन, सरदारशहर में विराजित हैं।
● शासन श्री साध्वी श्री साधना श्री जी ठाणा -4 ललित जी बाफना के निवास पर,महादेव कॉलोनी, जल चक्की,कांकरोली बिराज रहे है ।

दक्षिण भारत:-

● शासनश्री साध्वीश्री विद्यावती जी द्वितीय आदि ठाणा - ५ श्री प्रकाश जी आच्छा मारूती सेवा नगर से विहार करके श्री रामलालजी श्यामलाल जी राम मूर्ति नगर (शांति लेआउट टी सी पाल्या मेंन रोड) पधारेंगे ।
● मुनि श्री मुनिसुव्रत कुमार जी ठाणा - २ Prakash Technoplast India pvt Ltd. Next but one to Ashoka Laylend Factory. (Opp to M.R.F. Tyres.After Karnataka Border Arch Take Right Side Service Road.
● शासनश्री साध्वीश्री कंचनप्रभा जी ठाणा - ५ श्री मुकेश जी चन्द्रेश जी मांडोत के यहां विराज रहे है ।
● मुनि श्री रणजीत कुमार जी ठाणा - २ घेहरिलाल जी कटारिया, पांडुपुरा के निवास स्थान पर विराज रहे है ।
● साध्वीश्री लब्धिश्री जी ठाणा - ३ तेरापंथ भवन - हिरियूर विराज रहेे है ।
● साध्वीश्री मधुस्मिता जी आदि ठाणा - ७ तेरापंथ भवन - हासन से विहार कर हेम गंगोत्री यूनिवर्सिटी (हासन) पधारेंगे ।
● शासनश्री साध्वीश्री सत्यवती जी ठाणा - ४ रामायण पेट स्कूल नागपुर रोड - हैदराबाद से विहार करके विकनुर गवर्मेन्ट स्कूल, नागपुर रोड - हैदराबाद विराजेंगे ।
● मुनिश्री ज्ञानेंद्र कुमार जी ठाणा - ३ तेरापंथ भवन - तिरूपुर में विराज रहे है ।
● मुनिश्री प्रशांत कुमार जी ठाणा - २ बागरेचा गलास हाऊस कोंन्जीकोडे - केरला से विहार करके अनिल जी जैन Jaledha Nagar - Palakkad के यहां पधारेगे ।
● मुनिश्री अमृतकुमार जी ठाणा - २ हरीश जी मारलेचा पड़प्पै के निवास स्थान पर विराज रहे है ।
● साध्वीश्री सुदर्शना श्री जी ठाणा - ४ तेरापंथ भवन - सिंधनुर विराज रहे हैं ।
● साध्वी श्री प्रज्ञा श्री जी ठाणा - ४ नौरतनमल जी डागा, शिवकाशी के निवास स्थान पर विराज रहे है ।
● साध्वीश्री काव्यलता जी ठाणा - ४ मुकेश जी मांडोत, तन्डियारपेट - चेन्नई के यहां से विहार कर प्रिन्स अपार्टमेन्ट, तण्डियारपेट पधारेंगे ।

प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज

News in Hindi

*पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी अपनी धवल सेना के साथ आसनसोल नगर स्थित श्री आनंदपुर सत्संग आश्रम से लगभग 16 कि.मी का विहार कर चलबलपुल गीताजली मेरीज हॉल पधारें*
*प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Source: © Facebook

Video

Source: © Facebook

प्रभु महाश्रमण के चरणों मे मिलता शांति अपरंपार
पा प्रेरणा नशामुक्त मानव पाता सुख शांति अपार

Video

Source: © Facebook

Sources
Categories

Click on categories below to activate or deactivate navigation filter.

  • Publications
    • Jain Terapanth News [JTN]
      • Share this page on:
        Page glossary
        Some texts contain  footnotes  and  glossary  entries. To distinguish between them, the links have different colors.
        1. ABTYP
        2. Ashoka
        3. JTN
        4. Karnataka
        5. आचार्य
        6. राम
        7. श्रमण
        8. हरियाणा
        Page statistics
        This page has been viewed 513 times.
        © 1997-2025 HereNow4U, Version 4.56
        Home
        About
        Contact us
        Disclaimer
        Social Networking

        HN4U Deutsche Version
        Today's Counter: