Update
#World_Record आज महाअतिशयकारी श्री ज्ञानोदय तीर्थ नारेली जी में #मेटल से बनी हुई विश्व की सबसे बड़ी #पिच्छि का अनावरण हुआ, जिसे 10 कंपनीयो #world_record घोषित किया है ।
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Update
सिद्धा दीदी.. सिद्ध बनने के लिए बनी आर्यिका माता.. ली आज श्रवणबेलगोला में आचार्य वर्धमानसागर जी द्वारा दीक्षा... जय हो महायशमती माता जी!! आप सदा जीवन में सम्यक् चारित्र पर बढ़ती जाए.. ओर नाम के अनुरूप.. चारित्र में महायश प्राप्त कर सिद्ध हो जाए 🙃🙃
Source: © Facebook
#सतना_पंचकल्याणक --परम पूज्य ज्येष्ठ श्रेष्ठ चर्या शिरोमणि मुनि समयसागर जी संघ के सान्निध्य में सतना नगर में श्री वासुपूज्य जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव चल रहा है उसकी कुछ झलकियाँ #MuniSamaysagar
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
अपने आप को शून्य मत करें, संयम से काम लें --आचार्य श्री
पपौराजी मंदिर पर चल रहे आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज के प्रवचन में सोमवार काे उन्होंने मनुष्य के शरीर के बारे में बताया। आचार्यश्री ने कहा कि जेक ऐसी मशीन है जो स्क्रू के सहारे एक गति से वजन को ऊपर ले जाती है, उसी अनुपात से वजन को नीचे लाती है यह उस स्क्रू अभियुक्ति है। इसी तरह जीवन उम्र के उतरते नीचे भावों में भी संयम की आवश्यकता होती है। जो मावन में को एक सही रास्ता दिखाती है। यदि आप आत्मा की वाचना करना चाहते है आप आत्मा की बातचीत न करे, आप आत्मा से बात करे। इस तरह जो मन है जो मन की बात करता है। उस पर कंट्रोल नहीं करता तो मन भी आप पर हाबी हो जाता है। जीवन में संयम जब शुरू होता है वह अंतकाल तक चलता है जो व्यक्ति स्वाध्याय करते है। वे गुण स्थान से नीचे नहीं आते। सामयिक के दौरान शरीर शून्य हो जाए। पर आप अपने को शून्य मत करें। पुष्पेंद्र जैन केशवगढ़ ने बताया कि प्रवचन के बाद श्रद्धालुओं ने महाराजश्री की आरती उतारी। जिसके बाद आहार चर्या हुयी । अनुज जैन बम्हौरी ने बताया कि सोमवार से प्रतिभा स्थली पर 40 बच्चियां के रजिस्ट्रेशन किए गए। जहां 3 से 6वीं की कक्षाएं प्रारंभ कर दी गई। अब बच्चियां यहीं रहकर पढ़ाई करेगी। ब्रह्मचारी बहनें टीचर के रूप शिक्षा देगी।
Source: © Facebook
#जय_जिनेन्द्र काँचीपुरम् के वीतराग तीर्थंकर स्वामी
यह प्रतिमा चूने से निर्मित है जो तमिलनाडु के कांचीपुरम् शहर के निकट है
Source: © Facebook
News in Hindi
#विद्यावाणी जैनवाद नही जीववाद की बात करे-आचार्य श्री
आचार्य श्री 108 विद्यासागरजी महामुनिराज ने कहा कि-जैन शास्त्रों में परस्परोंग्रहों जीवानाम की बात आई है, कही पर भी जैनानाम की बात नही आई है। *जैन समाज को जैनवाद छोड़कर जीववाद को अपनाना होगा।* जातीयो के बंधन से ऊपर उठकर सभी जीवों के हित में काम करना होगा। सभी के परोपकार और कल्याण की योजनाओं में भागीदारी करनी होगी।
आज 25/04/2018 को ज्ञानोदय तीर्थ नारेली जी में मेटल से बनी हुई विश्व की सबसे बड़ी पिच्छि का अनावरण हुआ जिसे 10 company ne world record घोषित किया है
Source: © Facebook
#श्रवणबेलगोळा_दीक्षा_लाइव -केश्लोंच करती ब्र. सिद्धा दीदी, आज मध्यान्ह में आचार्यश्री वर्द्धमानसागर जी महाराज के कर कमलो से दीक्षा सम्पन्न होगी... #RKMarbel #SushilaPatni
Source: © Facebook
Source: © Facebook