News in Hindi
#बहुत_ही_दुखद #शिवसेना की निंदनीय हरकत
अकलूज, महाराष्ट्र में शिवसेना के नेताओ ने जैन मुनियो के विहार पर पाबंदी लगाने की सिरफिरी माँग प्रशासन से की इनका कहना था कि जैन मुनियो ने नागपुर एयरपोर्ट से विदेश कटने के लिए जा रहे मूक जानवरो की खेप को रोका और इससे किसानो का बुरा हुआ!! वोटों की ख़ातिर नेताओ को कुछ नहीं दिखता.. हिंसा अहिंसा से किसी नेता ओर किसी पार्टी को कोई मतलब नहीं सब अपनी रोटी सेकने में लगे हैं!! इनके लिए सब वोट बैंक हैं.. जो वोट बैंक होते हैं उसी के हो जाते हैं ये नेता लोग..
Source: © Facebook
#मंगल_विहार
#जगतपूज्य_मुनिपुंगव_श्री_सुधासागर_जी_ऋषिराज
दिनांक: 8 जुलाई 2018 सांय 4:45
जगत पूज्य मुनि पुंगव श्री सुधासागर जी महाराज ससंघ का मंगल विहार दादा गुरु श्री ज्ञानसागर जी महामुनि राज की समाधी स्थली नसीराबाद से विजयनगर की तरफ हुआ ।
रात्रि विश्राम:~ भोझा 8 km
विहार दिशा:👉 विजयनगर सम्भावित
Source: © Facebook
Video
Source: © Facebook
धरणेन्द्र देव का वाहन कछुआ आया आचार्य श्री की परिक्रमा करने.. #AcharyaSunilsagar
आचार्य श्री सुनिलसागर जी गुरुराज कल पावन सिद्धक्षेत्र श्री तारंगा जी के चट्टानी गुफा जिनालय में जाप साधना कर रहे थे तभी एक पुण्यशाली भव्य कछुआ आचार्य श्री के पास पहुँच कर अपनी मन्द गति से परिक्रमा करने लगा।आचार्य श्री अपने जाप में लीन रहे व कछुआ परिक्रमा में लीन किन्तु तभी वहां जब लोगो को मालूम पड़ा तो वे वहाँ पहुँच कर आश्चर्यचकीत हो वीडियो रिकॉर्ड करने लगे जिस पर आचार्य श्री ने तुरन्त लोगो को रोकते हुए उस जीव को भय मुक्त करने व अपनी शांति पूर्वक सामयिक जाप हेतु लोगो को वहाँ से चले जाने, भीड़ नही करने व उस जीव को समीपस्थ ही योग्य स्थान पर ले जाकर छोड़ने को कहा।
Acharya shri today pic.. 🙂🙏
Source: © Facebook
आचार्य भगवन के बढे कदम छतरपुर की ओर.....
संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर विद्यासागर मुनि महाराज ससंघ का मंगल गमन जतारा से हुआ आचार्य गुरुदेव के छतरपुर,म.प्र.जाने की पूर्ण संभावना है,लम्बे समय बाद संघ छतरपुर क्षेत्र में जा रहा है, प्रकृति भी खुशनुमा है जैसे तीर्थंकर महाप्रभु के आगमन के समय योजनोपर्यंत चारो ओर सुकाल हो जाता है वैसे ही गुरुवर के आगमन से जन-जन उत्साहित हैं...
आज का रात्रि विश्राम-- सेमरा खुर्द या बराना
कल की आहारचर्या-- पलेरा
पलेरा से छतरपुर की दूरी नौंगाव होकर- 50 किमी संभावित....
अंकित जैन, हैदराबाद
Source: © Facebook
जहाँ नेमी के चरण पड़े वो गुजरात की धरती है।
उस पुण्य धरा पर अब गुरु सुनील विराजे है।।
पावन सिद्धक्षेत्र श्री तारंगा की धरा पर आत्मिक संयम साधना के साथ विद्यमान चतुर्थ पट्टचार्य श्री सुनिलसागर जी गुरुरा निस्पृहि, निराडम्बर, अनुशासित, उत्तम चर्याशील व सादगी से परिपूर्ण ऐसा श्रेष्ठ महान आचार्य संघ जिनके दर्शन से लाखों उपवास व 108 शाश्वत तीर्थ क्षेत्र की वंदना के बराबर महापुण्य प्राप्त होता है
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
"तिथ्यरा में पसीयन्तु" - मैं तीर्थंकर की शरण में हूँ और प्रसन्न हूँ - मुनि श्री प्रणम्य सागर महाराज
मुनि श्री के तत्वावधान में जैन बालाश्रम में आयोजित अर्हं योग एवं ध्यान शिविर की झलकियों ।
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
Source: © Facebook
ये पार्श्वनाथ जिनराज का स्वर्णभद्र है, जिस पर भगवान पार्श्वनाथ मोक्ष को प्राप्त हुए थे । ये सम्मेद शिखर जी मे आज के दर्शन है
Source: © Facebook