Video
![]() |
नागपुर से जीवित पशु निर्यात न होने पर नेता जी को परेशानी क्यों?...संजय जैन मो.: 9312278313
नेता जी का बयान व मोदी जी का देश के घटते पशु धन पर विभिन्न रैलियों में चिंतन हेतु विशेष रिपोर्ट पर वीडियो क्लिप देखे
https://youtu.be/Bnx3J8dtOv0
नागपुर एअरपोर्ट से शारजाह जाने वाले जीवित बकरों की खेप को अहिंसा प्रेमीयों के विरोध के चलते निरस्त किये जाने पर *मराठी चैनल ऐबीपी माझी* द्वारा प्रायोजित बहस में नागपुर के विधायक श्री गिरीश व्यास द्वारा विदर्भ के किसानो की सहायता के नाम पर राजस्थान के बकरों को मांस निर्यातक की जेब भरने हेतु निर्यात को उचित ठहराये जाना प्रधानमंत्री *श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वर्ष 2014 के चुनाव से पूर्व कई रेलियों में मांस मटन के बढ़ते निर्यात के कारण देश में घटते पशुधन पर चिंतित होने के विरुद्ध जाता है!*
क्या विधायक जी ने प्रधानमंत्री जी द्वारा पशुधन हेतु चिन्तन नहीं सुना? नही सुना तो सुने और आगे सोच समझकर बोले व मांस व्यापारियों की कमाई की अपेक्षा किसानों की खेती में सहायता कर निर्दोष मूक पशुओं के विषय में चिन्तन करें।
#BanLiveExport
#BanLiveExportFromIndia