Update
📿 *नवीन चार्तुमास घोषणा*📿
------------------------------------------------
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी* ने महती कृपा कर *'उग्रविहारी', 'तपोमूर्ति' मुनि श्री कमल कुमार जी* स्वामी का विक्रम सम्वत 2075 का चातुर्मास *कांदिवली (मुम्बई)* फरमाया है ।
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी* ने महती कृपा कर *साध्वी श्री अणिमाश्री जी, साध्वी श्री मंगलप्रज्ञा जी* का विक्रम सम्वत 2075 का चातुर्मास *कालबादेवी (मुम्बई)* फरमाया है ।
🔹 *आचार्य श्री महाश्रमण जी* ने महती कृपा कर *साध्वी श्री प्रज्ञाश्री जी* ठाणा 4 का *चेन्नई* की तरफ विहार फरमाया है।
प्रस्तुति: 🌻 *संघ संवाद*🌻
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/HKVhoc7aZdS6J1WZvK3WTu
*02/02/18* दक्षिण भारत मे मुनि वृन्द, साध्वी वृन्द का सम्भावित विहार/ प्रवास
दर्शन सेवा का लाभ ले
==============================
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
=============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी* *के आज्ञानुवर्ति मुनिश्री सुव्रत कुमार जी ठाणा* 2 का प्रवास *Shree Jain Swetamber Terapanth sabha*
No 5 Thalayattam Bazzar
Near police station *Gudiyattam* Tamilnadu
☎9003789485,9150179971
9488921371
==============================
*संघ संवाद* + *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री रणजीत कुमार जी ठाणा २* का प्रवास
*भिकमचन्द जी दक के निवास स्थान पर*
नियर - KEB OFFICE
*पेरियापटना* (कर्नाटक)
मैसुर - मैगलौर रोड
☎9448385582
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य*
*मुनि श्री ज्ञानेन्द्र कुमार जी ठाणा 3* का प्रवास
*महावीर भवन*
*विलिपुरम*
☎8107033307
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य डॉ *मुनि श्री अमृत कुमार जी ठाणा २ का प्रवास*
*महावीर भवन*
*विलिपुरम*
☎9566296874
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री प्रशान्त कुमार जी ठाणा २* का प्रवास
*Jain Bhawan*
TD Road Near Convent in
*ERNAKULAM* (केरला) ☎9672039432,7907269421
92469989090
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री सुधाकर जी एवं मुनि श्री दीप कुमार जी का प्रवास*
*JAIN ARADHANA BHAWAN*
*HAVERI* (कर्नाटक)
पुना - बैगलौर हाईवे
☎7821050720,9558651374
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या 'शासन श्री' साध्वी श्री विद्यावती जी 'द्वितिय' ठाणा ५* का प्रवास
*गमनसी लालजी सेठिया के निवास स्थान से विहार कर मंगलचन्दजी संतोषकुमारजी बाठीया के निवास स्थान पर पधारेंगे*
Divya Priya
2nd cross road,
next to adarsh hospital, robertsonpet, *KGF*(कर्नाटक)
☎8890788494,9902122501
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या "शासन श्री" साध्वी श्री यशोमती जी ठाणा 4* का प्रवास
