Update
18 मई 2018, शुक्रवार को होने वाले संभावित विहार प्रवास: संकलन: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़ (ABTYP JTN)
❇ परम पुज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी अपनी धवल सेना के साथ आंध्रप्रदेश राज्य के ईस्ट गोदावरी जिले के कोव्वुर में स्थित रंगाराव कॉलेज से लगभग 12 किलोमीटर विहार कर श्री वेंकटेश्वरा गुरुकुल विद्यालय, गौरीपट्टनम, वेस्ट गोदावरी डिस्टिक पधारेंगे ।
✳ शासन स्तम्भ मंत्री मुनि प्रवर श्री सुमेरमल जी स्वामी आदि ठाणा 7 भिक्षुसाधना केंद्र, श्याम नगर जयपुर विराज रहे है।
पूर्व भारत:-
● डॉ.साध्वीश्री पीयूषप्रभाजी आदि ठाणा 4 श्री जितेन्द्र राजेंद्र सेठिया, १०८जी, न्यू अलीपुर, ब्लॉक - एफ, के निवास स्थान कोलकाता-५३ विराज रहे है।
उत्तर भारत:-
● "शासनश्री" साध्वीश्री सुमनश्री जी ठाणा 5, जैतो विराज रहे है।
● "शासन श्री" साध्वी श्री विद्यावती जी ठाणा 4, लोंगोवाल विराज रहे है ।
● "शासन श्री" साध्वी श्री उज्जवल कुमारी जी ठाणा 6, बरेटा विराज रहे है ।
● शासन श्री मुनि श्री सुमेरमल जी "सुदर्शन" आदि ठाणा 6 गोयल श्रद्धा निवास सी - 14 ग्रीन पार्क मेन नई दिल्ली - 16 विराज रहे है।
● शासन श्री साध्वी संघमित्रा जी आदि ठाणा 4 गोयल आस्था भवन ए. जी. 21 शालीमार बाग दिल्ली 88 विराज रहे है।
● बहुश्रूत साध्वी श्री कनकश्री जी "लाडनूं" ओसवाल भवन बी 69 विवेक विहार फेज - 2 दिल्ली 95 विराज रहे है।
● शासन श्री साध्वी श्री अशोक श्री जी आदि ठाणा 5 श्री चम्पालाल जी चोरडिया आर - 738, न्यू राजेंद्र नगर नई दिल्ली 60 विराज रहे है।
● शासन श्री साध्वी श्री जयप्रभा जी आदि ठाणा 5 तेरापंथ भवन अफ. बी. 129 ए मानसरोवर गार्डन दिल्ली 15 विराज रहे है।
● शासन श्री साध्वी श्री रविप्रभा जी आदि ठाणा 4 अध्यात्म साधना केंद्र छतरपुर मंदिर रोड महरौली दिल्ली 74 विराज रहे है।
● शासन श्री साध्वी श्री कुंथु श्री जी आदि ठाणा 4 हनुमान मल सुराणा फ्लैट न. 141 पॉकेट:-2 सेक्टर:-12, द्वारकाधीश अपार्टमेंट, द्वारका नई दिल्ली विराज रहे है।
पश्चिम भारत:-
● साध्वी सोमलता जी कांदिवली विराज रहे है।
● शासन श्री साध्वी शिवमालाजी ठाणा 4 सिटीलाइट तेरापंथ भवन में विराज रहे है।
● शासनश्री साध्वी ललितप्रभाजी ठाणा 4 तेरापंथ भवन सिटी लाइट में विराज रहे है।
● "शासनश्री' साध्वी श्री सरस्वतीजी आदि ठाणा -4 श्री भारत भूषणजी जैन 23, वसुंधरा सोसाइटी, बिग बाजार की गली, पिपलोद बिराजेंगे।
● शासन श्री साध्वी श्री कमल प्रभा जी (बोरज) आदि ठाणा 5 अणुविभा केंद्र, मालवीय नगर, जयपुर विराज रहे है।
