Update
Today we held a silent protest, ie no marching or loud chanting, in front of McDonald's in downtown Chicago. These 2 young primary school girls stood in the freezing cold, holding up signs and handing out leaflets. If you need a bit of an uplift today, maybe knowing that these 2 are brave, strong and committed to living truly compassionate lives will brighten your day. I just love them.
-Sangra Magrita
Source: © Facebook
स्वयं से लड़ो, बाहरी दुश्मनों से क्या लड़ना?
जो स्वयं पर विजय प्राप्त कर लेंगे उन्हें आनंद की प्राप्ति होगी!
Padamprabh Bhagwan @ Padampura, Rajasthan.
Source: © Facebook
News in Hindi
आज भगवान मुनिसुव्रत नाथ के जन्म तप कल्याणक के अवसर पर मांगीतुंगी सिद्ध क्षेत्र पर अभिषेक करते हुए.. #mangitungi
Source: © Facebook
यूपी के इस प्राचीन मंदिर में तेज गर्जना के साथ हुआ कुछ ऐसा, देखने वालों ने कहा- ये है भगवान का असली चमत्कार
सहारनपुर. सोमवार सुबह पुराने शहर में तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली कड़की तो हर कोई सन्न रह गया। तेज रोशनी के साथ यह धमाका इतना भयंकर था कि लोगों के घर तक हिल गए। इससे पहले लोग कुछ समझ पाते पत्थरों के टुकड़े लोगों के घरों पर आकर गिरने लगे और एक पल के लिए मानों ऐसा लग जैसे कोई बड़ी प्राकृतिक आपदा आ गई हो। घबराकर लोग अपने घरों से बाहर निकले तो देखा की यह भूकंप नहीं था, बल्कि आकाश से बिजली गिरी थी। इस बिजली को बड़तला स्थित प्रचीन जैन मंदिर ने अपने शीर्ष पर ले लिया था और मन्दिर को भारी नुकसान हुआ। मंदिर के शीर्ष का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है और लोगों के घरों पर गिरे पत्थरों के टुकड़े इसी मंदिर के शीर्ष के टूटे हुए हिस्से थे। यह देखकर लोगों ने प्रभु का ध्यान किया और कहा कि यह चमत्कार ही है। आज जितनी अधिक सामर्थ्य से बिजली गिरी थी, अगर मंदिर इस बिजली को अपने ऊपर नहीं लेता तो कई लोगों की जान खतरे में पड़ सकती थी। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन समेत महामंत्री संजीव जैन ने इस घटना को सहारनपुर पर किसी बड़ी अनहोनी की आशंका बताते हुए मंदिर के शीर्ष पर बिजली गिरने को चमत्कार बताया और कहा कि यह भगवान पार्श्वनाथ का चमत्कार है और उन्होंने सारी आपदा को अपने मंदिर के शीर्ष पर लेकर सभी की जान बचा ली है।
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook