Update
27 नवंबर 2017, सोमवार को होने वाले संभावित विहार प्रवास: संकलन: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ (ABTYP JTN)
🔺परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी अपनी धवल सेना के साथ श्री नरसिंह नारायण, उच्च विद्यालय, बाघसुमा, गोविंदपुर से विहार करके राजकीय मध्य विद्यालय, कल्याणपुर, झारखंड पधारेंगे।
उत्तर भारत:-
● शासनश्री साध्वीश्री यशोधरा जी आदि ठाणा 6, तेरापंथ भवन, फतेहाबाद से विहार करके गोकुल, फतेहाबाद रॉड,हरियाणा पधारेंगें।
● शासनश्री साध्वीश्री सुमनश्री जी ठाणा 4, रायकोट(पंजाब) में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वीश्री मानकुमारी जी ठाणा 5, तेरापंथ भवन, समाना,पंजाब में विराजमान हैं।
● शासनश्री साध्वीश्री जयप्रभा जी ठाणा 5, गांव दातेवाला,पँजाब में विराजमान हैं।
● साध्वीश्री प्रमोदश्री जी ठाणा 4 तेरापंथ भवन, लहरागागा,पंजाब में विराजमान हैं।
● साध्वीश्री जगतप्रभा जी ठाणा 3, तेरापंथ भवन, लुधियाना, (पंजाब) में विराज रहे है ।
● साध्वीश्री मंजूप्रभा जी ठाणा तेरापंथ भवन, भुना से विहार करके, एस्सार पेट्रोल पम्प, गांव जांडली, हरियाणा पधारेंगें।
● साध्वी श्री उज्ज्वलकुमारी जी आदि ठाणा 4,तेरापंथ भवन,भिक्खी, पंजाब में विराजमान हैं।
● शासन श्री साध्वी श्री सरोज कुमारी जी ठाणा 5 एवम साध्वी श्री जिनबाला जी ठाणा 4 तेरापंथ भवन सिरसा में विराज रहे है
पश्चिम भारत:-
● मुनिश्री जिनेशकुमार जी ठाणा 2 मंसा गांव से विहार कर कळबं जिल्हा उस्मानाबाद पाधरेंगे।
● "शासनश्री" साध्वीश्री कैलाशवती जी ठाणा 5 अणुव्रत भवन, जलगांव विराज रहे हैं।
● साध्वी श्री पदमावती जी आदि ठाणा दादर से विहार कर कुर्ला मुम्बई पधारेंगे।
● साध्वी श्री जी सुधाश्रीजीजी सम्यकयशा जी दादर से विहार कर बांद्रा मुम्बई पधारेंगे।
● शासन श्री मुनि श्री सुरेश कुमार जी "हरनावां " श्रमण -3 व समण सिद्धप्रज्ञ जी आमदला से विहार कर तिलोली पधारेंगे।
दक्षिण भारत:-
● शासनश्री साध्वीश्री विद्यावती जी द्वितीय आदि ठाणा - ५ इंदरचंद जी, धर्मीचंद जी धोका, होसकोटे के यहां विराज रहे है ।
● मुनि श्री मुनिसुव्रत कुमार जी ठाणा - २ तेरापंथ सभा भवन, होसुर (तमिलनाडु) विराज रहे है ।
● शासनश्री साध्वीश्री कंचनप्रभा जी ठाणा - ५ श्री मुकेश जी चन्द्रेश जी मांडोत के यहां से विहार कर प्रवीण जी दक, राजाजिनगर के यहां विराजेंगे ।
● मुनि श्री रणजीत कुमार जी ठाणा - २ वृंदावन गार्डन, के. आर. सागर से विहार कर बेलगोला पधारेंगे ।
● साध्वीश्री लब्धिश्री जी ठाणा - ३ तेरापंथ भवन - हिरियूर विराज रहेे है ।
● साध्वीश्री मधुस्मिता जी आदि ठाणा - ७ कारेकेरे कृषि कॉलेज गेस्ट हाउस से विहार कर ईऱहली गाँव (जिल्ला हासन) सरकारी स्कूल पधारेंगे ।
● शासनश्री साध्वीश्री सत्यवती जी ठाणा - ४ कमारेडी, नागपुर रोड, तेलंगाना, हैदराबाद से विहार करके कमारेडी, नागपुर रोड, हैदराबाद पधारेंगे ।
● मुनिश्री ज्ञानेंद्र कुमार जी ठाणा - ३ श्री कमलेश भादानी के निवास से विहार करके श्री अशोक घोषल के निवास अमर ज्योति गार्डन, कंगयं रोड, तिरुप्पुर पधारेंगे।
● मुनिश्री प्रशांत कुमार जी ठाणा - २ Nilgiri Residency से विहार करके Happy Bakes, Kumaramputhur, Chungam केरला पधारेगे ।
● मुनिश्री अमृतकुमार जी ठाणा - २ गुडुवान चेरी, तमिलनाडु से विहार कर सिंगपेरुमाल कोईल पधारेंगे।
● साध्वीश्री सुदर्शना श्री जी ठाणा - ४ तेरापंथ भवन - सिंधनुर विराज रहे हैं ।
● साध्वी श्री प्रज्ञा श्री जी ठाणा - ४ नौरतनमल जी डागा, शिवकाशी के निवास स्थान पर विराज रहे है ।
● साध्वीश्री काव्यलता जी ठाणा - ४ SVS जैन भवन, वाशरमेनपेट से विहार कर जैन भवन, तिरूवतियुर - तमिलनाडु विराजेंगे ।
प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज
Update
20 तीर्थंकरों की निर्वाण भूमि में तीर्थंकर के प्रतिनिधि
पूज्य प्रवर के आगामी समेत शिखर जी प्रवास पर विशिष्ठ आलेख: अवश्य पढ़ें!👇🏻
http://www.jainterapanthnews.in/2017/11/AhimsaYatrareachedZarkhand.html
20 तीर्थंकरों की निर्वाण भूमि में तीर्थंकर के प्रतिनिधि
Aacharya Mahashraman Ji in Zarkhand, आचार्य महाश्रमण जी पहुंचे समेत शिखर जी
News in Hindi
*पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी अपनी धवल सेना के साथ डान बोस्को रामकनाली विद्यालय से लगभग 12 कि.मी का विहार कर बागसुमा स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय पधारें*
*प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज*
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
"उड़ीसा की धरा में होगा गुरूवर का प्रेरक प्रवास।
कटक मर्यादा महोत्सव रचेगा एक नूतन इतिहास।"
तेरापंथ के महाकुंभ 154वें मर्यादा महोत्सव का भव्य आयोजन कटक, उड़ीशा में
दिनांक: 22, 23, 24 जनवरी 2018
प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़
Source: © Facebook
🔺आचार्य श्री महाश्रमण जी सहित धवल सेना हुई अगली मंजिल की और गतिमान
🔺आज का विहार Donbosco School रामकनाली (निरसा) झारखंड से विहार कर श्री नरसिंह नारायण, उच्च विद्यालय, बाघसुमा, गोविंदपुर पधारेंगे।
🔺पूज्यप्रवर एवं वन्दनीय साध्वी प्रमुखा श्री जी की विहार की तस्वीरें
प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़, दिनांक: 26 नवंबर 2017
Source: © Facebook
◆ नवप्रभात के प्रथम दर्शन
प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़
Source: © Facebook