● शासन श्री साध्वी श्री धनश्री जी आदि ठाणा 4 A 27 शान्ति पथ तिलक नगर, जयपुर विराज रहे है।
● साध्वी श्री मंगलप्रभा जी आदि ठाणा 4 A 71 टैगोर नगर, जयपुर विराज रहे है।
● आगम मनीषी प्रो.मुनि श्री महेन्द्र कुमारजी ठाणा-5 माजीवाड़ा भवन ठाणे बिराज रहे है।
● शासन श्री मुनि श्री हर्षलाल जी आदि ठाणा 2 तिलोली विराज रहे है।
● शासन श्री मुनि श्री रविंद्रकुमार जी, तपोमूर्ति मुनि श्री पृथ्वीराज जी आदि ठाणा 2 तेरापंथ भवन चिताम्बा विराज रहे है।
● शासन श्री मुनि श्री सुखलाल जी शासनश्री मुनि सुरेश कुमार जी (हारनावां) व मुनि श्री मोहजीत कुमार जी आदि ठाणा 7 महाप्रज्ञ भवन, आजाद नगर, भीलवाड़ा विराज रहे है।
● मुनि श्री भूपेंद्र कुमार जी आदि ठाणा 2 पडासली विराज रहे है।
● साध्वी श्री पावन प्रभाजी ठाणा 3 ईडवा में विराज रहें हैं।
● साध्वी श्री जिनबाला जी आदि ठाणा 4 तेरापंथ भवन, किशनगढ़ में विराज रहे है।
● मुनि श्री धर्मेश कुमार जी आदि ठाणा 3 पदराडा (जीला-उदयपुर) से विहार कर सेमड पधारेंगे।
● साध्वी श्री शांताकुमारी जी आदि ठाणा 4 पहुँना विराज रहे है।
● साध्वी श्री गुणमाला जी आदि ठाणा 4 - 60 डी, पंचवटी लक्ष्मण सिंहजी कर्नावट के निवास स्थान से विहार कर 3, एस रोड़, भूपालपुरा डा अर्जुनजी बाबेल के निवास स्थान, उदयपुर पधारेंगे।
● साध्वी श्री जसवती जी व साध्वी श्री साधना श्री जी आदि ठाणा आमेट विराज रहे है।
● शासन श्री साध्वी श्री अमित प्रभा जी आदि ठाणा 5 ओसवाल भवन, जोबनेर, जयपुर राजस्थान विराज रहे है।
● शासन श्री मुनि श्री धर्मचंद जी "पीयूष" आदि ठाणा 3 श्री अनिल जैन तुलसी कुटीर स्टेशन, कोटा विराज रहे है।
● शासन श्री साध्वी सत्यप्रभा जी ठाणा 3 भूणास से विहार कर गंगापुर पधारेंगे।
● साध्वी श्री कुन्दन प्रभा जी आदि ठाणा 5 रैलमगरा विराज रहे है।
● शासन श्री साध्वी श्री कनक श्री जी (राजगढ) आदि ठाणा शिशोदा विराज रहै है ।
दक्षिण भारत:-
● शासन श्री साध्वी श्री कंचनप्रभा जी ठाणा - ५ अर्हम भवन विजयनगर - बेंगलुरु विराज रहे है ।
● साध्वीश्री मधुस्मिता जी आदि ठाणा - ६ सुपारसमल जी खटेड के निवास स्थान से विहार कर बन्नरगट्टा रोड, मीनाक्षी टेंपल के पीछे कन्हैया लाल जी खटेड् के निवास स्थान पर पधारेंगे ।
● मुनि श्री रणजीत कुमार जी ठाणा - २ तेरापंथ सभा भवन, राजाजीनगर - बैंगलोर विराज रहे हैं ।
● साध्वीश्री लब्धिश्री जी ठाणा - ३ तेरापंथ भवन - मण्डिया विराज रहे हैं ।
● साध्वीश्री सुदर्शना श्री जी ठाणा - ४ तेरापंथ भवन - सिंधनूर विराज रहे हैं ।
● मुनिश्री प्रशांत कुमार जी ठाणा - २ जैन स्थानक, पनीरसेल्वम, हॉस्पिटल के पास, मेट्टूपालयम विराज रहे हैं ।
