Jeevan Vigyan Academy
News in Hindi:
निर्माण - एक नन्हा कदम स्वच्छता की ओर
पाॅलिथिन जीवन व भूमि को खराब करता है: मुनि किषनलाल
हांसी (हरियाणा) 1 दिसम्बर, 2017
आचार्यश्री महाश्रमणजी के आज्ञानुवर्ती प्रेक्षाप्राध्यापक ‘षासनश्री’ मुनिश्री किषनलालजी के सान्निध्य में हांसी के मानवती आर्य कन्या माध्यमिक विद्यालय में तेरापंथ महिला मण्डल द्वारा निर्माण ‘एक नन्हा कदम स्वच्छता की ओर’ आयोजित किया गया।
इस दौरान मुनिश्री ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा अपने उद्बोधन में कहा कि ज्ञान की आराधना से अज्ञान को दूर करते हैं, विद्यालय में विद्यार्थी ज्ञान अर्जन के लिए आते हैं। ज्ञान के साथ जीवन का निर्माण का ज्ञान भी आवष्यक है उसके लिए जरूरी है कि विद्यार्थी को सर्वप्रथम सीधा बैठना चाहिए, रीढ़ की हड्डी सीधी रहती है तो उससे स्मरण शक्ति का विकास होता है। दूसरी बात उन्होंने मधुर भाषी बनने की कही और साथ ही विद्यार्थी का संकल्प बल मजबूत होना चाहिए।
मुनिश्री ने विद्यार्थियों को संकल्प करवाते हुए यह भी बताया अपने घर का कचरा सड़क पर नहीं फैंकना चाहिए। बाजार से सामान पाॅलिथिन बेग में नहीं लाना चाहिए। पाॅलिथिन भूमि व जीवन दोनों को खराब करता है।
मुनि निकुंजकुमारजी ने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी सोच में परितर्वन करना चाहिए। व्यक्ति का दायित्व रहे ज्यादा से ज्यादा स्वच्छता अभियान चालू रहे। विद्यार्थी अपने विद्यालय में यह ध्यान रखें कि कहीं कोई गंदगी न फैलाएं, जहां कहीं विद्यालय में भी गंदगी, पाॅलिथिन बेग, रेपर आदि पड़ा हो तो उसे हटाने का प्रयास रहना चाहिए।
इस दौरान तेरापंथ महिला मण्डल हांसी द्वारा विद्यालय को कचरा-पात्र, झाड़ू, वाईपर आदि वितरित किये।
कार्यक्रम में तेरापंथ महिला मण्डल की अध्यक्षा सरोज जैन, श्रीमती सिद्धि जैन, विमला जैन, नीरज जैन, नीतू जैन, ममता जैन, एकता जैन, उरमिल जैन, कृष्णा जैन, सभा अध्यक्ष दर्षन कुमार जैन, अषोक जैन, धनराज जैन, सुभाष जैन, अणुव्रत समिति के अषोक जैन, रामनारायण गोयल, जगननाथ गोयल आदि गणमान्यजन विषेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रारंभ तेरापंथ महिला मण्डल के ‘‘स्वच्छ हो प्यारा हिन्दूस्तान’’ सामूहिक गीत से हुआ। विद्यालय की प्राधानाचार्य सरिता मितल ने आभार ज्ञापित किया।
- अषोक सियोल
Google Translate:
Construction - A tiny step toward cleanliness
Palithin spoils life and land: Muni Kishan Lal
Hansi (Haryana) December 1, 2017
In the presence of Munshri Kishanlalji, the intensive auditor general of 'Acharyashree Maha Swaranji' was organized on behalf of 'Teerapanth Mahila Mandal' organized by 'The Arya Kanya Secondary School of Laughter in Munshi Kishanlalji.
During this, Munishri said that while addressing the students, in their excellence, that by removing ignorance with knowledge of knowledge, students in school come to earn knowledge. Knowledge of creation of life with knowledge is also essential; it is necessary for the student to sit straight ahead, the spinal cord is straight, then the memory power develops. Secondly, he should be a soft speaker, as well as strengthen the resolve power of the student.
Munishri, while giving a resolution to the students, also told that the garbage of your house should not be blocked on the road. The goods should not be brought in polythene bag by market. Palithin spoils both land and life.
Muni Nikunjkumarji said that every person should reflect in his own thinking. More and more sanitation campaigns are ongoing. Students should keep in mind that if there is any dirt in the school where there is dirt, polythene bag, rapper etc, then there should be an effort to remove it.
During this time, Tharpanth distributed garbage collection, broom, wipers etc. to the Vidyalaya by the female congregation Hansi.
Chairperson of the Thrapanth Mahila Mandal, Chairperson Saroj Jain, Smt. Siddhi Jain, Vimala Jain, Neeraj Jain, Neetu Jain, Mamta Jain, Ekta Jain, Urmil Jain, Krishna Jain, Sabha Speaker Darshan Kumar Jain, Ashok Jain, Dhanraj Jain, Subhash Jain, Ashok Jain, Ramnarayan Goyal, Jagan Nath Goyal etc. were present on the occasion. The program was started with the song "Clean Ho Cute Hindustan" collective song of the Thrapanth Mahila Mandal. Principal of the school Sarita Mittal expressed gratitude.
- Ashok Sion