*Gokul Pandera*
विशाखापट्नम् - चेन्नैइ रोड
☎7297958479,9025434777
7044937375
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या 'शासन श्री' साध्वी श्री कंचनप्रभा जी ठाणा 6* का प्रवास
*Goutham Chand Akash Kumar Dak*
No.311, 66th Cross (Near V.I.P School) 5th Block, Rajaji Nagar, Bangalore-10. (कर्नाटक)
☎7624946879,
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री काव्यलता जी ठाणा 4* का प्रवास
North town
Chennai (तमिलनाडु)
☎9884901680,
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री प्रज्ञाश्री जी ठाणा 4* का प्रवास
*कानराज जी कोचर के निवास स्थान पर*
*माटंडम* (तमिलनाडु)
☎9629840537
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री सुदर्शना श्री जी ठाणा 4* का प्रवास
*तेरापंथ भवन*
*बल्लारी* (कर्नाटक)
☎7230910977,8830043723
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री लब्धि श्री जी ठाणा 3 का प्रवास*
*तेरापंथ सभा भवन*
*हासन*
☎9601420513,
==============================
*संध संवाद*+ *संध संवाद*
==============================
*आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री मघुस्मिता जी ठाणा 6* का प्रवास
*तेरापंथ सभा भवन गॉधीनगर बैगलौर* (कर्नाटक)
☎7798028703
==============================
*संघ संवाद*+ *संघ संवाद*
==============================
*संघ संवाद What's app ग्रुप से जुडने के लिए दिए link पर click करे*
प्रस्तुति:- 🌻 *संघ संवाद* 🌻
WhatsApp Group Invite
Follow this link to join
👉 सोलापुर - निर्माण एक नन्हा सा कदम स्वच्छता की ओर कार्यक्रम
👉 सेलम: "निर्माण - एक नन्हा कदम स्वच्छता की ओर” के अंतर्गत पांचवें एवं छट्ठे चरण का कार्यक्रम
👉 तिरुकलिकुण्ड्रम - निर्माण -एक नन्हा कदम स्वच्छता की ओर
👉 बीकानेर - अणुव्रत समिति द्वारा "अणुव्रत नैतिक प्रतियोगिता" का आयोजन
👉 उधना, सूरत - पर्सनलिटी डेवलपमेंट, हैप्पी माइंड हैल्दी बॉडी" विषयक कार्यशाला
👉 राजमेंहन्द्रेवरम - अभातेममं महामंत्री द्वारा संगठन यात्रा
👉 हिसार - साध्वी श्री कमल रेखा जी की स्मृति सभा आयोजित
👉 विजयवाड़ा - अ.भा.ते.म.म. महामंत्री नीलम सेठिया संगठन यात्रा पर
👉 उत्तर हावड़ा - प्लास्टिक में खाना बन रहा है जहर हर ओर फैल रहा है कैंसर का कहर" पोस्टर का राज्यपाल श्री कैसरीनाथ जी त्रिपाठी द्वारा "विमोचन
👉 वणी (महा) - अभातेमम अध्यक्ष श्रीमती कच्छारा की विदर्भ संगठन यात्रा
प्रस्तुति: *🌻संघ संवाद🌻*
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
*पुज्यवर का प्रेरणा पाथेय*
👉 *जनता कालेज से जननायक ने जनता को प्रदान किए पावन संबोध*
👉 *गंडानाली से लगभग तेरह किलोमीटर का विहार कर आचार्यश्री महाश्रमणजी पहुंचे सातमाइल*
दिनांक - 01-02-2018
प्रस्तुति - *संघ संवाद*
Source: © Facebook
Update
🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆
जैनधर्म की श्वेतांबर और दिगंबर परंपरा के आचार्यों का जीवन वृत्त शासन श्री साध्वी श्री संघमित्रा जी की कृति।
📙 *जैन धर्म के प्रभावक आचार्य'* 📙
📝 *श्रंखला -- 248* 📝
*दिव्य विभूति आचार्य देवनन्दी (पूज्यपाद)*
*समय-संकेत*
आचार्य देवनन्दी (पूज्यपाद) का समय आचार्य सिद्धसेन, आचार्य समन्तभद्र की अपेक्षा अधिक स्पष्ट है। उन्होंने अपने जैनेन्द्र व्याकरण में भूतबलि, श्रीदत्त, यशोभद्र, प्रभाचन्द्र, सिद्धसेन, समन्तभद्र इन छह आचार्यों का उल्लेख किया है। उल्लेख करने वाले ये सूत्र हैं—
*1.* राद् भूतबलेः। (3-4-83)
*2.* गुणे श्रीदत्तस्य स्त्रियाम्। (3-1-98)
*3.* कृवृषि भृजां यशोभद्रस्य। (3-1-99)
*4.* रात्रैः कृति प्रभाचन्द्रस्य। (4-3-180)
*5.* वेत्तेः सिद्धसेनस्य। (5-1-7)
*6.* चतुष्टयं समन्तभद्रस्य। (5-4-140)
इन आचार्यों में भूतबलि षट्खण्डागम के रचनाकार संभव हैं। आचार्य श्रीदत्त जल्प निर्णय ग्रंथ के रचनाकार एवं त्रीषष्टिवादी विजेता विद्वान् हुए हैं। आचार्य विद्यानंद के तत्त्वार्थ श्लोकवार्तिक ग्रंथ में इनका उल्लेख है। दिगंबर परंपरा के चार आरातीय मुनियों में एक श्रीदत्त नाम भी है, पर विद्वानों ने प्रस्तुत श्रीदत्त को उनसे भिन्न माना है। आचार्य सिद्धसेन और समन्तभद्र जैन दर्शन के प्राण-प्रतिष्ठापक आचार्य माने गए हैं।यशोभद्र और प्रभाचन्द्र कौन थे इस संबंध में तथ्य अभी तक स्पष्ट नहीं है।
जैनेंद्र व्याकरण में भूतबलि, सिद्धसेन आदि आचार्यों का उल्लेख होने के कारण व्याकरण ग्रंथ के रचनाकार आचार्य देवनन्दी (पूज्यपाद) इनसे उत्तरवर्ती हैं।
आचार्य अकलङ्कदेव ने तत्त्वार्थ वार्तिक में सर्वार्थ सिद्धि के वाक्य प्रयोगों को वार्तिका के रूप में स्थान दिया है। इससे स्पष्ट है आचार्य देवनन्दी भट्ट अकलङ्क से पूर्ववर्ती हैं।
आचार्य पूज्यपाद के शिष्य प्राभृतवेत्ता, महासत्त्वशाली वज्रनन्दी ने वीर निर्वाण 996 (विक्रम संवत् 526) में दक्षिण मथुरा में द्रविड़ संघ की स्थापना की थी।
गंग नरेशों में जैनाचार्य देवनन्दी पूज्यपाद का विशेष संबंध माधव तृतीय के पुत्र एवं उत्तराधिकारी अविनीत कोंगुणी एवं उनके उत्तराधिकारी दुर्विनीत कोंगुणी से था। दुर्विनीत कोंगुणी ने पूज्यपाद देवनन्दी के चरणों में बैठकर विविध प्रकार की शिक्षाएं प्राप्त की थीं।
नरेश दुर्विनीत कोंगुणी का राज्यकाल ईस्वी सन् 481 से 522 के लगभग बताया जाता है। इस प्रमाण के आधार पर देवनन्दी (पूज्यपाद) वीर निर्वाण 1008 से 1049 (विक्रम संवत् 538 से 579) के मध्यकाल में विद्यमान थे एवं दुर्विनीत कोंगुणी के शिक्षक थे। अतः उनका कालमान वीर निर्वाण 11वीं सदी (विक्रम की छठी शताब्दी) का अनुमानित होता है।
पाण्डव पुराण के रचनाकार ने आचार्य पूज्यपाद को व्याकरण सागर का पारगामी विद्वान् माना है।
*भवार्णव पारगामी विद्वान् भद्रबाहु-द्वितीय (निर्युक्तिकार) के प्रभावक चरित्र* के बारे में जानेंगे... हमारी अगली पोस्ट में... क्रमशः...
प्रस्तुति --🌻 *संघ संवाद* 🌻
🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆⚜🔆
🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺
त्याग, बलिदान, सेवा और समर्पण भाव के उत्तम उदाहरण तेरापंथ धर्मसंघ के श्रावकों का जीवनवृत्त शासन गौरव मुनि श्री बुद्धमलजी की कृति।
📙 *'नींव के पत्थर'* 📙
📝 *श्रंखला -- 72* 📝
*जोधोजी सिसोदिया*
एक दिन वह भाई कार्यवश ग्रामांतर जा रहा था। तो रास्ते में उसे मुनि हेमराजजी के दर्शन हुए। वे रायपुर आ रहे थे। उसने सोचा कि गांव में संतों के आगमन का किसी को पता नहीं है। अतः मेरा कर्तव्य हो जाता है कि आगे पहुंच कर सबको सूचित करूं। उसने अपना आगे जाने का कार्य छोड़ा और दौड़कर वापस गांव में आया। वह जानता था कि जोधोजी यहां के प्रमुख श्रावक हैं। उन्हें कह देने के पश्चात् सारी व्यवस्था वे स्वयं कर लेंगे। परंतु मन की आंतरिक तहों में छिपे किसी आग्रह ने कहा– वे तो तुम्हारे से सीधे मुंह बात भी नहीं करते, फिर तुझे ही कौन सी गरज है कि उन्हें जा कर सूचना दे। उसने वहां जाने का निश्चय टालना चाहा। परंतु उसी समय कर्तव्य ने जोर मारा कि तुम्हारा झगड़ा तो सांसारिक स्तर का है। यह तो धार्मिक क्षेत्र की बात है। इस स्तर पर तो हम दोनों एक ही हैं। आग्रह पर कर्तव्य ने विजय पा ली और उसने तत्काल जोधोजी के पास पहुंचकर मुनि हेमराजजी के शीघ्र ही पहुंच जाने की सूचना दी और सामने जाकर स्वागत करने की प्रेरणा दी।
जोधोजी ने तत्काल भाई-बहनों को सूचित किया और सामने गए। मुनिश्री पधारे और व्याख्यान के द्वारा सबको धार्मिक प्रेरणा दी। व्याख्यान की समाप्ति के अवसर पर जोधोजी खड़े हुए और कहने लगे— 'मुनिश्री आपके पदार्पण का हमारे पास कोई समाचार नहीं था। आप अकस्मात् ही पधारे हैं।' उस भाई की ओर संकेत करते हुए उन्होंने कहा— 'आज यदि यह भाई हमें सूचना नहीं देता तो हम सब सामने जाकर आपका स्वागत करने से वंचित ही रहते। मेरे साथ लंबे समय से इसका मनोमालिन्य है, फिर भी इसने उदार बनकर मुझे सूचना दी। यह इसका बड़प्पन है। बाहरी व्यवहार में यह चमार है और मैं महाजन। परंतु आंतरिक पवित्रता के हिसाब से यह महाजन है और मैं चमार हूं। मुझे आपके आगमन का यदि पहले पता हो जाता तो मैं इसे हरगिज नहीं बतलाता। आज मैं सरल मन से पिछले सारे दोषों के लिए इससे क्षमा याचना करता हूं। आज से यह मेरे लिए पहले से कहीं अधिक निकट हो गया है।' उस व्यक्ति ने भी तब खड़े होकर खमत खामणा किया। लंबे समय से चला आ रहा दोनों का मनमुटाव उसी क्षण समाप्त हो गया। उक्त घटना के पश्चात जोधोजी उस भाई को बहूमान देने लगे। आर्थिक संबंधों से भी साधार्मिकता के संबंध का महत्त्व अधिक होता है– यह उन्होंने उस घटना से अनुभव किया।
*महान शय्यातर श्रावक फोजमलजी तलेसरा के प्रेरणादायी जीवन-वृत्त* के बारे में जानेंगे और प्रेरणा पाएंगे... हमारी अगली पोस्ट में... क्रमशः...
प्रस्तुति --🌻 *संघ संवाद* 🌻
🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺
News in Hindi
👉 प्रेक्षा ध्यान के रहस्य - आचार्य महाप्रज्ञ
प्रकाशक - प्रेक्षा फाउंडेसन
📝 धर्म संघ की तटस्थ एवं सटीक जानकारी आप तक पहुंचाए
🌻 *संघ संवाद* 🌻
Source: © Facebook
https://goo.gl/maps/vw8QtzpEUcs
👉 *"अहिंसा यात्रा"* के बढ़ते कदम
👉 पूज्यप्रवर अपनी धवल सेना के साथ विहार करके "सातमाईल" पधारेंगे
👉 आज का प्रवास - जनता कालेज, सातमाईल, जिला - ढेकानल (ओड़िशा)
प्रस्तुति - *संघ संवाद*
Source: © Facebook
Source: © Facebook