● मुनि श्री मुनिसुव्रत कुमार जी ठाणा - २ अबिरामी कॉलेज, KV KUPPAM GUDIYATAM ROAD से विहार कर तेरापंथ भवन, गुड़ियातम पधारेंगे ।
● मुनिश्री शासन श्री धर्मरूची जी ठाणा - ४ श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा भवन, साहूकारपेट - चेन्नई विराज रहे हैं ।
● शासनश्री साध्वीश्री विद्यावती जी द्वितीय आदि ठाणा - ५ अशोक जी मुथा, जयराम स्ट्रीट, सैदापेट के निवास स्थान पर विराज रहे है ।
● साध्वीश्री काव्यलता जी ठाणा - ४ अभिषेक जी सुराणा, चेन्नई के निवास स्थान पर विराज रहे हैं ।
● शासन श्री साध्वी श्री यशोमति जी ठाणा - ४ तेरापंथ भवन, तंडियारपेठ विराज रहे हैं ।
● मुनिश्री ज्ञानेंद्र कुमार जी ठाणा - ५ श्रेयांस विनय कुमार सेठिया, तिरूवन्नामलाई के निवास स्थान पर विराज रहे है ।
● मुनिश्री अमृतकुमार जी ठाणा - २ गेलेड़ा फार्म हाउस, Takkolam रोड, Koot रोड, Takkolam रेलवे स्टेशन के पास, Arkkonam - कांचीपुरम रोड से विहार कर तेरापंथ भवन आरकोणम पधारेंगे ।
● साध्वी श्री प्रज्ञा श्री जी ठाणा - ४ शांतिलाल जी दुग्गड़, सोलैंगर के निवास स्थान पर विराज रहे हैं ।
● मुनिश्री सुधाकर कुमार जी ठाणा - २ जैन स्थानक, आरकोणम में विराज रहे हैं ।
● साध्वी श्री विमल प्रज्ञा जी ठाणा - ६ तेरापंथ भवन, ट्रिप्लिकेन विराज रहे हैं ।
● मुनिश्री अर्हत कुमार जी ठाणा - ३ आर के जैन श्रवण ईंडस्ट्रिज गोटलम से 12 किलोमीटर विहार करके मोर दाम लॉरेंस स्कूल पधारेगे ।
प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज
पर्यावरण की रक्षा
मानो स्वयं की सुरक्षा
आने वाले कल की सुरक्षा
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद
लाया है
🌱पर्यावरण सप्ताह
3-10जून, 2018
1. Garden, Rotary एवम Divider को maintain करना।
2.घर एवं बाहर पानी बचाने के संदेश stickers लगाना।💧
3.🌱 sapling distribution
4. eco friendly carry bags🛍 वितरण
5. घर, ऑफिस, तेरापंथ सभा भवन में Solar Panel, Rain water harvesting एवं LED Lights लगाने की प्रेरणा देना।
6. वृक्षारोपण🌳
आओ पहल करें, एक बेहतर कल के लिए।
🌳ABTYP Team environment
Source: © Facebook
● आचार्य भिक्षु समाधि स्थल संस्थान, सिरियारी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष के रूप में श्री ख्यालीलाल तातेड़ ने किया दायित्व ग्रहण
प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज
Source: © Facebook
News in Hindi
● राजमुंदरी से करीब 9.2 किमी का विहार कर कोवूर पधारे अहिंसा यात्रा के प्रणेता आचार्य श्री महाश्रमण जी
● आज के मुख्य प्रवचन सहित विहार की तस्वीरें
प्रस्तुति: अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook